मुंबई 01 फरवरी, बॉलीवुड अभिनेत्री फातिमा सना शेख का कहना कि आमिर खान के साथ लिंकअप की अफवाहों से वह डिस्टर्ब हो गयी थीं। फातिमा सना शेख ने आमिर खान के साथ दंगल और ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में काम किया है। इसके बाद से उनके और आमिर के बीच लिंकअप की खबरे सुर्खियों में आ गयी। फातिमा ने कहा है कि वह इन अफवाहों से काफी डिस्टर्ब हो गई थीं, उन्हें एक बुरा इंसान समझा जाने लगा। फातिमा ने कहा, “पहले मैं इस सबसे परेशान होती थी, मुझे बुरा लगता था, क्योंकि मैंने कभी लाइफ में इतने बड़े स्तर पर किसी चीज से नहीं निपटी। ऐसे लोग मेरे बारे में लिख रहे थे, जिनसे मैं कभी नहीं मिली। वे नहीं जानते कि सच्चाई क्या है। इन सब खबरों को पढ़कर लोग सोचने लगे कि मैं बुरी हूं। आपको लगने लगता है कि कोई आपसे पूछे और आप उसे जवाब दें। इस चीज ने मुझे प्रभावित किया, क्योंकि लोग सोचते थे कि सब ठीक नहीं है। यदि मैं असलियत में गलत हूं तो लोगों को मेरी असलियत जाननी चाहिए। मैं नहीं चाहती कि लोग मुझे गलत इंसान के रूप में देखें।” आमिर से अफेयर को लेकर पहले भी फातिमा सफाई दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था, “मैं बहुत ज्यादा परेशान हो गयी थी। जब मेरे आमिर के साथ लिंकअप की खबरें सोशल मीडिया पर आने लगीं तो बहुत अजीब लगा। मेरी मां टीवी देखती रहती हैं और अगले दिन उन्होंने मुझसे कहा कि तुम्हारी फोटो दिखा रहे हैं। मैंने हेडलाइन पढ़ी, ये जानने के लिए कि माजरा क्या है। मैं इसके बाद बहुत परेशान हो गयी और लगा कि मुझे खुद को साबित करने के लिए सफाई देनी पड़ेगी।”
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019
आमिर से लिंकअप की अफवाह से डिस्टर्ब हो गयी थीं फातिमा
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें