झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 26 फ़रवरी

देश को  तोडने वाले तत्वों के साथ ही पाकिस्तान के सूर मे सूर मिलाने वाली बयान बाजी कर रही है कांग्रेस पाटी- स्वतंत्रदेवसिंह
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा पदाधिकारियों को मार्गदर्षन के लिये बैठक आयोजित ।
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी के संसदीय क्षेत्र के पदाधिकारियों  जिलाध्यक्षो, एव संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव को लेकर मार्गदर्शन देने एवं समीक्षा केे लिये उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेवसिंह ने लोकसभा क्षेत्र के पदाधिकारियों, को जोबट में रविवार रात्री में जोबट में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः केन्द्र में मजबुत एवं लोक विश्वासी सरकार बनाने के लिये अपनी महती भूमिका के निर्वाह के लिये गा्रम गा्रम एवं बुथ स्तर तक गहन जन संपर्क करके केन्द्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं, कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के साथ ही हितगा्रहियों को मिल रहे हितलाभो के बारे में जानकारी देने का आव्हान किया । मंत्री स्वतंत्रंदेवसिंह ने पुलवामा की घटना को लेकर कहा कि आज पूरा विश्व नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में आतंकवाद को पोषण करने एवं आतकवादियों को प्रश्रय देने वाले पडौसी देश पाकिस्तान को अलग थलग कर रहा है तथा पाकिस्तान को इसका खामीयाजा उठाना पडेगा । स्वतत्रंदेवसिंह ने कहा कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में देश के 40 शहीदों की शहादत से पूरा देश स्तब्ध होकर पाकिस्तान पर प्रभावी कार्यवाही करने की मांग कर रहा है। और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तत्काल ही 10 प्रभावी कदम उठा कर पाकिस्तान को उसकी औकात बतादी है। श्री सिंह ने कहा कि 1965,1971 एवं 1999 में पडौसी पाकिस्तान के आक्रमण के समय देश के सभी राजनैतिक दलों ने सरकार के कदमों का पूरी तरह समर्थन किया था । और ऐसी स्थिति में देश पूरी तरह एक जूट रहा थाभाजपा ने तत्समय एक प्रभावशाली विपक्ष होने के बाद भी सरकार का साथ दिया था । पुलवामा की आतंकी घटना के बाद देश के सभी राजनैतिक दलों ने सरकार के कदमों का समर्थन किया है किन्तु कांग्रेस पार्टी ने दो दिन बाद ही देश की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर को लेकर गंदी राजनीति करना प्रारंभ कर दिया है तथा देश को  तोडने वाले तत्वों के साथ ही पाकिस्तान के सूर मे सूर मिलाने वाली बयान बाजी कर रही है। कांग्रेस पार्टी ने देश हित से अधिक राजनीति पर अधिक ध्यान दे कर देश में अस्थिरता का माहौल पैदा करने का कृत्य कर रही है । पाकिस्तान जैसे देश को भारत सरकार ने विश्व मे अलग थलग कर दिया है , उसकी अर्थव्यवस्था चैपट करने के कदम उठाये है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी ने भारतीय सेना को पूरी छूट दे दी है, देश में रह रहे आतंकवादी को प्रश्रय देने वाले ं लोगो ं पर प्रभावी कदम उठाये है ,पाकिस्तान को पानी की सप्लाई रोकने का काम शुरू कर दिया है तथा विश्व के बडे बडे देशों का भारत को समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तान को आतंकवाद की फेक्ट्री बताते हुए स्वतंत्रदेवसिंह ने कहा कि भारत ने राजनैतिक एवं कुटनीतिक क्षेत्र में विश्व में सफलता अर्जित की है। पूरा देश जहां प्रधानमंत्री के हर कदमों के साथ है  वहीं कांग्रेस पार्टी अलग ही सूर अलाप रही है।  लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों में कर्जमाफी एवं झुठा प्रोपेगंडा करके चुनाव में चाहे जीत हांसील करली हो  किन्तु अब जनता समझ चुकी है  कि कांग्रेस सिर्फ झुठ के सहारे ही लोगों को भ्रमित करने के अलावा कुछ नही कर रही है और इसका जवाब लोकसभा चुनाव में झाबुआ की सीट प्रचंड मतों से भाजपा को विजयी बना कर केन्द्र में फिर से देश के स्वाभिमान एवं सुरक्षा तथा जन कल्याण के लिये नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ही सरकार बनाने जारही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी  हमेशा ही झुठ एवं मनगंढत आरोपों को लगाने की आदी रही है। इस बार होने वाले लोकसभा चुनाव में पूरी मेेहनत के साथ घर घर जाकर भाजपा की केन्द्र सरकार एवं प्रदेश की पूर्व भाजपा सरकार की कल्याणकारी नीतियों, कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाकर बताना है। इसके लिये भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को पूरी सिद्दत के साथ कांग्रेस का मुकाबला करके  भाजपा को विजयश्री दिला कर देश मे फिर से नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनाने के लिये जुट जाना है। इस  अवसर पर संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भाजपा पदाधिकारियों से आव्हान किया कि लोकसभा के चुनाव मे इस बार भाजपा के सांसद के रूप में इस लोकसभा क्षेत्र से भेजने के लिये  कमर कस कर मेदान में उतरे तथा बुथ स्तर तक कार्ययोजना के अनुसार  घर घर जन सपर्क स्थापित कर कांग्रेस पार्टी के भा्रमक प्रचार का मुह तोड जवाब देवें । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेवसिंह के अलावा, संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा, गजेन्द्रसिंह पटेल, महेन्द्रसिंह चाचु बन्ना, विधायक झाबुआ गुमानसिंह डामोर, आलीराजपुर के पूर्व विधायक नागरसिंह चैहान, जोबट के पूर्व विधायक माधोसिंह डावर, भाजपा जिलाध्यक्ष आलीराजपुर किशोरशाह, रतलाम जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लूनेरा, झाबुआ जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, किशोर खंडेलवाल उज्जैन, श्रीमती संगीता सोनी, राकेश अग्रवाल, ओम सोनी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, रघुनंदन शर्मा, धर्मेन्द्र सोनी, अजय जायसवाल, गेंदालाल बामनका, अर्पित कटकानी, हितेन्द्र शर्मा, रघुनंदन शर्मा  आदि अपेक्षित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे ।

प्रत्येक मां-बाप को अपने बच्चों की षिक्षा दीक्षा के लिये कोई कसर बाकी नही रखना चाहिये - गुमानसिंह डामोर
गा्रम पीलिया खांदन में सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
jhabua news
झाबुआ । हमारे आदिवासी समाज में शिक्षा की कमी के कारण हम पिछडते जारहे है और कांग्रेस जैसी पार्टी के नेता जिन्होने कभी भी आदिवासी लोगों को आगे नही बढने दिया तथा आदिवासियों के नाम पर राजनीति करके सिर्फ चुनाव जीत कर अपना ही विकास किया और आदिवासी जो मेहनतकश एवं ईमानदार है उसकी आर्थिक स्थिति जस की तस है वही कांग्रेस के नेताओं ने अकूत दौलत बनाली है। यहां का आदिवासी मेहनतकश है और वह किसी भी प्रकार की फालतु बाते नही करता है । हमारे समाज के कई लोग ऐसे है जिन्हे समय पर बीमारी की इलाज नही मिल पाता है, हमने अपने बच्चों की पढाई की ओ र ध्यान देना चाहिये तथा पढ लिख क रवह आपका, समाज का एवं जिले का नाम रोश कर सकें । शिक्षा ही एक ऐसा साधन है जिसके कारण हम अपनी संतानो को आगेबढा सकते है। अभी तक कांग्रेस के नेताओं ने सिर्फ वोट की खतिर मीठी एवं चिकनी चुपडी बाते करके चुनाव जिते और आदिवासियों के नाम से आने वाली रकम को बेरहमी से लूटा है। आज स्थिति यह है कि कांग्रेस के नेताओं के पास एक ही कई कई भवन, गाडिया एवं सुख साधन उपलब्ध है ओर गरीब आदिवासियों को लूटने का ही काम किया है। यह बात गा्रम पिलियाखांदन में विधायक सम्मान समारोह के अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित गा्रमीणों को संबोधित करते हुए झाबुआ विधायक गुमानसिंह डामोर ने व्यक्त किये । पिलिया खांदन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक गुमानसिंह डामोर के अलावा जिला भाजपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, हकरूभाई, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड, हरूभूरिया, सुरेश चैहान, बहादूर हटिला, अंकुर पाठक, खुमानभाई आदि उपस्थित थे । गा्रमतवासियों ने पुष्पमालाओं ने विधायक डामोर का स्वागत किया । विधायक गुमानसिंह डामोर ने गा्रमीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज नेतागण अपने आप को भील कहने मे शर्म महसूस करते है। भील समाज के लडके जो पढ लिख कर नौकरियों में ख्चले गये उन्हे अपने गा्रमीण परिवेश के बा-बाप से शर्म महसूस होती है। जबकि मां- बाप जिन्होने आपको जन्म दिया, इतना बडा किया और मेहनत करके आगे बढाया उनके प्रति विश्वास एवं सम्मान एवं सेवा करना आपका फर्ज बनता है। श्री डामोर ने कहा कि प्रत्येक मां-बाप को अपने बच्चों की शिक्षा दीक्षा के लिये कोई कसर बाकी नही रखना चाहिये ।उन्होने गा्रम फुलधावडी के सकरिया डोडियार का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होने अपने बच्चों को जिस प्रकाश शिक्षित और योग्य बनाया वेसा हर आदिवासी परिवार को करना चाहिये ताकि हमारे समाज का नाम रोशन हो सके तथा हमारा आर्थिक,सामाजिक स्तर उपर उठ सकें । विधायक ने अपने बच्चों को पढाने, लडकी का दहेज दापा कम लेने तथा शराब से परहेज करने का आव्हान करते हुए कहा कि व्याप्त कुरूतिया जब समाप्त हो जायेगी हर आदिवासी परिवार की उन्नति के दरवाजे अपने आप खुल जायेगें । उन्हो ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 60 सालों तक देश मे राज किया किन्तु कांग्रेस पार्टी ने आदिवासियों की कभी भी बात नही कहीं । कांग्रेस कीि सोच रही है कि आदिवासी केवल मजदूरी करने के लिये ही पैदा होता है। उन्होने कहा कि आदिवासियों को कभी भी आगे बढने नही दिया है कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने ओर परिवारवाद को ही हमेशा प्रश्रय देते रहे है। विधायक गुमानसिंह ने आगे कहा कि इन्दिरा आवास निर्माण के लिये आने वाली रकममे आधी रकम तो सरंपच खा जाते थे और निर्माण भी घटिया ही होते थे । पहली बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गा्रमों में पक्के मकानों का निर्माण करवाया । मोदी जी का संकल्प है कि प्रत्येक परिवार के पक्के मकान हो, नल से पानी मिले और बिजली तथा रसोई गैस की सुविधा हर परिवार को मिले । उन्होने सांसद कांतिलाल भूरिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हो ने कभी भी आदिवासियों को आगे बढने ही नही दिया । जबकि सांसद ने मोरडूण्डिया, झाबुआ, दिल्ली, भोपाल,इन्दौर  मे महलनुमा मकान बना लिये है और हमारा आदिवासी आज भी उसी तरह झोपडो एवं कच्चे मकानों में रह रहा है। कांतिलाल भूरिया ने 40 वर्षो की राजनीति में जिले के आदिवासियो का बहुत नुकसान किया है। आदिवासी समाज के लेागों से हर काम कराने के पैसे लिये जाते है। किन्तु अब मै आपका काम बिना किसी लाग लपेट के करूंगा औ र न तो किसी के पैेसे खांउंगा और ना ही खाने दुंगा ।आगामी दो माह में लोकसभा के चुनाव होना है और हम सभी को कलम के चुनाव चिन्ह पर बटन दबा कर नरेन्द्र मोदी करो फिर से प्रधानमंत्री बनाना है। उन्होने कहा कि समाज का भला करने के लिये  त्याग करना जरूरी होता है। पिलियां खांदन की पानही समस्या को हल कराने के लिये  मैं यहां तालाब का निर्माण कराने के लिये जल्द ही कार्यवाही करूंगा और यहां के हर खेत मे पानी पहूंचाने उन्हे हरा भरा करने तथा इस समस्या का हल करने में अपनी भूमिका निभाउंगा । उन्होने कहा कि आदिवासी समाज को संगठित होना जरूरी है।  कितने ही नेता और अधिकारी आदिवासी के नाम से आई रकम मे गोलमाल कर पैसा खा रहे है हर भील मेरे भाई बेटे है जिस दिन हम सभी एक जूट हो जायेगें विकास के दरवाजे अपने आप खुल जायेगें । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कल्याणसिंह डामोर, हरू भूरिया,आदि ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया आभार खुमानभाई ने माना  ।

विधायक  ने किया पंचमुखी हनुमान मंदिर का भूमिपूजन

jhabua news
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक गुमानसिंह डामोर द्वारा गा्रम पीलिया खांदन में सदगुरू स्टेान क्रेशर परिसर में गा्रमवासियों की मंशानुसार पंचमुखी हनुमान जी के मंदिर का रविवार को शुभ मुहर्त में भूमि पूजन कर गेति चला कर मंदिर निर्माण के कार्य का शुभारंभ किया । इस अवसर पर पण्डित विश्वनाथ शुक्ला एवं मनमीत शुक्ला ने विधि विधान से भूमि पूजन करवाया । गा्रम में पंचमुखी हनुमान मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर बडी संख्या में गा्रमीणों के अलवा जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, कल्याणसिंह डामोर, भूपेश सिंगोड, भूरू चैहान, अंकुर पाठक, महेन्द्र तिवारी,श्रीमती जया तिवारी, सरपंच हेमचंद डामोर, तडवी वेलसिंह डामोर, बहादूर हटिला, शरमा भूरिया, श्रीमती ऋतु तिवारी, प्रियंक तिवारी, शिवकुमारी सोनी सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन भूपेश सिंगोड ने किया ।

प्रदेश में बिगडती कानून व्यवस्था कोलेकर भाजयुमो ने मुख्यमंत्री के नाम एसपी को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश मे लगातार बिगडती कानून व्यवस्था को सुधारने के लिये भारतीय जनता युवा मोर्चा के तले जिलाध्यक्ष भानु भूरिया के नेतृत्व में भाजयुमो  एवं भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस अधीक्षक विनित जैन को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया । इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य शैलेष दुबे, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, मांगीलाल भूरिया,  सूरपान गुण्डिया, हकरू हटिला, कुलदीप जायसवाल, रवि सूर्यवंशी, माधोसिंह डावर, संजय भूरिया, सौरभ जायसवाल, छितूसिंह मेडा, जाकीर कुर्रेशी, भंवर गुण्डिया, मानसिंह डामोर सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे । ज्ञापन का वाचन मांगीलाल भूरिया ने किया ।प्रुलिस अधीक्षक श्री जैन को सौपे ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है तबसे असामाजिक तत्वों ने प्रदेश में कब्जा जमाने का कार्य किया है । चित्रकुट के सदगुरू पब्लिक स्कूल के 2 जुडवा भाई श्रेयंाश व प्रियांश का विगत 13 दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। सतना में उन्हे लगातार ढुंढने के प्श्चात भी वो नही मिल पाये । अपहरणकर्ताओं के हौंसले इतने बुलंद थे कि पुलिस पर उन्होने फायरिंग भी की । अंत में सूचना मीली कि दोनों मासुमों को अपराधियों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गई है । मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बिगडती कानून व्यवस्था के लिये पूरी तरह दोषी है । ज्ञापन में मुख्यमंत्री से तत्काल संज्ञान लेते हुए शांति के टापू बनाने के लिये कानून एवं व्यवस्था को कडा कर अपराधियों व उनके सरंक्षकों पर उचित कार्रवाही करने की मांग की गई । ज्ञापन मे चेतावनी दी गई है कि यदि सरकार कठोर कदम नही उताती है तो भाजयुमों सडक पर उतर कर सरकार के खिलाफ आन्दोलन करेगी ।

28 फरवरी को झाबुआ मे किसान  विजय रथ यात्रा का आगमन

झाबुआ। किसान कंग्रोस के अध्यक्ष नंदलाल मेण ने बताया कि किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुजर द्वारा भोपाल से नीमच जिले तक आयोजित की जा रहीं 41 दिवसीय किसान विजय रथ यात्रा का आगमन जोबट होते हुए झाबुआ 28 फरवरी को जिले में प्रवेश करेगी तथा जिला कांग्रेस कार्यालय पर किसान सभा का आयोजन किया जावेगा । जिसमें सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, विशेष रूप से उपस्थित रहेगें । श्री मेण ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ द्वारा किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करने के साथ ऋण माफी योजना के अन्तर्गत प्रदेश में व्यापक रूप से किसानों को शासन के माध्यम से  प्रमाण पत्र जारी किये जा रहें हैं, जिससे किसानों में कांग्रेस के प्रति विश्वास की भावना प्रबल हुई हैं । वहीं जगह जगह पर किसानों की समस्याओं को समझने के लिये प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा जो यात्रा आयोजित की जा रहीं हैं । वह किसानों के लिये अत्यन्त महत्वपूर्ण होकर समस्याओं के समाधान में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करेगी । ज्ञातव्य हैं, कि प्रदेश के मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल, द्वारा हाल ही में थान्दला, पेटलावद एवं झाबुआ में सांसद श्री कांतिलाल भूरिया तथा जिले के विधायक सर्व श्री विरसिंह भुरिया, वालसिंह मेडा, व जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता , उपाध्यक्ष डाॅ विक्रांत भूरिया के साथ जो किसान सम्मेलन आयोजित किये गये हैं उससे भी किसानों में एक अभुतपूर्व उत्साह एवं विश्वास की भावनाऐं अंकुरित हुई हैं । किसान रथ यात्रा 28 फरवरी को पेटलावद पहूंचेगी तथा यहां पर भी विशाल आमसभा का आयोजन किसान कांग्रेस द्वारा किया जावेगा । इस हेतु जिला किसान कांग्रेस के पदाधिकारी, सर्व श्री बंशीलाल पाटीदार, कलसिंह कटारा, समसु पारगी , धनसिंग राठौर, भेरूलाल चैहान, शंकरलाल प्रजापति लुणचंद भुरिया, के अतिरिक्त ब्लाॅक अध्यक्ष सर्व श्री डोडिया वसुनिया, रामा राधेश्याम अंजना पेटलावद, जितेन्द्रसिंह राठौर खवासा, महेश पाटीदार थान्दला, रायसिंग गेहलोत ने किसानों से अपील जारी करते हुए कहा कि इस रथ यात्रा का स्वागत करने के साथ अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होवें । रथयात्रा की अगवानी में जिला कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एवं एन.एस.यू.आई तथा विभिन्न कांग्रेस मोर्चा के पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहेगे । इस यात्रा का समापन 05 मार्च को नीमच जिले के मनासा में होगा ।

भारत के मन की बात मोदी जी के साथ अभियान का नगर मे शुभारंभ कर आमजन से सुझाव आमंत्रित किए

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी ही एक मात्र ऐसा दल है जिसने देश के सभी वर्गो एवं गरीबों के कल्याण के लिये कार्यक्रमों को लागू करके लोगों के आर्थिक स्तर को उपर उठाने के लिये काम किया है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जहां देश में सभी वर्गो के लिये ढेरो योजनाओं के माध्यम से भारत को विश्व में एक सम्मानजनक स्थान दिलाया हे वही देश की सुरक्षा के लिये भी उनके द्वारा उठाये गये कदमों के कारण पाकिस्तान जैसे देश को आज विश्व मे अलग थलग कर दिया है। मोदीजी देश के पहले प्रधानमंत्री है जो जनता से सीधा संवाद स्थापित करके मन की बात के माध्यम से हर पहलू को बारीकी से बताते है तथा प्राप्त सुझावों पर अमल करके द ेश के भविष्य को उज्जवल बनाने का काम करते है । उक्त बात जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल द्वारा भारत के मन की बात मोदी जी के साथ अभियान का शुभारंभ करते हुए उपस्थित जनों को कहीं । इस अवसर पर स्थानीय बस स्टैंड प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य दौेलत भावसार, ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रसंशा करते हुए कहा कि मोदीजी के मन की बात के तहत लोगों की भावनाओं को महत्व देने के लिये यह अभिनव  कार्यक्रम प्रारंभ किया है और हमे दिये गये कार्ड को भर कर बक्से मे डालना हे । ये कार्ड सीधे प्रधानमंत्री तक पहूचेगें तथा वे आपके सुझावों के अनुसार आपसे फान पर संपर्क भी करेगें । मोदीजी ने देश को दुनिया में एक सम्मानजनक स्थान दिलाया है । आज आतंकवादी गतिविधियों में पाकिस्तान की भागीदारी को उन्होने गंभीरता से लेते हुए जो कदम उठाये है वे निश्चित ही पाकिस्तान को अलग थलक करने वाले है । आगामी समय मे मोदीजी के उठाये कदमों से निश्चित ही आतंकवाद का मुह तोड जवाब दिया जावेगा । इस अवसर पर पिछङा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष अभियान के प्रभारी मुकेश मेहता ने भी संबोधित करते हुए मोदीजी की मन की बात अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।, नगर मण्डल अध्यक्ष बबलु सकलेचा ने इस अभ्यिान को जनज न के सरोकार वाला बताते हुए कहा कि देश मोदी जी से आस लगाये बैठा है  औ र मोदीजी के नेतृत्व में देश विश्व का शक्तिशाली एवं संपन्न राष्ट्र बनने की ओ र तेजी से बढ रहा है। इस अवसर पर  आमजनों की उपस्थिति में अभियान का शुभारंभ कर आमजनों के सुझाव आमंत्रित किए वही पदाधिकारियो ने कार्यक्रम को संबोधित कर अभियान की जानकारी दी । कार्यक्रममें जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल महामंत्री अभियान के मण्डल प्रभारी भुपेश सिगोङ नाना राठोर अर्पित कटकानी कल्याण ङामोर, महेश वर्मा, मितेश गादिया, गोलु कुरेशी, पुर्वेश कटारिया, राजेश नागरू, युनुस कुर्रेशी सहित बङी सख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी आमजन उपस्थित थे ।

दुग्ध डेयरी के प्रबंधक और ठेकेदार की षिकायत जिले के प्रभारी मंत्री को आवेदन देकर डेयरी में कार्यरत हेल्परो ने की
प्रबंधक एवं ठेकेदार द्वारा मिलकर हेल्परों का किया जा रहा शोषण
jhabua news
झाबुआ। दूध डेयरी झाबुआ में कार्यरत प्रबंधक और ठेकेदार को लेकर विरोध के स्वर डेयरी में कार्यरत हेल्परों में निरंतर बुलंद होते जा रहा है। पिछले दिनों जहां कार्यरत हेल्परों ने पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर उनके साथ प्रतिदिन प्रबंधक द्वारा दुव्र्यवहार करने एवं वेतन पूरा नहीं देने की षिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं 25 फरवरी, सोमवार को दोपहर कार्यरत हेल्परों ने मप्र शासन के पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री सुरेन्द्रसिंह बघेल को भी आवेदन देकर उक्ताषय की षिकायत दर्ज करवाई है एवं मामले में कार्रवाई की मांग की। दिए गए आवेदन में राजेष गेहलोत, विनोद डामोर, सूरज डामोर, बाबुसिंह डामोर, मोहन दवेल, मनोज वसुनिया, लालसिंह डामोर, देवीसिंह, दलसिंह बामनिया, शंकर डामोर, नवलसिंह, बाबुलाल, जोगीलाल, करणसिंह, रामसिंह चैहान, राजेष मेड़ा, दीपक मावी आदि ने बताया कि हम सभी कर्मचारी किषनपुरी झाबुआ स्थित दूध डेयरी में विगत 15-20 वर्षों से काम कर रहे है। वहां पदस्थ अधिकारी एवं ठेकेदार की मिलीभगत से वेतन निधारित दर से कम दिया जा रहा है। पीएफ के नाम से राषि काट ली जाती है। उसे जमा नहीं की जा रहीं है एवं झूठा बोला जा रहा है कि सभी हेल्पर कर्मचारियो की पीएफ राषि जमा हो रहंी है। पीएफ जमा राषि की स्लीप मागने पर दुव्यर्वहार किया जाता है। नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है। प्रबंधक गुप्ता द्वारा कहा जाता है कि तुम लोगों को कितने भी वर्ष हो जाए, इसी रेट पर कार्य करना होगा, चाहे इसकी षिकायत किसे भी जाकर कर लो।

कर्मचारी से अभद्र व्यवहार कर बाहर निकाला
आवेदन में आगे बताया कि पिछले दिनों एक हेल्पर मोहन पिता सेवला देवल से इसी बात को लेकर अभद्र व्यवहार करते हुए नौकरी से निकाल दिया गया एवं प्रबंधक द्वारा कहा जा रहा है कि किसी को भी षिकायत करने पर भी काम पर नहीं लिया जाएगा। आवेदन में सभी कार्यरत कर्मचारियों ने उन्हें उनका वेतन समय पर पूरा दिलवाने एवं हेल्पर मोहन देवल को वापस लेकर प्रबंधक और ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की।

विश्व स्काउट-गाइड दिवस पर संभाग स्तरीय कार्यक्रम में जिले के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
स्काउट-गाइड के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया
jhabua news
झाबुआ। इंदौर, उज्जैन संभाग के पदाधिकारियों एवं स्काउटर-गाइडर, जिन्होंने स्काउटिंग के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया, उनका सम्मान सर लार्ड बेडेन पावेल एवं लेडी बेडेन पावेन के जन्मदिवस पर इंदौर में हुआ। उक्त कार्यक्रम इंदौर अध्यक्ष भंवर शर्मा, जिला सचिव दिलीप मेहता, जिला संगठक राजेन्द्र लष्करी के मार्गदर्षन में स्काउट प्रार्थना के साथ प्रारंभ हुआ। इसमें झाबुआ जिला कलेक्टर प्रबल सिपाहा, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े की सक्रियता से जिले में स्काउटिंग आंदोलन निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। दीर्घ समयावधि से जिले की गतिविधियों के निरंतर संचालन के लिए सर्व सुविधायुक्त प्रषिक्षण केंद्र की नितांत आवष्यकता थी, जिसे मूर्त रूप देने के फलस्वरूप सहायक आयुक्त एवं जिला कमिष्नर प्रषांत आर्य, सहायक संचालक एवं हेडक्वार्टर कमिष्नर नरेन्द्र भिड़े, कोषाध्यक्ष जीएस चितोड़िया के विषेष योगदान स्वरूप विभागीय टीसीपीसी परिसर में 35 वर्ष पश्चात् स्काउट-गाइड प्रषिक्षण हेतु स्थान उपलब्ध हुआ। जिसके फलस्वरूप एसोसिएषन के सभी पदाधिकारी संभाग स्तरीय गरिमागमय समारोह में सम्मानित हुए।

इन्हें किया गया जिले से सम्मानित
संभागीय सम्मान समारोह में जिले के वरिष्ठ सेवा-निवृत्त महेष दुबे, आरएस सासने, श्रीमती सलोमी देवदा, ओमप्रकाष त्रिपाठी, जिला संगठन आयुक्त ब्रजकिषोरसिंह सिकरवार, नीराज कोराने, बालचर रवि एवं जिला क्वार्टर मास्टर मोहन सोनी को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही एसोसिएषन के जिला उपाध्यक्ष एवं देहदानी जयेन्द्र बैरागी, जो विगत 35 वर्षों से गतिविधियों से जुड़े हुए है। उनका भी विषेष सम्मान हुआ। श्री बैरागी ने समारोह में अवगत करवाया कि सर्वसुविधा युक्त प्रषिक्षण केंद्र उपलब्ध होने से अब जिले की गतिविधियों में उत्तरोत्तर संख्यात्मक एवं गुणवात्मक विकास होगा। स्काउट-गाइड को निरंतर आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।

हर्ष व्यक्त कर दी शुभकामनाएं
जिले के उक्त सभी पदाधिकारियों एवं स्काउटर गाइडर को सम्मानित होने पर जिला एसोसिएषन झाबुआ के जिला उपाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी, यषवंत भंडारी, शरत शास्त्री, श्रीमती किरण शर्मा, अंजमा मुवेल, आजीवन सदस्य नीजरसिंह राठौर, हेड क्वार्टर कमिष्नर उमंग सक्सेना एवं डाॅ. जयनारायण बैरागी, दीपेष सोलंकी, जिला सचिव श्रीमती शषिकला त्रिवेदी, संयुक्त सचिव प्रदीप पंड्या, माध्यमिक विद्यालय डूंगराधन्ना की षिक्षक श्रीमती मीनाक्षी यादव, आषा चैहान झाबुआ, ब्लाॅक सचिव पीटर कटारा, संयुक्त सचिव अतीक कुरैषी, थांदला ब्लाॅक सचिव प्रभु कटारा, राजू कटारा रामा, गोपाल बामनिया, रूपेन्द्र राठौर मेघनगर आदि ने बधाई देेते हुए हर्ष व्यक्त किया है।

चन्द्रषेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला 27 एवं 28 फरवरी को पैलेस गार्डन पर
प्रमोद झा एवं विकास दवे द्वारा दिए जाएंगे व्याख्यान
झाबुआ। आगामी 27 एवं 28 फरवरी को रात्रि 8 बजे से चन्द्रषेखर आजाद स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन व्याख्यान माला आयोजन समिति झाबुआ द्वारा किया जा रहा है। यह व्याख्यान माला स्व. दत्ताजी उन्नगावकर स्मृति न्यास की स्मृति में होगी। यह जानकारी देते हुए समिति के सरंक्षक ओमप्रकाष शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय व्याख्यान माला के प्रथम दिन 27 फरवरी, बुधवार को सामाजिक समरसता के आधुनिक प्रयास विषय पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ मालवा प्रांत के समरसता प्रमुख प्रमोद झा द्वारा उद्बोधन दिया जाएगा। अगले दिन 28 फरवरी, गुरूवार को पुनः विष्व गुरू बनता भारत विषय पर देवपुत्र मासिक पत्रिका के संपादक विकास दवे द्वारा व्याख्यान दिए जाएंगे।
यह विस्तार से बताया जाएगा प्रमोद झा द्वारा बताया जाएगा कि भारत संसार ऐसा देष है, जहां इनती विविधताएं होते हुए भी हम केवल भौगोलिक दृष्टि से ही संगठित न रहे, बल्कि हमारी सांस्कृतिक, सामाजिक एकता भी अविच्छन्न और अटूट बनी रहे, इस हेतु भारतीय समाज में सामाजिक समरसता के लिए विभिन्न प्रयास होते रहै और इसकी आज भी आवष्यकता है, पर विस्तार से बताया जाएगा। वहीं विकास दबे द्वारा स्वतंत्रता के बाद भी हम इस देष को पुनः संपन्न एवं स्वावलंबी बनाने हेतु कृत-संकल्पित है। इस दिषा में हम अब तक कितने सफल हो पाए है क,े बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

व्याख्यान माला को सफल बनाने की अपील
शहरवासियों से व्याख्यान माला में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर सफल बनाने की अपील संरक्षक ओमप्रकाष शर्मा, खेमसिंह जमरा, अषोक भावसार, अध्यक्ष हरबनसिंह डामोर, सचिव डाॅ. वैभव सुराना, उपाध्यक्ष उमंग सक्सेना, सह-सचिव सुश्री मोना गिदवानी, कोषाध्यक्ष राकेष झरबड़े, कार्यकारिणी सदस्यों में विकास शाह, मयंक रूनवाल, राजीव शुक्ला, नीरजसिंह राठौर, दीपक भंडारी, श्रीमती संध्या कुलकर्णी, बहादुर भूरिया, रविन्द्रसिंह सिसौदिया, रत्नदीप जैन आदि द्वारा की गई है।

जिला पेंषनर एसोसिएषन की कार्यकारिणी की बैठक में हुई चर्चा
पेंषनर हित मे लिये गये कई निर्णय,पेंषन राहत दिये जाने की एकमत से की गई मांग
jhabua news
झाबुआ । जिला पेंशनर एसोसिएशन की कार्यकारिणी की विशेष बैठक संगठन के एमसी गुप्ता की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पेंशनर कार्यालय में आयोजित की गई । बैठक में पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई । पुलवामा मे शहीद हुए  सैनिकों को दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि देने के बाद बैठक की कार्यवाही प्रारंभ करते हुए  जिला सचिव सुभाष दुबे ने पेंशनर एसोसिएशन के क्रिया कलापों की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संगठन अपनी स्थापना के साथ ही पेंशनरों के हक्को एवं उनकी समस्याओं के निराकरण के लिये काम कर रहा है । वहीं समाज सेवा के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका का निर्वाह कर रहा है। उन्होने बताया कि जिला पेंशनर संगठन मे वर्ष 2019 में 115 नये सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई है । पेंशनरों से संबधित  लंबित 8 पारिवारिक पेंशन प्रकरणों जिनका निराकरण नही हो पारहा है, संगठन की सक्रिय पहल एवं प्रयासों के चलत उनकी राज्यस्तर से निराकरण करवाया जाचुका है तथा पारिवारिक पेंशन के प्रकरणों का निराकरण संगठन के द्वारा करवाया जाना बहुत बडी उपलब्धि है । श्री दुबे ने आगे बताया कि वरिष्ठ नागरिकों एवं पेंशनरों के सम्मान समारोह का भी संगठन द्वारा आयोजन करके 75 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया वही इसी कडी में थांदला, पेटलावद एवं मेघनगर में भी पेंशनरों के लिये आयोजित सम्मान समारोह में जिला स्तर सहभागी होकर वरिष्ठों का सम्मान किया गया । बैठक मे जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में पेंशनर एसोसिएशन द्वारा 2005 से संचालित किये जारहे सहायता केन्द्र को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश पर बंद करवा दिया है तथा वहां का सामान जिला पेंशनर संगठन के द्वारा उठाया जाचुका है। बैठक मे यह भी बताया गया कि पेंशनरोएवं वरिष्ठजनों के स्वास्थ्य जांच के लिये संगठन ने होम्योपैथी केंप का आयोजन भी पूर्व में किया था । इस वर्ष भी स्वाईनफ्लू, जोडो के दर्द, ब्लड प्रेशर आदि की जांच के लिये शिविर आयोजित किया जाना है किन्तु जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. भायल द्वारा शिविर आयोजन के लिये अनुमति नही दी जारही है जिसके लिये प्रशासनिक स्तर पर प्रयास करके नगर में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करने की कार्यवाही की जारही है। श्री दुबे ने आगे बताया कि जिला चिकित्सालय में पेंशनरो ं की शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जांच निशुल्क करने के लिये कार्ड बनाये जारहे है जिसके लिये सभी पेंशनरों को इस सेवा का लाभ दिलाने के लिये संगठन कार्यवाही कर रहा है।  जिला पेंशनर कार्यालय के  सभी सामानों एवं स्ंकंधो का भोतिक सत्यापन कराने के लिये  पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है जिससे से संगठन की परिसंपत्तियों की पारदर्शिता के साथ सभी सदस्यों को जानकारी हो सकें । बैठक में प्रदेश की सरकार से केन्द्र सरकार की तरह पेंशनरों को लंबित 7 प्रतिशत डीए की राशि दिये जाने की मांग करते हुए प्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजे जाने का निर्णय भी लिया गया । प्रदेश सरकार ने शासकीय कर्मचारियों के लिये 2 प्रतिशत डीए की घोषणा तो कर दी है किन्तु इस आदेश मे पेंशनरों का कोई उल्लेख नही है तथा अभी तक आदेश ही प्रसारित नही हुए है। बैठक को एमसी गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए पेंशनरों को एकजूट रह कर अपने हितो के लिये  काम करने का आव्हान किया । कार्यकारिणी की बैठक में बालमुकुदसिंह चैहान,राजेन्द्रकुमार सोनी, श्रीनाथसिंह चैहान, गोपासिंह चैहान, श्रीमती सुशीला भट्ट, भगवतीलाल शाह, एके भानपुरिया, कन्हैयालाल चैहान, रूपसिंह खपेड, बीएल साकी, कुबेरसिंह, निरंजन, केके शुक्ला, छगनलाल व्यास, जनार्दन शुक्ला, सहित बडी संख्या में पेशनर उपस्थित रहें । आभार प्रदर्शन श्रीमती सुशीला भट्ट ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: