बलरामपुर (उत्तर प्रदेश), 13 फरवरी, भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और जिले की हरैय्या थाना पुलिस के संयुक्त दल ने नेपाल से तस्करी के जरिये लाई जा रही तीन करोड़ रुपये कीमत की विदेशी चरस बरामद की है। इस सिलसिले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को बताया कि जिले की भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) और हरैय्या पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग नेपाल से मादक पदार्थ लेकर मोटर साइकिल से भारत की सीमा मे प्रवेश कर रहे हैं। एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तस्कर के पास से 9.45 किलोग्राम चरस बरामद किया गया है जिसकी कीमत अंतराष्ट्रीय बाजार में तीन करोड़ रुपये आंकी गयी है। उन्होंने बताया कि तस्कर की पहचान बलरामपुर के ललिया थाना क्षेत्र निवासी अरूण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस इस संबंध में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बुधवार, 13 फ़रवरी 2019

करोड़ों रुपये की चरस बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
टिप्पणी पोस्ट करें