शहीदों के परिजनों से प्रियंका ने बात की, मदद का भरोसा दिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 फ़रवरी 2019

शहीदों के परिजनों से प्रियंका ने बात की, मदद का भरोसा दिया

priyanka-gandhi-talked-about-the-families-of-the-martyrs
लखनऊ, 17 फरवरी, पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुये आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के परिजनों से बात कर उन्हें पार्टी की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिया है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को यहां बताया कि सुश्री वाड्रा ने उन्नाव के शहीद जवान अजीत और चंदौली के शहीद जवान अवधेश कुमार यादव के परिजनों से शनिवार रात को फोन के जरिये बात की।  उन्होंने बताया कि कांग्रेस महासचिव ने उत्तर प्रदेश के सभी 12 शहीद जवानों के परिजनों से बातचीत की है। प्रियंका ने शहीद जवान अजीत के पिता प्यारे लाल से बात कर उन्हें कहा कि उनकी पौत्री को डॉक्टर बनाने के लिये पार्टी वित्तीय मदद देगी। शहीद के परिजनों से प्रियंका की फोन पर हुयी बातचीत के दौरान उन्नाव से कांग्रेस की पूर्व सांसद अनु टंडन भी शहीद के घर पर मौजूद थीं।  सुश्री टंडन ने बताया कि सुश्री वाड्रा ने शहीद के पिता और उनकी बेटी से बात की। उन्होंने शहीद की बेटी से बहादुर बनने के लिये कहा। इसी तरह, उन्होंने चंदौली में शहीद अवधेश के परिजनों से बात कर उन्हें ढांढस दिलाया। पार्टी के एक अन्य नेता ने बताया कि प्रियंका ने शहीद के परिजनों से कहा कि जब भी उन्हें जरूरत होगी तो पार्टी की ओर से सभी संभव मदद दी जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: