दो पटरियों पर चल रही राजग सरकार की विकास यात्रा : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 फ़रवरी 2019

दो पटरियों पर चल रही राजग सरकार की विकास यात्रा : मोदी

modi-s-development-journey-on-two-tracks-modi
बरौनी 17 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुनियादी ढ़ांचे के विकास तथा शोषितों-वंचितों के जीवन को आसान बनाने वाली योजनाओं को ‘नये भारत की निर्माण यात्रा’ की ‘दो पटरी’ बताया और कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की विकास यात्रा इन्हीं दो पटिरयों पर एकसाथ चल रही है। श्री मोदी ने आज यहां रिमोट कंट्रोल के जरिये 13365 करोड़ रुपये की पटना मेट्रो परियोजना समेत कुल 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करने के बाद समारोह को संबोधित करते हुये कहा कि राजग सरकार की विकास यात्रा दो पटरियों पर एकसाथ चल रही है। पहली पटरी बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं एवं लोगों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराना तथा दूसरी पटरी शोषितों-वंचितों एवं पीड़ितों के जीवन को आसान बनाना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले 70 वर्ष से मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रहे और उन सुविधाओं से वंचित भाई-बहनों के लिए पक्के घर बनाना, उनकी रसोई को धुएं से मुक्त करना, गैस कनेक्शन देना, उनके घरों को बिजली से रोशन करना, शौचालयों का निर्माण, उनको इलाज की सुविधा देना, दवाई का खर्च बचाना, बेटियों की शिक्षा की व्यवस्था करने की योजनाएं उनकी सरकार ने चलाई है। उन्होंने कहा कि न्यू इंडिया का रास्ता इन्हीं दो पटरियों से होते हुए गुजरता है।

कोई टिप्पणी नहीं: