नमामि गंगे के लिये धन की कमी नहीं : गडकरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

नमामि गंगे के लिये धन की कमी नहीं : गडकरी

enough-fund-for-namami-gange-gadkari
हरिद्वार (उत्तराखंड), 21 फरवरी,  केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को कहा कि नमामि गंगे के तहत परियोजनाओं के क्रियान्वयन के लिये धन की कोई कमी नहीं है। करीब 5,555 करोड़ रुपये की लगात वाली विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की आधारशिला रखने और उद्घाटन करने के बाद यहां चंडीघाट पर दिये संबोधन में केन्द्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘गंगा को साफ करने तथा उसका निर्बाध प्रवाह बनाये रखने के लिये शुरू की गयी नमामि गंगे परियोजना के लिये धन की कोई कमी नहीं है। केन्द्र यह सुनिश्चित करेगा कि उन्हें लागू करने में कोई बाधा ना आए।’’  उन्होंने यह भी कहा कि गंगा का प्रवाह बढाने के लिये लक्सर में बाणगंगा को भी पुनर्जीवित किया जायेगा। गडकरी ने इस संबंध में जनता से व्यक्तिगत योगदान देने का आग्रह करते हुए कहा कि उनका योगदान सीधे नमामि गंगे खाते में जमा किया जायेगा। उत्तराखंड में नमामि गंगे परियोजनाओं की स्थिति गडकरी ने कहा कि राज्य में स्थापित किये जाने वाले 33 जल-मल शोधन संयंत्रों में से 19 का काम पूरा हो चुका है। 12 अन्य पर काम चल रहा है, बाकि दो भी जल्दी ही शुरू हो जाएंगे। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि 40 करोड रुपये की लागत से हर की पौडी का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। भविष्य की योजनाओं के बारे में गडकरी ने कहा कि उनका सपना है कि गंगोत्री से गंगासागर तक मोटरबोट में यात्रा करें। इस दिशा में कार्ययोजना बनायी जा रही है। चारधाम के लिये ‘ऑल वेदर रोड’ पर गडकरी ने कहा कि अगर उच्चतम न्यायालय ने पर्यावरणीय चिंताओं पर दखल नहीं दिया होता तो इस समय तक वह इस सड़क का उद्घाटन कर चुके होते। हालांकि उन्होंने इस परियोजना के जल्दी पूरे होने की संभावना जताई।

कोई टिप्पणी नहीं: