जवानों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देगी मोदी सरकार : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

जवानों के बलिदानों को व्यर्थ नहीं जाने देगी मोदी सरकार : अमित शाह

jawan-myrters-will-not-waste-amit-shah
जयपुर, 18 फरवरी,  पुलवामा आतंकी हमले में 40 भारतीय जवानों के शहीद होने की घटना से देश भर में फैले आक्रोश के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने सोमवार को कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के जवानों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी और सेना माकूल जवाब देगी। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले तथा उसके बाद कुछ और सैनिकों के शहीद होने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि आज पूरा देश शहीद सैनिकों के परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘ इन जवानों ने जो हमारी सेना, हमारे सुरक्षा बलों की वीरता की उज्जवल परंपरा को आगे बढाने का काम किया है... मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार इनके बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देगी। इनके बलिदानों का सुनिश्चित रूप से माकूल जवाब हमारे सेना के जवानों द्वारा दिया जाएगा।’’ शाह ने कहा कि सभी राजनीतिक दलों में भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो आतंकवाद के खिलाफ ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति अपनाती है। उन्होंने कहा, ‘‘दुनिया भर के नेता आतंकवाद के खिलाफ हैं लेकिन आतंकवाद का जवाब देने, इससे निपटने की जितनी राजनीतिक इच्छाशक्ति हमारे नेता नरेंद्र मोदी में है उतनी विश्व के किसी नेता में नहीं है।’’ शाह यहां सूरज मैदान में संकल्प केंद्र सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। सम्मेलन में जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण और सीकर लोकसभा क्षेत्रों के बूथ अध्यक्षों तथा शक्ति केंद्र कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।  शाह ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के शुरुआती कार्यकाल पर भी चुटकी ली। उन्होंने कहा ‘‘मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की खींचतान के चलते राज्य में विकास कार्य ठप्प हो गए हैं।’’  भाजपा अध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पेश लेखानुदान में की गयी जनकल्याणकारी घोषणाओं का जिक्र भी अपने भाषण में किया। इस अवसर पर शाह ने राज्य के 11 जिला मुख्यालयों के लिए ली गयी जमीनों पर शिला पट्टिकाओं का ऑनलाइन लोकार्पण किया। इससे पहले पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदन लाल सैनी और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी विचार रखे।

कोई टिप्पणी नहीं: