झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 05 फ़रवरी

आदिवासी समाज सुधारक एवं संत खुमसिंह महाराज के अंतिम ढोले में उमड़े हजारों ग्रामीणजन, राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं के साथ गणमान्य नागरिकों ने दी भावांजलि, कोकावद मंदिर के समीप ली समाधि 

jhabua news
झाबुआ। आदिवासी समाज सुधारक एवं संत खुमसिंह महाराज का स्वर्गावास 3 फरवरी, रविवार को सुबह हो गया। उनका अंतिम ढोला 4 फरवरी, सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके निवास स्थान से निकाला गया, जो पूरे ग्राम कोकावद, कालीदेवी होते हुए अनास नदी से शहर में प्रवेष किया। उनके अंतिम ढोले में हजारों की संख्या में ग्रामीणजन, विषेष रूप से भगत समाज के लोग उमड़े। स्व. खुमसिंह महाराज के पार्थिव शरीर को विषेष मुक्तिरथ में विराजित किया गया। पार्थिव शरीर पर जगह-जगह राजनीतिक, सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों तथा व्यापारियों ने भावभरी पुष्पांजलि अर्पित की। ंयात्रा पूरे शहर में होते हुए पुनः कोकावद मंदिर पर पहुंची। जहां बताया जाता है कि मंदिर के समीप खुमसिंह महाराज को समाधि दी गई। ज्ञातव्य है कि संत खुमसिंह महाराज ने वर्षों तक हिन्दू संप्रदाय एवं धर्म जागरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया। उन्होंने हिन्दू समाज को एकजुट करने एवं धर्म के प्रति अलख जगाने का कार्य ना केवल जिले अपितु प्रदेष एवं राष्ट्रीय स्तर पर भी कर अपनी एक अलग पहचान बनाई। वर्ष 2003 में वह विष्व हिन्दू परिषद् से जुड़े एवं उन्होंने धर्म प्रसार का जिला प्रमुख बनाया। उन्होंने धर्म जागरण की एक अनोखी मिसाल पूरे जिले में पेष करते हुए इस दौरान धर्मातंरण रोकने एवं गौ-रक्षा तथा गौ-हत्या रोकने में क्षेत्र में कारगर कदम उठाएं। बाद उन्हें अपने उल्लेखनीय कार्यों के लिए विहिप का प्रांतीय उपाध्यक्ष भी बनाया गया। धर्म प्रसार जिला प्रमुख एवं विहिप प्रांतीय उपाध्यक्ष दोनो पदो पर वे कार्यरत थे। उनका विषेष योगदान आदिवासी समाज, विषेषकर भगत समाज को एक जाजम पर बिठाकर पूरे आदिवासी समाज को शराब एवं तरह-तरह की कुप्रथाओं से मुक्ति दिलवाने में महत्वपूर्ण रहा, जिसके चलते उन्हें आदिवासी समाज सुधारक के साथ संत की उपाधि दी गई। वह 26 जनवरी को इलाहबाद के प्रयागराज में कुंभ में दर्षन के लिए विहिप के धर्म प्रसार जिला मंत्री राजू निनामा, जोगाभाई, जरूभाई डामोर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ गए हुए थे और बीते शनिवार को ही लौटे। रविवार को सुबह उन्हें अचानक चक्कर के बाद उल्टी हुई। तबीयत अधिक बिगड़ने पर परिजनों द्वारा दाहोद उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में उनका स्वार्गावास हो गया।

अंतिम ढ़ोले में उमड़े हजारों लोग
स्व. खुमसिंह महाराज के तीन पुत्र एवं एक पुत्री है। तीनों पुत्र उच्च पदों पर आसीन है। उनके देवलोकगमन से पूरा परिवार शोक स्तब्ध होकर गममीन है। अंतिम ढोला (यात्रा) 4 फरवरी, सोमवार को दोपहर करीब 12 बजे उनके निवास ग्राम कोकावद से निकाली गई। जिसमें आगे दो ग्रामीण युवक अपने हाथों में केषरिया ध्वज लेकर चले। इसके पीछे डीजे से राम-कृष्ण धुन प्रस्तुत की गई। विषेष मुक्ति रथ में संत खुमसिंह के पार्थिव शरीर को विराजमान किया गया। स्व. खुमसिंह महाराज के साथ रथ में परिवारजन सहित उनके निकटस्थ अनुयायी सवार हुए। इसके पीछे ग्रामीणों का हुजुम चला। यह रथ पूरे कोकावद में घूमने पर यहां गांव के महिला-पुरूषों की अश्रु धारा बहने लगी। आगे रथ कालीदेवी होते हुए देवझिरी, मोहनपुरा, गड़वाड़ा, अनास नदी, किषनपुरी होते हुए शहर में प्रवेष किया।

भगत समाज के सैकड़ों लोगों की आंखे हुई नम
कृषि उपज मंडी पर उनके रथ के आगमन से पूर्व पहले से सैकड़ों की संख्या में जिले के विभिन्न गांवों में भगत समाज के लोग जमा हो गए। मुक्ति रथ आते ही उन्होंने रथ में चढ़कर खुमसिंह महाराज के दर्षन किए। इस दौरान महिलाओं में विलाप छा गया। बाद यहां से सभी समाजजन रथ के पीछे-पीछे हाथ जोड़कर चले।

राजगढ़ नाके पर भाजपा और कांग्रेस ने दी भावांजलि
चूंकि खुमसिंह महाराज विहिप से जुड़े होने से उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देने के लिए विष्व हिन्दू परिषद् के प्रादेषिक पदाधिकारी दीपक मकवाना, मंगलेष सोनी आदि भी अंतिम रथ यात्रा में शामिल हुए। राजगढ़ नाके पर सासंद कांतिलाल भूरिया, पेटलावद विधायक वालसिंह मेड़ा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाष रांका, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, गोपाल शर्मा आदि ने रथ में चढ़कर संत खुमसिंह महाराज को पुष्पांजलि दी। वहीं यहीं पर भाजपा की ओर से पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, सुश्री निर्मला भूरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाष शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता दौलत भावसार, विजय नायर आदि ने भी खुमसिंह महाराज को भावांजलि दी।

विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाओं ने किए श्रद्धासुमन अर्पित
संत का ढोला आगे बढ़ते हुए डीआरपी लाईन, नेहरू मार्ग, कालिका माता मंदिर पर नवनीत कला मंडल, राजवाड़ा पर सकल व्यापारी संघ, आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट, आजाद चैक, बाबेल चैराहे के समीप वरिष्ठ समाजसेवी यषवंत भंडारी, थांदला गेट, मेन बाजार, जिला चिकित्सालय मार्ग, विजय स्तंभ तिराहा, हाईवे मार्गों से होते हुए पुनः कोकावद पहुंचा। इस बीच शहर की करीब सभी सामाजिक-धार्र्मिंक संस्थाओं श्री राम सेवा समिति, गायत्री परिवार ने खुमसिंह महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। यह पूरी यात्रा करीब 4-5 घंटे तक भ्रमण करने के बाद कोकावद स्थित मंदिर पर पहुंची। जहां मंदिर में समीप संत खुमसिंह महाराज ने समाधि ग्रहण की। पूरी यात्रा में उनके साथ विहिप के जिला-पदाधिकारी कार्यकर्ता, भगत समाज, आदिवासी समाज एवं उनसे निकटस्थ जुड़े अनुयायी उपस्थित रहे।

श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में पाटोत्सव मनाया गया, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए संपन्न
समाज का आगामी अध्यक्ष ओमप्रकाष कड़ेल को बनाया गया
झाबुआ। स्थानीय राधा-कृष्ण मार्ग स्थित श्री मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार मंदिर में स्वर्णकार समाज की ओर से पाटोत्सव का आयोजन रखा गया। इस अवसर पर मंदिर में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए। यह जानकारी देते हुए समाज अध्यक्ष रामेष्वर मिंडिया (सोनी) ने बताया कि स्वर्णकार मंदिर में सुबह 8 बजे भगवान श्री सत्नारायण का अभिषेक कर सुंदर श्रृंगार किया गया। बाद आरती एवं प्रसादी का आयोजन हुआ। सुबह 10 बजे मंदिर के षिखर पर ध्वजारोहण हुआ। बाद मंदिर परिसर में भगवान श्री सत्यनारायणजी की कथा रखी गई। कथा पं. गणेषप्रसाद उपाध्यक्ष ने करवाई। दोपहर करीब 1 बजे महाआरती में बड़ी संख्या में समाजजन एवं श्रद्धालु शामिल हुए। पश्चात् महाप्रसादी का वितरण सभी भक्तों का किया गया। इस दौरान मंदिर के बाहर जमकर आतिष्बाजी भी की गई। मंदिर पर आकर्षक विद्युत एवं फूलों से सज्जा की गई। जिसमें विषेष सहयोग मंदिर के सेवक पं. राहुल गोस्वामी का रहा। वहीं संपूर्ण आयोजन का लाभ विनोद मिंडिया (सोनी) परिवार ने लिया।

आगामी अध्यक्ष ओमप्रकाष कड़ेल मनोनीत
इस अवसर पर सर्वानुमति से स्वर्णकार समाज का आगामी अध्यक्ष ओमप्रकाष कड़ेल (सोनी) को बनाया गया। श्री सोनी जल्द ही अपनी सपूर्ण कार्यकारिणी के साथ महिला इकाई, युवा इकाई का भी गठन करेंगे। उनका कार्यकाल आगामी 3 वर्षों का रहेगा।

इनकी रहीं सहभागिता
संपूर्ण आयोजन में समाज के वर्तमान संरक्षक बाबुलाल सोनी, समाज अध्यक्ष रामेष्वर सोनी, सचिव नंदकिषोर सोनी, उपाध्यक्ष मुकेष सोनी, मदनलाल सोनी, राजू सोनी, अरूण, रोहित, पंकज, कमलेष सोनी, अजय सोनी के साथ महिलाओं में श्रीमती कृष्णा सोनी, विमला सोनी, निर्मला सोनी, अन्नपूर्णा, राधा, शकुंतला, आषा सोनी आदि की सहभागिता रहीं।

गैल में बीके डाॅ. राजूभाई ने बताएं एक्सरसाईज से स्वस्थ रहने के तरीके, ब्रहा्राकुमारी संस्था ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ। गैल इंडिया लिमिटेड झाबुआ में गैल के महाप्रबंधक रामराय टूडू के विषेष आग्रह पर प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय संस्था गोपालपुरा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ौदा (गुजरात) से पधारे बीके डाॅ. राजूभाई ने गैल अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को एक्सरसाईज के जरिये स्वस्थ रहने के गुर सिखाएं। गैल के सभा कक्ष में प्रवेष पर बीके डाॅ. राजूभाई, बीके ज्योति दीदी एवं जयंती दीदी का पुष्प गुच्छ देकर भावभरा स्वागत गैल के महाप्रबंधक रामराय टूडू,, श्रीमती सीता टूडू के साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने किया। बाद बीके जयंती दीदी ने ओम शांति के साथ अपने उद्बोधन की शुरूआत करते हुए राजयोग के बारे में उपस्थितजनों को जानकारी देते हुए कहा कि नियमित राज योग करने से जहां हमारे मन को शांित प्राप्त होती है। हमारे मन-मस्तिषक को समय‘-समय पर रिचार्ज करने के लिए राजयोग करना बहुत जरूरी है वहीं शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शरीर में घुटने, कंधे, कमर, एड़ी, पीठ के दर्द निवारण के लिए डाॅ. राजूभाई बड़ौदा से यहां विषेष रूप से आए है, जो एक्सरसाईज के माध्यम से जोड़ों का दर्द का निवारण करते है।

तरह-तरह की एक्सरसाईज करके दिखाई
बाद डाॅ. राजूभाई द्वारा उपस्थित गैल अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिवारजनों को शरीर की अलग-अलग एक्सरसाईज करके बताई गई। जिसके माध्यम से सीखा गया कि हमारी शरीर में छोटी-छोटी तफलीफ आने पर बिना चिकित्सक के इस तरह के उपाय के निजात पा सकते है, इसमें किसी प्रकार की कोई गोली-दवाईयों का भी सेवन करने की आवष्यकता नहीं है। इस अवसर पर ब्रह्रा्राकुमारी संस्था से सिद्धार्थभाई एवं रानू बहन भी उपस्थित थी।

व्यसन मुक्ति हेतु महिलाओं को किया जागृत, महिला शक्ति सम्मेलन का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। अखिल विष्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गुजरात के दाहोद शहर में जिला स्तरीय महिला जागरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बड़ौदा से पधारी मीनाक्षी बहन एवं नारी जागरण अभियान की झाबुआ जिला संयोजिका श्रीमती नलिनी बैरागी उपस्थित थी। इस अवसर पर श्रीमती नलिनी बैरागी द्वारा नारी शक्ति को जागृत करने के साथ ही व्यसन मुक्ति पर जानकारी दी गई। सम्मेलन में बड़ी संख्या में महिलाओं ने सहभागिता की। झाबुआ जिले से गायत्री परिवार के जिला समन्वयक पं. घनष्याम बैरागी, मेघनगर से मांगीलाल बसोड़ के साथ अन्य महिलाओं में मनोरमा डावर, किरण निगम, विद्या बजाज, हरिप्रिया निगम, किरण सोनी, रचना शेखावत, स्मृति भट्ट, शोभा व्यास, प्रेमलता शुक्ला, मेघनगर से कलाबहन एवं महिला मंडल की समस्त सदस्याएं शामिल हुई। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मीनाक्षी बहन ने जहां नारी जागृति पर उद्बोधन दिया। वहीं श्रीमती नलिनी बैरागी ने नारी सषक्तिकरण पर जोर देते हुए व्यसन मुक्ति हेतु महिलाओं को संकल्प दिलवाया कि अपने परिवार, समाज, गांव एवं शहर में इस हेतु जनजागरण का कार्य करे। वहीं पं. घनष्याम बैरागी ने झाबुआ जिले मंे गायत्री शक्तिपीठ काॅलेज मार्ग द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी।

श्री मोहनखेड़ा एवं भोपावर तीर्थ के लिए श्री संघ 5 फरवरी को सुबह 8.30 बजे राजवाड़ा से होगा रवाना
आचार्य विष्वरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के मुखारविन्द से महामांगलिक का श्रवण लाभ भी लिया जाएगा
झाबुआ। परम पूज्य मालव भूषण, तप सम्राट आचार्य श्री नवरत्न सागर सूरीष्वरजी मसा के कृपा पात्र, षिष्यरत्न पपू आचार्य श्री विष्वरत्न सूरीष्वरजी मसा के मुखारविन्द से महामांगलिक का श्रवण करने हेतु 5 फरवरी, मंगलवार को सुबह 8.30 बजे स्थानीय राजवाड़ा से श्री संघ के सदस्य रवाना होंगे। बस से सभी सदस्यों को श्री मोहनखेड़ा तीर्थ एवं श्री भोपावरजी तीर्थ की यात्रा करने का लाभ प्राप्त होगा। संघ यात्रा के लाभार्थी मालवा जैन महासंघ के अध्यक्ष सदीप जैन ‘राजरत्न’ एवं सचिव कमलेष कोठारी है। यह जानकारी देते हुए श्री जैन मालवा श्वेतांबर महासंघ के झाबुआ जिला प्रभारी योगेन्द्र नाहर एवं नगर उपाध्यक्ष महेष संघवी ने बताया कि यात्रा हेतु सभी सदस्यगण मंगलवार को सुबह 8 बजे राजवाड़ा पर एकत्रित होंगे। यहां से ठीक 8.30 बजे प्रस्थान किया जाएगा। सभी यात्री मोहन गार्डन राजगढ़ नगर में आचार्य विष्वरत्न सागरजी मसा के मुखारविन्द से महामांगलिक का श्रवण करेंगे। पश्चात् श्री मोहनखेड़ तीर्थ पर पहुंचकर दादा गुरूदेवजी के दर्षन-वंदन का लाभ लिया जाएगा। यहां से भोपावर तीर्थ से लिए प्रस्थान करेंगे। भोपावर तीर्थ पर दर्षन-वंदन पश्चात् यहां संघ यात्रा के लाभार्थी संदीप जैन ‘राजरत्न’ एवं कमलेष का बहुमान समस्त सदस्यों द्वारा मिलकर किया जाएगा। यात्रा में व्यवस्था का दायित्व मालवा जैन महासंघ के उपाध्यक्ष महेष संघवी एवं नवरत्न परिवार अध्यक्ष अर्पित जैन ‘चैधरी’ के साथ अन्य सदस्यगण देंखगे। महामांगलिक का श्रवण एवं तीर्थों की यात्रा हेतु सभी लाभ लेने वाले सदस्यों से समय पर पधारने की विनती यात्रा लाभार्थी संदीप जैन ‘राजरत्न’ एवं सचिव कमलेष कोठारी द्वारा की गई है।

आदि-व्याधि-उपाधि निवारक है महामांगलिक
महामांगलिक के महात्मय को बताते हुए श्री जैन मालवा श्वेतांबर महासंघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता यषवंत भंडारी ने बताया कि जिन आगम में जिन शासन के पूर्व आचार्य भगंवतों द्वारा कई महाप्रभावी स्त्रोत एवं मंत्रों की रचना की गई थी। इन महत्वपूर्ण मंत्रों और स्त्रोतों को पूज्य आचार्य नवरत्न सागरजी मसा द्वारा संग्रहित एवं संपादित कर महामांगलिक के रूप में पिछले कई वर्षों से अमावस के पश्चात् आने वाली एकम के दिन हजारों श्रद्धालुओं के बीच पूज्य आचार्य श्रीजी द्वारा श्रवण करवाई जाती थी। इस महामांगलिक को जो श्रद्धालु भावपूर्ण एवं श्रद्धा से श्रवण करता है, उसकी आधि-व्याधि-उपाधि एवं दारिद्रता का नाष होता हैै तथा सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है। पूज्य आचार्य श्रीजी के देवलोकगमन के पश्चात् पिछले   3 वर्षों से उक्त महामांगलिक को उनके कृपा पात्र षिष्य रत्न आचार्य भगवंत विष्वरत्न सागरजी मसा निरंतर श्रवण करवा रहे है। इसी क्रम में 5 फरवरी को राजगढ़ नगर में महामांगलिक का आयोजन रखा गया है।

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत नुक्कड नाटक के माध्यम से दिया गया संदेश
सुरक्षा सप्ताह 10 फरवरी तक मनाया जाएगा
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश में 30 वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह आज 4 फरवरी से 10 फरवरी तक मनाया जा रहा है। आगामी 7 दिनों तक चलने वाले यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह का आज शुभारंभ हुआ। सडक सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत कलाकारो द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर आमजन को संबोधित करते हुए सांसद श्री कांतिलाल भूरिया ने कहा कि दुर्घटनाओ से बचने के लिये यातायात के नियमो का पालन करे एवं अपने जीवन की सुरक्षा करे। पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जैन ने कहा कि यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें। यातायात नियम हम सभी की सुरक्षा के लिए बनाए गए है। इनके पालन से हमारी सुरक्षा होती है। दो पहिया वाहन चालक यदि सौ प्रतिशत हेलमेट का उपयोग करे। चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट और बिना शराब पीए वाहन चलाए, तो दुर्घटनाओं पर लगाम लग सकती है। जीवन से सभी को प्यार होता है। इसलिए अपने जीवन की सबसे पहली जिम्मेदारी स्वयं की है। इसलिए हेलमेट, सीट बेल्ट लगाकर यात्रा करें और बिना शराब पीए वाहन चलाएं। यातायात सप्ताह के दौरान स्कूलों में जाकर जागरूकता के बारे में जानकारियां भी दी जाएगी। कार्यक्रम में विधायक पेटलावद श्री वालसिंह मेडा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मन्नू डोडियार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति डामोर, प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित शासकीय अधिकारी/कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि एवं आमजन उपस्थित थे।

सडक पर बैठे है यमराज थीम पर नुक्कड नाटक का किया गया मंचन
यातायात सप्ताह के शुभारंभ अवसर पर आयोजित किये गये कार्यक्रम मे कलाकारो द्वारा सडक पर बैठे है यमराज की थीम पर नुक्कड नाटक के माध्यम से सडक सुरक्षा नियमो की जानकारी दी गई एवं सभी को सुरक्षा संबंधी उपायो को अपनाकर जीवन रक्षा का संदेश दिया गया।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी

झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम नवापाडा भंडारिया के होली फलिया एवं ग्राम कल्लीपुरा के स्कूली बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है।

किसान बरसीम की समय पर कटाई कर सिंचाई करे
चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे
झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान मे साफ से मध्यम बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा 1.0 नहीं होने की संभावना है इसे देखते हुए चना व सरसो फसल की सतत निगरानी रखे। कीट का प्रकोप बढने पर कीटनाशक दवा की अनुशंसित मात्रा का छिडकाव करे। चूहो के बिलो का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करे। पशुओ को प्रतिदिन 25.0 किलो पशु हरा चारा, संतुलित आहार एवं मिनरल की आपूर्ति हेतु 50 से 60 ग्राम प्रति पशु के हिसाब से खुराक दे। बरसीम की समय पर कटाई कर सिंचाई करे व अनुशंसित उर्वरक की मात्रा दें। तापमान मे उतार चढाव को देखते हुए फसल की पाला से बचाव के लिये उपाय करे।

राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति की मासिक बैठक 5 फरवरी को
       
झाबुआ । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित समिति की मासिक बैठक का आयोजन कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे दिनांक 5 फरवरी 2019 को दोपहर 1 बजे से किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने संबंधित अधिकारियो को बैठक मे उपस्थित होने के निर्देश दिये है।

प्रतिमाह की 7 तारीख को निर्धारित ग्राम पंचायतो मे पेंशन वितरण किया जावेगा
मृत/अपात्र पेंशन हितग्राहियों को पेंशन पोर्टल से हटाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे
झाबुआ । प्रमुख सचिव द्वारा दिनांक 05.01.2019 को आयोजित वीडियो कांफे्रंसिंग मे प्रति माह की 7 तारीख तक बीसी के माध्यम से अनिवार्य रूप से संबंधित ग्राम पंचायतो मे उपस्थित होकर पेंशन वितरण की कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। इस संबंध मे पूर्व मे आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर बी सी के माध्यम से पंेशन वितरण करने तथा माॅनीटरिंग के निर्देश दिये गये है। जिसके अनुसार समस्त बैंक प्रबंधक यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके द्वारा नियुक्त बीसी प्रतिमाह की 7 तारीख को निर्धारित ग्राम पंचायतो मे पेंशन वितरण करे। जिसकी जानकारी लीड बैंक मैनेजर को अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाये, जहां बी सी उपलब्ध नही है अथवा जिन बैंको द्वारा सहयोग नही किया जा रहा है जहां के बीसी कार्यरत नही है ऐसी जानकारी संकलित कर एलडीएम द्वारा डीएलसीसी/एसएलसीसी/बैंक प्रमुख तथा जिला पंचायत कार्यालय को प्रस्तुत करें ताकि शासन को इस संबंध मे अवगत कराया जा सके। साथ ही निर्धारित गूगल शीट पर एलडीएम द्वारा जानकारी अनिवार्य रूप से दर्ज कराई जावे। समस्त मुख्यकार्यपालन अधिकारी/पंचायत समन्वयक अधिकारी/समग्र सुरक्षा विस्तार अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बीसी द्वारा निर्धारित तिथि को पेंशन वितरण किया जा रहा है, इसकी जानकारी संबंधित सचिव द्वारा पोर्टल पर दर्ज की जायेगी। साथ ही पेंशन वितरण कार्यक्रम का रेण्डम सत्यापन संबंधित अधिकारियो के द्वारा किया जायेगा। इस संबंध मे समस्त जनपद पंचायतो मे बीसी/विकासखंड बैंको प्रबंधको की बैठक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के मार्गदर्शन मे अनिवार्य रूप से आयोजित कर निर्देश प्रसारित किये जायेंगे। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा पेशन वितरण की समीक्षा की जायेगी। अतएव सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया गया है कि बीसी के माध्यम से प्रतिमाह 7 तारीख को पेशन वितरण हो। संबंधित अधिकारियो को उक्त कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता एवं संवेदनशीलता के साथ संपादित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं। शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार 80 वर्ष व उससे अधिक आयु के पेंशन हितग्राहियों का भौतिक सत्यापन किया जाना है। साथ ही मृत/अपात्र पेंशन हितग्राहियों को पेंशन पोर्टल से हटाने की कार्यवाही की जाना है।

स्पर्श कुष्ठ जन जागरूकता अभियान अंतर्गत 13 फरवरी तक संचालित होगा जागरूकता पखवाडा

झाबुआ । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोगियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया गया। स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाडे का आयोजन 13 फरवरी तक किया जाएगा। कुष्ठ मुक्त जिला बनाने के लिए तथा कुष्ठ रोग से प्रभावित व्यक्ति के प्रति सम्मान जनक व्यवहार करने तथा समाज में उसे समानता का स्थान देने के लिए ग्राम स्तर पर संकल्प लिया जाएगा। 13 फरवरी तक आयोजित पखवाडे में कुष्ठ कार्यकर्ता द्वारा घर-घर सर्वेक्षण कर सामुदायिक एवं सामुहित बैठकों का आयोजन किया जाएगा। सर्वेक्षण में नए खोजे गए मरीजों को बहु औषधि पद्धति द्वारा उपचार दिया जाएगा। ग्रामों में समूह बैठक ग्राम वासियों को कुष्ठ रोगों के लक्षण एवं उपचार के बारे में बताया जाएगा। आमजन से संपर्क के दौरान कुष्ठ रोग तथा कुष्ठ प्रभावित व्यक्ति के प्रति फैली हुई भ्रांतियो को दूर करने का प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कुष्ठ मुक्त भारत बनाने के सपने को साकार करने का संकल्प दिलाया जाएगा।

सभी एल 1/एल 2 अधिकारी अपने विभाग की शिकायतों की जाँच कर सही जबाव पोर्टल पर दर्ज़ करें-कलेक्टर

झाबुआ । कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा सभी एल 1/एल 2 अधिकारियो को निर्देशित किया गया हैं कि सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायत का जल्द से जल्द निराकरण के लिये लोक सेवा प्रबंधन विभाग झाबुआ को 1 से 8 फरवरी तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतो का निराकरण करने के लिये निर्देश जारी किये गये है। अतः सभी विभाग प्रमुख अपने कम्प्यूटर ऑपरेटर को शिकायत की जानकारी के साथ जिला कार्यालय लोक सेवा प्रबंधन में उपस्थित होंकर जवाब फ़ीड करने हेतु भेजना सुनिश्चित करे एवं सभी एल 1/एल 2 अधिकारी अपने विभाग की शिकायतों की जाँच कर सही जबाव पोर्टल पर दर्ज़ करवायें। साथ ही यह सुनिश्चित करे कि शिकायत वापस से बिना किसी विशिष्ट कारण के एल 3 पर न आये। सभी अधिकारियों को नोटशीट, फार्मेट एवं लंबित शिकायतों की संख्या भेज दी गई है।

हितग्राहियो को रियायती दर पर दाल वितरण हेतु मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना’’ लागु
       
झाबुआ ।  जिले में राज्य शासन की नीति के अनुरूप लक्ष्यित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के हितग्राहियो को रियायती दर पर दाल वितरण की ‘‘मध्यप्रदेश खाद्य सुरक्षा दाल वितरण योजना’’ लागु की गई है। झाबुआ जिले में पात्र परिवारो को निर्धारित कीमत पर 01 (एक) किलोग्राम चना दाल प्रति सदस्य तथा एक परिवार को इस मान से अधिकतम 04 (चार) किलोग्राम प्रति परिवार प्रतिमाह पात्रता होगी। चना दाल उपभोक्ता दर 27/- रूपये किलोग्राम का माह फरवरी 2019 के लिये आवंटन उचित मूल्य दुकानवार जारी कर दिया गया है। पात्र उपभोक्ता निर्धारित दर एवं मात्रा उचित मूल्य दुकान से प्रतिमाह प्राप्त कर सकेगें।

फसल ऋण माफी योजना के संबंध मे दावा आपत्ति एवं त्रुटि सुधार हेतु गुलाबी आवेदन पत्र भरकर ग्राम पंचायत/सहकारी संस्था मे जमा कराये-कलेक्टर 

 झाबुआ । जय किसान फसल ऋण माफी योजना मे आवेदन पत्र भरने का कार्य सतत जारी है। इस संबंध मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदको को समस्या के निराकरण के बारे मे जानकारी देते हुए कहा है कि ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां दिनांक 15 जनवरी से 5 फरवरी तक प्रदर्शित की जा रही है। आधारसीडेड ऋण खातो की हरी सूची एवं गैर-आधार सीडेड ऋण खातो की सफेद सूचियां है। आगामी 5 फरवरी तक हरी सूची के ऋण खाताधारी किसान को हरे आवेदन पत्र भरने है। सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसान को सफेद आवेदन पत्र भरने है तथा तथा सफेद सूची वाले किसानो को बैंक शाखा मे जाकर बैंक खाते की आधार सीडिंग करानी है। जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही है अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण है। उन्हे 5 फरवरी तक गुलाबी आवेदन पत्र भरने है। आवेदक को आवेदन पत्र भरते समय आयकरदाता/शासकीय सेवा मे कार्यरत/वर्तमान अथवा भूतपूर्व जनप्रतिनिधि आदि के निहर्रता/अपात्रता नही होने का स्वप्रमाणीकरण किया जाना है। आगामी 5 फरवरी तक प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा।

गलत तथ्य प्रस्तुत करने वाले बैंकर्स/शासकीय सेवक के विरूद्ध होगी दंडात्मक कार्यवाही
किसानो के ऋण माफी संबंधी आवेदन पत्र भरने का कार्य सभी ग्राम पंचायतो, सहकारी संस्थाओ मे निरंतर जारी है। किसान वहां जाकर आगामी 5 फरवरी तक अपने आवेदन पत्र भर कर सकते है। ऋण माफी योजना मे गलत तथ्य प्रस्तुत करने वाले बैंकर्स/शासकीय सेवक के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।

जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत हेतु सहायता केंद्र स्थापित
मध्यप्रदेश शासन की महत्वपूर्ण योजना जय किसान फसल ऋण माफी योजना से संबंधी शिकायत/समस्या/जानकारी हेतु जिले के कलेक्टोरेट कार्यालय झाबुआ मे सहायता केंद्र स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07392-243319 है। योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने अथवा समस्या बताने हेतु किसान उक्त नंबर पर फोन कर सकते है।

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रोफाईल पंजीकरण करवाना अनिवार्य

झाबुआ । आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार शैक्षणिक सत्र 2018-19 मे पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं आवास सहायता योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु महाविद्यालयीन/आईटीआई मे अध्ययनरत स्नातक/स्नातकोत्तर एवं अन्य डिग्री/डिप्लोमा के प्रथम वर्ष के समस्त विद्यार्थियो को सूचित किया गया है कि छात्रवृत्ति आवेदन करने से पूर्व जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश के नवीन एमपीटीएएस एस पोर्टल पर दी गई लिंक ूूूण्जतपइंसण्उचण्हवअण्पदध्उचजंेध्नेमतचतवपिसमध्पदकमग पर हितग्राही प्रोफाईल पंजीकरण करवाना आवश्यक है अन्यथा हितग्राही को किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नही हो सकेगा। छात्रवृत्ति हेतु जनजातीय कार्य विभाग मध्यप्रदेश का नवीन पोर्टल एमपीटीएएएस शीघ्र ही प्रारंभ होने वाला है। सहायक आयुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियो को आवेदन करने से पूर्व हितग्राही अपना प्रोफाईल पंजीकरण अनिवार्यतः करवाने के लिये निर्देश दिये।

उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी
        
झाबुआ । उपभोक्ता को अपने अधिकारी के प्रति जागृति उत्पन्न कराने के उद्देश्य से शालाओ मे छात्र/छात्राओ की उपभोक्ता संरक्षण विषय पर राज्य स्तरीय पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिये गये है। इस संबंध मे शासन के निर्देशानुसार स्कूलो मे पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता 11 फरवरी 2019 तक आयोजित की जाकर प्रविष्टियो को दिनांक 15 फरवरी 2019 तक जिला आपूर्ति कार्यालय को भिजवाने के लिये निर्देश दिये है।

नेशनल ल¨क अदालत की तारीखें घ¨षित, मार्च माह मे 9 मार्च को होगी लोक अदालत

झाबुआ । सवर्¨च्च न्यायालय अ©र राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार वर्ष 2019 में आय¨जित की जाने वाली नेशनल ल¨क अदालत¨ं की तारीखें घ¨षित कर दी गई हैं। सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विजय चन्द्र ने बताया कि 9 मार्च, 13 जुलाई, 14 सितम्बर अ©र 14 दिसम्बर क¨ नेशनल ल¨क अदालत का आय¨जन ह¨गा। नेशनल ल¨क अदालत¨ं के लिये चिन्हित किये गये लम्बित अ©र प्रिलिटिगेशन के प्रकरण¨ं में न्यायालय¨ं में लम्बित प्रकरण¨ं में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी सबंधी मामले, एमएसीटी प्रकरण (म¨टर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा प्रकरण), श्रम विवाद प्रकरण, विद्युत एवं जल कर/बिल संबधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), वैवाहिक प्रकरण, भूमि अधिग्रहण के प्रकरण, सेवा मामले ज¨ सेवानिवृत्त संबंधी लाभ¨ं से संबंधित, राजस्व प्रकरण (सिर्फ जिला/उच्च न्यायालय¨ं में लम्बित) दीवानी इत्यादि मामले महत्वपूर्ण हैं। इनके अतिरिक्त, प्रीलिटिगेशन (मुकदमा पूर्व) के अंतर्गत पराक्राम्य अधिनियम की धारा-138 के अंतर्गत प्रकरण, मनी रिकवरी संबंधी मामले, श्रम विवाद संबंधी मामले, विद्युत एवं जल कर/बिल संबंधी (सिर्फ शमनीय प्रकरण), दूरसंचार के बकाया लैण्डलाइन/म¨बाइल बिल संबंधी प्रकरण, आपराधिक शमनीय प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, दीवानी इत्यादि मामले भी सुने जायेंगे। आमजनता/पक्षकारगण, ज¨ न्यायालय में लम्बित एवं मुकदमेबाजी के पूर्व (प्रिलिटिगेशन प्रकरण) नेशनल ल¨क अदालत के लिये चिन्हित किये गये प्रकरण¨ं/विवाद¨ं का उचित समाधान कर, आपसी सहमति से ल¨क अदालत में निराकरण कराना चाहते हैं, वे संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति से सम्पर्क कर अपना मामला आय¨जित ह¨ने वाली नेशनल ल¨क अदालत¨ं में रखे जाने के लिये अपनी सहमति अ©र आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करायें।

माशिंम की 9वीं एवं 11वीं की परीक्षायें 12 फरवरी से होंगी
पेपर शुरू होने के 15 मिनिट बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा    
झाबुआ । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा 9वीं और 11वीं दोनों कक्षाओं की परीक्षायें 12 फरवरी से शुरू होगीं। दोनों की परीक्षाओं का समापन भी एक साथ 2 मार्च को होेगा। अंतर सिर्फ यह है कि कक्षा 9वीं का पेपर सुबह 9 से 12 बजे तक चलेगो तो कक्षा 11वीं के पेपर का समय दोपहर 1 से 4 बजे तक रहेगा। पेपर शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी भी विद्यार्थी को परीक्षा मे बैठने नही दिया जायेगा।

ये भी हैं महत्वपूर्ण आदेश     
पर्यावरण शिक्षा एवं आपदा प्रबंधन की परीक्षा संस्था स्तर पर आयोजित की जायेगी। परीक्षा अवधि के दौरान शासन द्वारा कोई स्थानीय एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है तो भी पेपर अपने तय शेड्यूल से ही चलेंगे।

10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 12वीं की 2 मार्च से     
माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षायें एक मार्च से तो कक्षा 12वीं की परीक्षायें 2 मार्च 2019 से होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षायें एक मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेंगी।

मुख्यमंत्री कन्या विवाह में बढ़ी राशि के आदेश जारी
        
झाबुआ । शासन द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत बढ़ी हुई राशि के आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश 14 जनवरी से प्रभावशील हो गये हैं। जारी आदेशानुसार मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजनांतर्गत 51 हजार रूपए की राशि में से सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन हेतु अधिकृत नगरीय निकायों को 3 हजार रूपए प्रति कन्या के मान से राशि दी जायेगी तथा शेष राशि 48 हजार रूपए कन्या के बचत बैंक खाते में जमा कराई जायेगी। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण झाबुआ श्रीमती प्रीति संघवी ने बताया कि आदिवासी अंचलो में जनजातीयों में प्रचलित विवाह प्रथा के अंतर्गत होने वाले सामूहिक/एकल विवाहों में कन्या विवाह सहायता राशि दी जायेगी।

बिजली बिलों के ऑनलाईन भुगतान हेतु नहीं लगेगा अतिरिक्त शुल्क

झाबुआ । विद्युत विभाग अंतर्गत विद्युत देयकों के भुगतान हेतु वर्तमान में एम.पी. ऑनलाईन के अतिरिक्त नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड इत्यादि के माध्यम से भी (अन्य ऑनलाईन माध्यमों से) भुगतान कराया जा रहा है, जिसमें विद्युत देयकों के अलावा कोई अतिरिक्त शुल्क लिये जाने का प्रावधान नहीं है। अतः समस्त विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि वे विद्युत देयकों के ऑनलाईन भुगतान हेतु अतिरिक्त भुगतान न करें तथा यदि किसी व्यक्ति/संस्थान द्वारा अतिरिक्त भुगतान लिया/मांगा जाता है तो उसकी सूचना विद्युत कार्यालय अथवा निकटतम वितरण केन्द्र कार्यालय को लिखित रूप में दें, जिससे उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके।

पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 30 मार्च तक बढी

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के ऑन लाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि में वृद्धि की गई है। अब विद्यार्थी आगामी 31 मार्च 2019 तक पोर्टल पर ऑन लाईन छात्रवृत्ति के आवेदन भर सकते है। पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सहायक संचालक ने जिले की शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों को निर्देश दिये है कि अपनी संस्था के पिछडा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन अनिवार्य रूप से समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति और वितरण की नियमानुसार शत-प्रतिशत कार्यवाही की जाना सुनिश्चित करें।

समर्थन मूल्य पर तुअर की खरीदी एक मार्च से होगी प्रारंभ

 झाबुआ । कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय भारत शासन के आदेशानुसार प्रदेश में खरीफ वर्ष 2018-19 में तुअर की समर्थन मूल्य (पीएसएस) पर खरीदी एक मार्च 2019 से 90 दिवस तक की जायेगी। इस आशय के निर्देश जारी किये गये हैं।

स्थाई पेजयल व्यवस्था की कार्ययोजना बनाये-मंत्री श्री पांसे
       
 झाबुआ । लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री सुखदेव पांसे ने गरमी के मौसम में पेयजल व्यवस्था की भोपाल में आयोजित राज्य-स्तरीय कार्यशाला में निर्देश दिये कि प्रदेश में पेयजल की स्थाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाई जाये। प्रत्येक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी को इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिये दिन-रात काम करना होगा। गरमी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को चुनौती के रूप लेना होगा। यह मानव सेवा का कार्य है। जन-प्रतिनिधियों के निर्देशों का अधिकारी पालन करें। उनके द्वारा बताये गये कार्यों को गंभीरता से समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी पेयजल की समस्या की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। श्री पांसे ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर दौरा करें। प्रदेश की भौगोलिक आवश्यकता अनुसार जन-प्रतिनिधियों से चर्चा कर कार्य-योजनाएँ बनायें और उन्हें पूरा करें।

उचित मूल्य दुकानों का हर सप्ताह होगा निरीक्षण, राज्य शासन द्वारा कलेक्टरों को निर्देश जारी

 झाबुआ । राज्य शासन ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली में कसावट लाने के लिये उचित मूल्य दुकानों के निरंतर निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के निर्देश दिये हैं। कलेक्टरों को जिले की सभी उचित मूल्य दुकानों की निरीक्षण और वितरण प्रणाली की साप्ताहिक समीक्षा के लिये कहा गया है। निर्देशों के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा निरीक्षण रोस्टर तैयार कर सक्षम अधिकारियों को दायित्व सौंपा जायेगा। जिला कलेक्टरों से कहा गया है उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाये कि सक्षम अधिकारी सप्ताह में एक बार उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण अवश्य करें। निरीक्षण प्रतिवेदन की कलेक्टर द्वारा प्रति सप्ताह समीक्षा की जाये। दुकानों में पाई गई सामान्य त्रुटि की दशा में सुझाव रजिस्टर में निर्देशात्मक टीप दर्ज की जाये। गंभीर अनियमितता पाये जाने पर निरीक्षण अधिकारी द्वारा प्रकरण तैयार कर आवंटन अधिकारी को प्रस्तुत किया जाये। निर्देश में स्पष्ट किया गया है कि गंभीर अनियमितता के मामलों में आवंटन अधिकारी द्वारा त्वरित कार्यवाही की जाये। उचित मूल्य दुकानों के निर्देशानुसार निरीक्षण में लापरवाही परिलक्षित होने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। निरीक्षण प्रतिवेदन नियमित रूप से हर माह के प्रथम सप्ताह में कलेक्टर द्वारा संचालक खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण को भेजा जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: