बिहार : अपराधियों के पास से पिस्टल,जिंदा कारतूस और 30 लाख नकदी बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

बिहार : अपराधियों के पास से पिस्टल,जिंदा कारतूस और 30 लाख नकदी बरामद

criminal-arrest-with-pistol-30-lacs-cash
राजधानी पटना से खबर मिली है कि बेलगाम हो रहे अपराधी के खिलाफ राजधानी पुलिस काफी सक्रियता के साथ एक्शन मोड में आ गयी है। ताजा मामला पटना के कोतवाली थाना का है,जहाँ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना पहले ही प्राप्त हो चुकी थी।मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी. जिसके बाद पटना के अगमकुआँ से संतोष कुमार नमक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस को अपराधी के पास से एक पिस्टल,चार गोली समेत 30 लाख रुपये नकद  मिले है।पुलिस को आशंका है कि अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था।जो कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर गया।इसी तरह पुलिस प्रशासन अगर अपने पावर का सदुपयोग करते हुए कार्य करे तो मुमकिन है कि अच्छे दिन अवश्य ही आयेंगे।जो कि शायद सम्भव भी है,जबसे गुप्तेश्वर पाण्डेय डी०आई०जी० का पदभार सम्भाला है पुलिसप्रशासन काफी सक्रिय हो अपना कार्य बखूबी करने में जुटी हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं: