बेगूसराय : ई-रिक्शा और पिकअप टक्कर में रिक्शा चालक की मौत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2019

बेगूसराय : ई-रिक्शा और पिकअप टक्कर में रिक्शा चालक की मौत

e-riksaw-pic-up-clash0-drivar-death
अरुण कुमार (बेगूसराय)  गड़हरा के सहायक थाना ठकुरीचक- जीरोमाइल रोड में गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात माल वाहक पिकअप गाड़ी ने ठकुरीचक चौक पर ई- रिक्शा को रौंद डाला इलाज के दौरान ई- रिक्शा चालक की  हो गई मृत्यु।दुर्घटना के बाद पिकअप चालक गाड़ी लेकर भाग निकलने में हुआ कामयाब,इधर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।लोगों ने मृतक की पहचान हाजीपुर पंचायत के वार्ड नंबर-2 के निवासी रंजीत कुमार के रूप में की है।मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया नवल किशोर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि ई-रिक्शा चालक रंजीत कुमार सुबह करीब 5 बजे ई-रिक्शा लेकर घर से निकला था,रास्ते में बरौनी जक्शन की ओर से जीरोमाइल की ओर जा रही अज्ञात माल वाहक पिकअप गाड़ी ने ठकुरीचक चौक के पास ई रिक्शा में जबरदस्त टक्कर मार दिया और भाग निकला।

स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल चालक रंजीत कुमार को इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई।इधर लोग शव को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए।इसके बाद आक्रोशित लोगों ने ठकुरीचक चौक के पास शव को रखकर सड़क जाम कर दिया और मुआवजे की मांग करने लगे।इस कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।सूचना मिलते ही सहायक थाना गडहारा थानाध्यक्ष अजीत कुमार एवं बरौनी सीओ अजय राज दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे।पुलिस पदाधिकारियों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया और जाम तोड़वाने में सफलता हासिल की।साथ ही शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया।सीओ बरौनी अजय राज ने कहा है कि सरकारी नियम के तहत मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाएगा।मुखिया नवल किशोर सिंह ने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार तथा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3 हजार रुपया मृतक के आश्रित को देने का आश्वासन दिया है।मृतक रंजीत साहेबपुर कमाल का मूल निवासी बताया जा रहा है।वह हाजीपुर पंचायत स्थित अपने ससुराल में परिवार के साथ रहता था।जहाँ उसके पत्नी आशा देवी के अलावे एक पुत्री चांदनी (7वर्ष),पुत्र सचिन (4वर्ष) और 2 वर्षीय पुत्र शुभम उस पर आश्रित था, जिसके समक्ष विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा है।पत्नी के दहाड़ से आसपास का माहौल लोगों को भी द्रवित कर दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: