झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 27 फ़रवरी

पाक को पुलवामा का जवाब सुबह 3.30 बजे थर्राया पीओके, भारतीय सेना की जीत पर राजगढ नाका मित्र मंडल एवं भाजपा ने निकाला विजय जुलुस
  • आतिषबाजी एवं डांस कर मनाई खुषिया

jhabua news
झाबुआ । समाचार माध्यमों एवं टीव्ही पर जैसे ही खबर प्रसारित हुई कि पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारत ने पाकिस्तान के कब्जे के काश्मीर में घुसकर कई आतंकियों को मार गिराया है। भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर किए गए हमले में भारतीय लड़ाकू विमानों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के महत्वपूर्ण आतंकी ठिकानें अल्फा थ्री एवं अन्य ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पूरा नगर भारतीय सेना के समर्थन में खुशिया मनाने लगा । राजगढ नाका मित्र मंडल, भारतीय जनता पार्टी एवं भाजपा नगर मंडल सहित नगरवासियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार एवं भारतीय वायु सेना के इस जाबांज कारनामें को लेकर खुशिया मनाते हुए राजगढ नाके से  डीजे साउंड स्स्टिम पर बज रहे देशप्रेम के गीतों को बजाते हुए विजय जुलुस निकाला । जिस जिस ने नगर में इस जुलुस को देखा वह देशप्रेम की भावना से ओतप्रेात होकर इसमें शरीक होगया । सैकडो युवाओं, भाजपा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं नगरवासियों ने विजय जुलुस निकाल कर पाकिस्तान मुर्दाबाद, भारतीय सेना की जय जय कार करते हुए राजवाडा पहूंचे जहां नगरवासियों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष ने 14 फरवरी को पुलवामा में पाकिस्तानी सरपरस्त आतंकवादियों द्वारा सेना के जवानों पर किये गये हमले तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इस घटना के बाद भारतीय सेना को दी गई छूट के चलते 13 वे दि नही पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों के अड्डो  को साफ कर दिया । और आगे भी हमारी सेना इस प्रकार की कार्रवाही करने मे पीछे नही रहेगी ।उन्होने कहा कि भाजपा आज कमल दीवाली मना कर भारतीय सेना को सेल्यूट करेगी । प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे ने अपने संबोधन में कहा कि पुलवामा में हुई आतकवादी घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी ने सेना को खुली छूट दे दी थी कि उन्हे कब, कहा और कब किस पर कैसी कार्यवाही करना है, उसके लिये उसे पूरी छूट है और हमारी वायु सेना ने मंगलवार लडके प्रातः 3-30 बजे पाकिस्तान में घुस कर बालाकोट में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया, जिसमें कई बड़े आतंकी, सीनियर कमांडर और जेहादी मारे गए हैं। 26 फरवरी की तड़के भारतीय लड़ाकू विमान मिराज 2000 के एक समूह ने एलओसी पारकर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी कैंप पर बमबारी की और उसे पूरी तरह से नष्ट कर दिया। आतंकी कैंप पर 1000 किलो बम गिराए गए। इस अभियान में 12 मिराज विमानों ने हिस्सा लिया। बालाकोट, चकोठी और मुजफ्फराबाद के एलओसी स्थित आतंकी कैंप लांच पैड्स को वायुसेना हवाई हमलों में पूरी तरह से नष्ट कर दिया। जैश-ए-मोहम्मद के नियंत्रण कक्ष को पूरी तरह से तबाह कर दिया गया। इस तरह हमारे 40 सैनिकों की शहादत का बला 250 से 300 आतंकवादियों को देकर भारतीय सेना ने लेकर पाकिस्तान को माकुल जवाब दे दिया है। मोदी सरकार एवं सेना की इस कार्यवाही का पूरा देश खुशिया मना रहा है। इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य दौलत भावसार ने संबोधित करते हुए इसे मोदी सरकार की रणनीति एवं कुटनीति की जीत बताते हुए कहा कि हम पहले मो किसी को छेडते नही है यदि कोई हमे  छेडता है तो फिर हम उन्हे छोडते नही है । भारतीय वायुसेना ने योजनाबद्ध तरिके  से पाकिस्तान मे घुस कर पाक अधीकृत कश्मीर में जाकर वहां चल रहे आतंकवादियों के ठिकानों को नेस्त नाबूद करके हर भारतीय का सिर गर्व से उंचा कर दिया है। पूर्व सैनिक नाथुसिंह कामलिया ने भी भारतीय वायुसेना के इस कदम को सेल्यूट करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरपरस्ती मे चल रहे आतंकवादी शिविरों को नेस्त नाबूद करके भारतीय सेना ने साबित कर दिया है कि देश के खातीर वों किसी से भी लोहा लेने मे सक्षम है। इस अवसर पर बबलू सकलेचा ने भी संबोधित करते हुए भारतीय सेना के शौर्य एवं साहस का बखान करते हुए इसे देश के लिये गौरव का क्षण बताया ।राजवाडा चैक से तिरंगा हाथ मे लेकर भारत माता की जय, और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे से पूरे नगर में जोश भर दिया । राधाकृष्ण मार्ग, रूनवाल बाजार, थांदला गेट होते हुए विजय जुलुस बस स्टेंड पहूंचा जहां लोगों ने पुष्पवर्षा करके विजय जुलुस का स्वागत किया । यहां भी शैलेष दुबे ने अपने विचार व्यक्त किये ।  विजय जुलुस में जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष दुबे एवं दौलत भावसार, ओम प्रकाश राय, प्रवीण सुराणा, कल्याणसिंह डामोर, कमलेश पटेल, संजय शाह, धनसिंह बारिया, सोमसिंह सोलंकी, बबलु सकलेचा, विजय नायर, छितूभाई मेडा, एजाज धारवी, जयदेव दवण्डे,सहित बडी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, एवं नगवासी एवं समाजजन एकत्रित हुए । विजय जुलुस के दौरान राजवाडा पर आतशबाजी की गई वही समापन के अवसर पर वाहन चालक परिचालक संघ केसबरेज कुर्रेशी एवं हाजीलाल पठान के द्वारा भारतीय सेना की इस काबयाबी पर आतिशबाजी की गई । बस स्टेंड पर भाजपा पदाधिकारियों ने देश प्रेम के गीत पर जम कर डांस भी किया । कार्यक्रम का संचालन इरशाद कुर्रेशी ने किया तथा आभार छितूभाई मेडा ने माना ।

भारतीय वायुसेना ने देश का गौरव बडाया-श्री भूरिया

झाबुआ- पुलवामा सैनिकों पर आतंकवादियांे ने हमला कर पुरे देश को झकझोर दिया वहीं बीती मध्य रात्रि के बाद पुलवामा का बदला हमारी भारतीय  वायु सेना के जबाज सैनिकों ने देश की सीमा से 40 किलोमिटर दुर पी.ओ.के. में स्थित बालाकोट, चकोट, और मुजफराबाद आतंकवादी ठिकानों को 21 मिनिट में बमबारी कर आतंकवादियों के कैम्प को नैश्तनाबुद कर पुलवामा में शहीद हुए 40 सैनिकों का बदला दो सप्ताह के भितर ले लिया । भारत ने आतंकी संगठन जैश ए महोम्मद के कैम्प कर हमला कर उसे पुरी तरह ध्वस्थ कर दिया  गया । भारतीय वायु सेना ने तीन हमले किये और इस तरह से शहीदों का बदला लेकर भारत का अतंराष्ट्रीय स्तर पर जो सम्मान बडाया हैं, उसके लिये  पुरी वायु सेना के साथ एयर चीफ मार्सल विरेन्द्रसिंह धनोआ, ने देश का मस्तक उंचा किया हैं ।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद, कांतिलाल भूरिया ने अपनी भारतीय वायु की प्रशंसा करते हुए, बताया कि पाकिस्तान को वहां कि सरकार द्वारा आतंकवादियो को जो संरक्षण दिया जा रहा हैं, उसके लिये राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा भी समय-समय चेताया गया था । सेना का मनोबल बडाने की दिशा में यू.पी.ए. कार्यकाल में भी गंभीरता से संज्ञान लिया गया   हैं । मिराज फाईटर तात्कालिन सरकार की देन है, वहीं राष्ट्रीय एकता और अखंण्डता के लिये सैना की सुरक्षा की दिशा में कडे कदम उठाये गये थे, इसी के चलते हाल ही में पुलवामा में जो घटना हुई उसे गंभीरता से लेते हुए राहूल गांधी द्वारा केन्द्र की मोदी सरकार ने भरसक सहयोग करने की दिशा में आश्वस्त किया हैं और इसी के चलते भारतीय वायु सेना ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए 40 शहीदों का बदला 400 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार कर लिया हैं, जो राष्ट्र के लिये गौरव का विषय हैं । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कांग्रेस के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारियेां, कार्यकताओ ने भी वायु सेना के साहसिक कदम की भूरी-भूरी प्रसंसा की हैं ।

भारतीय सेना की कार्यवाही से जश्न का माहोल

jhabua news
पिटोल । सुबह तडके जैसे ही खबर मिली की भारतीय वायु सेना ने तड़के 3.30 बजे के करीब पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक की है, भारतीय वायु सेना ने 12 मिराज 2000 विमान के सहारे बालाकोट, मुजफ्फराबाद और चकोठी में 12 इलाके में 1000 किलो बमबारी की है। भारत की इस कार्रवाई के बाद लगभग 300 आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुचाया आम और खास सभी लोगो के चेहरे खिल उठे सुबह से ही जश्न का माहोल है कही पटाखों की गूंज और भारत माता की जय की ललकार है सभी एक दुसरे को मिलकर और सोसिअल मिडिया के माध्यम बधाई दे रहे है । युवाओ के समूह चोराहो मोहल्ले पर आतिशबाजी कर भारत माता की जय पकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर जश्न मन रहे है ।

जिला बाल कल्याण समिति की पहल पर बाल श्रमिक एवं बाल भिक्षा को रोकने को लेकर संगोष्ठी संपन्न, सभी ने रखे अपने-अपने विचार

jhabua news
झाबुआ। जिला बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) झाबुआ की पहल पर जिले के व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों, श्रम विभाग, पुलिस विभाग यूनिसेफ, सारा सेवा संस्था, चाईल्ड लाईन, आईसीडीएस विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में बाल श्रमिकों एवं बाल भिक्षावृत्ति रोकने के अभियान को लेकर संयुक्त संगोष्ठी का आयोजन कलेक्टोरेट सभा कक्ष में मंगलवार दोपहर 2 बजे से किया गया। संगोष्ठी में जिला प्रषासन की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में प्रषिक्षु डिप्टी कलेक्टर पराग जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने की। विषेष अतिथि के रूप मे जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल, जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी, श्रीमती ममता तिवारी, चेतना सकलेचा एवं सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर मौजूद थे।

सीडब्ल्यूसी ने पूरे जिले में बाल श्रमिक एवं भिक्षावृति रोकने हेतु किया कार्य
कार्यषाला में स्वागत भाषण देते हुए जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती निवेदिता सक्सेना ने कहा कि आज इस विषय पर गंभीर चिंतन एवं मनन करना जरूरी है। सीडब्ल्यूसी के गठन का उद्देष्य ही 0-18 वर्ष के प्रत्येक बालकों का सर्वोत्तम हित का संरक्षण करना है। कुछ दिनों पूर्व जिले में बाल श्रम पर रोक लगाने के लिए समिति ने अभियान चलाया था। आज इस संगोष्ठी और कार्यषाला के माध्यम से हम मुख्यतः औद्योगिक और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में बाल श्रम रोकने हेतु सहयोग की अपेक्षा करते है। श्रीमती सक्सेना ने आगे बताया कि शासन के विभिन्न विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं के सामूहिक प्रयासों से हम पूरे जिले में बाल श्रमिक, भिक्षावृत्ति तथा बाल विवाह रोकने का कार्य कर रहे है। जिसमें हमे जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन का भरपूर सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

सभी को मिलकर करने होंगे प्रयास
संगोष्ठी प्रारंभ करते हुए जिला बाल कल्याण समिति के वरिष्ठ सदस्य यषवंत भंडारी ने बताया कि आज हमारे जिले और प्रदेष में बाल श्रमिकों एवं बाल विवाहों की संख्या सर्वाधिक है, जो हम सभी के लिए चिंता का विषय है। बाल श्रमिकों को रोेकने के लिए कानून में कई प्रावधान है, परन्तु जब तक हम सभी सामूहिक रूप से मिलकर इन बुराईयांें के विरूद्ध जन-जागृति एवं जन-चेतना नहीं लाएंगे, तब तक इन्हें जड़ मूल से समाप्त नहीं कर सकते है। सीडब्ल्यूसी ने आज इस संगोष्ठी एवं कार्यषाला के माध्यम से आप सभी लोगों को इसे दूर करने की सार्थक पहल एवं उपायों पर चर्चा करने हेतु आमंत्रित किया है। आप अपने बहुमूल्य विचारों से जिला प्रषासन एवं समिति को अवगत करवाएं।

14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से काम लेना कानूनन अपराध
श्रम विभाग की ओर से उपस्थित श्रम निरीक्षक ने संगोष्ठी में अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि श्रम विभाग द्वारा अनेक कानूनी प्रावधान बनाएं गए है, जिसके अंतर्गत 14 वर्ष से कम उम्र के बालक को किसी भी व्यवसाय, प्रतिष्ठान या उ़द्योग पर कार्य करते पाया जाता है तो संबंधित नियोक्ता पर सजा एवं दंड का प्रावधान है। 14 वर्ष से अधिक एवं 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी किसी प्रतिष्ठान में हानिकारक, खतरनाक एवं भारी काम नहीं करवाया जा सकता है। साथ ही उस किषोर को उसकी षिक्षा, स्वास्थ्य, भरण-पोषण की भी जिम्मेदारी नियोक्ता पर होगी। इनके कार्य करने का समय भी निष्चित करना होगा।

गरीबी एवं अज्ञानता बाल श्रम का मुख्य कारण
यूनिसेफ के प्रतिनिधि सौरभ पोरवाल ने संगोष्ठी में अपने विचार रखते हुए कहा कि अन्य जिलों की अपेक्षा इस जिले में बाल श्रमिकों की स्थिति भिन्न है। यहां स्वयं माता-पिता गरीबी एवं अज्ञानता के कारण अपने छोटे-छोटे बच्चों को काम पर भेज देते है। इस जिले में बाल अधिकारों के प्रति भी ज्यादा जाग्रति नहीं आई है। जिसके कारण षिक्षा का प्रतिषत कम है एवं अषिक्षित बच्चें स्कूल जाने के बजाय बचपन से ही मजूदरी करने में लग जाते है। श्री पोरवाल ने आगे बताया कि इसे रोकने के लिए बच्चों के माता-पिता को समझाईष देना भी जरूरी है।

ढाबों पर कार्य कर बच्चें नषा एवं आपराधिक प्रवृत्ति के हो रहे
सारा सेवा संस्था के निदेषक जिम्मी निर्मल ने बताया कि यह बड़ी विडंबना है कि इस आदिवासी बाहुल जिले के छोटे बालक-बालिकाएं सड़क किनारों पर ताड़ी बेचने का कार्य करते देखे जाते है तथा कई बार इसके कारण कई आपराधिक घटनाएं भी घटने की संभावना रहती है। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के ढाबों में भी अधिकांषतः ढाबे के मालिक के परिवारजन एवं रिष्तेदार के बच्चें ही कार्य करते हुए पाए जाते है। इस दौरान वह तरह-तरह के नषों के चलते आपराधिक प्रवृत्ति की ओर अग्रसर हो जाते है। बाल संस्थाओं एवं श्रम विभाग को इस पर रोक लगाने के लिए सख्त कार्रवाई की आवष्यकता है।

1098 हेल्प लाईन से की जाती है सहायता
चाईल्ड लाईन की ओर से मौजूद निदेषक फादर थामस ने संगोष्ठी में कहा कि चाईल्ड लाईन 24 घंटे, 7 दिवस बच्चों के लिए जिला बाल कल्याण समिति के अधीनस्थ कार्य करती है। गुमषुदा बच्चों को वापस उन्हें उनके अभिभावाकों को सुर्पुद करना, निराश्रित एवं अनाथ बच्चों को षिषु गृह एवं बाल गृह में भेजने के साथ बाल श्रमिक एवं बाल विवाह को रोकने में चाईल्ड लाईन सत्त कार्यरत है तथा 1098 चाईल्ड हेल्प लाईन से हम निरंतर जिले के हर बच्चों की सहायता करते है।

सकल व्यापारी संघ करेगा जिला प्रषासन को सहयोग
सकल व्यापारी संघ झाबुआ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं मेघनगर से आए विनोद बाफना ने बाल श्रम रोकने के लिए एक जन आंदोलन की आवष्यकता को प्रतिपादित किया। इसके लिए पूरे जिले में इस तरह की सामूहिक बैठक आयोजित करने पर जोर दिया। साथ ही यह आष्वस्त किया कि सकल व्यापारी संघ की ओर से सभी व्यापारी प्रतिष्ठानों पर ‘‘बाल श्रमिक प्रतिबंधित है एवं बाल श्रम अपराध है’’ की सूचना लगाए जाने की पहल की जाएगी। जो नियोक्ता बाल श्रमिक रखता है, उसके विरूद्ध प्रषासन कड़ी कार्रवाई करता है, तो ऐसे में व्यापारी संघ द्वारा प्रषासन को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।

40 से अधिक बालकों को फास्टर योजना से जोड़ा
जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी आरएस बघेल ने बच्चों के कल्याण के लिए चल रहीं विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि यहां की जिला बाल कल्याण समिति काफी सक्रिय रहकर बालकों के सर्वोपरि हित के लिए कार्य कर रहंी है एवं हमारा विभाग इसमें पूरा सहयोग कर रहा है। अभी पिछले दिनों विभाग द्वारा बाल कल्याण समिति के आदेष पर 40 से अधिक निराश्रित बालकों को फास्टर केयर योजना अंतर्गत 2 हजार रू. प्रतिमाह की राषि प्रदाय की।

जिला प्रषासन हमेषा सहयोग के लिए तत्पर
संगोष्ठी के अंतिम वक्ता के रूप में मुख्य अतिथि डिप्टी कलेक्टर पराग जैन ने कहा कि आज की इस कार्यषाला और संगोष्ठी में पूरे जिले के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, यूनिसेफ, सारा संस्था, चाईल्ड लाईन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर अपने-अपने बहुमूल्य विचार प्रकट किए है। जिला प्रषासन सदैव जिले के बच्चों के लिए संवेदषनषील रहा है एवं उन्हें अच्छी षिक्षा, स्वास्थ्य और संस्कार प्राप्त हो, ऐसे हर कार्य प्रकल्प में जिला प्रषासन सहभागी होता है। श्री जैन ने आगे बताया कि विषेष रूप से शाला त्यागी बच्चें एवं अषिक्षित बच्चों को पुनः षिक्षित करने हेतु जिला प्रषासन, आदिवासी विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से कई बड़े प्रकल्प चला रहा है। जिसमें छात्रावासों की व्यवस्था भी शामिल है। जिले में यदि कोई निराश्रित अथवा अत्यंत निर्धन बालक हो, तो उसके लिए आदिवासी विकास विभाग उनके रहवास एवं षिक्षा की व्यवस्था विभाग द्वारा संचालित छात्रावासों में करने के लिए जिला प्रषासन सदैव तैयार है।

ये थे उपस्थित
इस अवसर पर कल्याणपुरा, मेघनगर, रानापुर, बामनिया, पिटोल आदि के व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधि, चाईल्ड लाईन के जिलेभर के कार्यकर्ता तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। इस अवसर पर भारत सरकार एवं भारतीय वायु सेना द्वारा किए जा रहे एयर सर्जिकल स्ट्राईक पर हर्ष व्यक्त करते हुए भारत माता के जयघोष लगाए गए। संगोष्ठी के अंत के आभार बाल कल्याण समिति की सदस्य श्रीमती ममता चेतन तिवारी ने माना।

भारत की सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2 का जष्न शहर में त्रिवेणी परिवार ने मनाया
  • जमकर आतिष्बाजी कर भारत माता एवं भारतीय वायु सेना के जमकर जयघोष लगाएं

jhabua news
झाबुआ। भारत की वायु (एयर) सेना द्वारा 26 फरवरी, मंगलवार को असलुबह पाकिस्तान की सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों पर बम बरसाकर सैकड़ों आतंकियों के किए खात्मे (सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2) की खुषियां मनाते हुए शहर के काॅलेज मार्ग पर त्रिवेणी परिवार द्वारा जमकर आतिष्बाजी की गई एवं भारत माता एवं भारतीय वायु सेना जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए गए। उक्त कार्यक्रम वार्ड क्र. 1 मंे युवा पार्षद एवं त्रिवेणी परिवार के सदस्य पपीष पानेरी के नेतृत्व में रखा गया। जिसमें त्रिवेणी परिवार के अन्य सदस्यों में गजराजसिंह चैहान, महेन्द्रसिंह पंवार, सुषील पंडा, दीपक दरबार, डाॅ. निष्चय पानेरी, संजय सोलंकी (भूरू भैया), विरेन्द्र चैहान, राजेष सोलंकी, शुभम चैहान, गोपाल गेहलोत, गोपाल चैहान, लक्की चैहान, शरद पारिक, दीपक नीमा, सोनू डामोर, रमाकांत शर्मा, महिलाओं में श्रीमती रेखा शर्मा, बरखा भट्ट, उषा पंवार, रीना शर्मा, दिपीका पानेरी, रमा नीमा आदि सर्वप्रथम भारत माता एवं वंदे मातरम् के जयघोष लगाए गए, फिर जमकर आतिष्बाजी कर सर्जिकल स्ट्राईक पार्ट-2 की जमकर खुषियां मनाई। आतिष्बाजी बाद पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं भारतीय वायु सेना जिंदाबाद के भी नारे लगाए।

देष के प्रधानमंत्री एवं भारतीय वायु सेना ने दिया करारा जवाब
इस अवसर पर युवा पार्षद पपीष पानेरी ने कहा कि हमारे देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो वादा किया था, वह पूरा किया। भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के अंदर प्रवेष कर जो आतंकी ठिकानों और आतंकवादियों को नेस्तोनाबूत किया, वह काबिले तारिफ है, इसके लिए देष के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भारतीय युवा सेवा की जितनी प्रसंषा की जाए, उतनी कम है। हम सभी भारतीय वायु सेना को सलाम करते है।

तेरा वैभव अमर रहे मां-हम दिन चार रहे-ना रहे-गुमानसिंह डामोर
भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान पर एयर स्ट्राईक के बाद राजबाड़ा पर मना जश्नभाजपा का कमल ज्योति संकल्प अभियान का विधायक झाबुआ ने शुभारंभ
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा, विधायक गुमानसिंह डामोर, कमलज्योति कार्यक्रम के प्रभारी अजय पोरवाल, नगर मंडल अध्यक्ष बबलु सकलेचा, धनसिंह बारिया, श्रीमती बसंती बारिया,शोभा कटारा, पार्षद अजय सोनी, पपीशपानेरी, विमल दाणी, नाना राठौर, भूपेश सिंगोड सहित अभा विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रात्री मे राजवाडा चैक पर जश्न मनाकर खुशी मनाई। भारतीय वायु सेना के द्वारा एयर स्ट्राईक करते हुए पाकिस्तान में आतंकवादी केम्पों पर बमबारी करते हुए सभी केम्पों को नेस्तानाबुद करते हुए कई आतंकीयों को मार गिराया।   जश्न के इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि 1978 के बाद पहली बार हमारी वायु सेना पाकिस्तान में सीमा में गई और आतंकवादियों पर कार्यवाही करते हुए उनके केम्पों को समूल नष्ट कर सुरक्षित वापस भी आ गये। पुलवामा की आतंकी घटना के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने जनता से कहा था जो आग आपके दिल में है वही आग प्रधानमंत्री के दिल में भी है। आप सभी भारत की सेना पर और एनडीए की सरकार पर भरोसा करे, हम बदला अवश्य लेंगे। श्री डामोर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था देश रूकना नहीं चाहिए, काम रूकना नहीं चाहिए, देश ना थमेगा और ना ही कभी झुकेगा। 100 घंटे के अंदर ही पुलवाना की घटना को अंजाम देने वालों को मार गिराया था, साथ ही पड़ोसी देश में निर्यात पर 200 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी लगाकर निर्यात को रोका गया। हमने कहा था आतंकवाद को समाप्त करेंगे, आज हमारी वायु सेना के जाबाज कमाडंरों ने रात के अंधेरे में जाकर आतंकियों का काम तमाम कर दिया और सुरक्षित आकर हमारे प्रधानमंत्रीजी से कहा कि क्या अब मीडिया को बता दे तो प्रधानमंत्रीजी ने कहा कि पहले पाकिस्तान को बता दो कि हमने अंजाम दे दिया है और आतंकवादियों का काम तमाम कर दिया है और आज का यह जश्न जो कि आप और हम मिलकर देश के लिये मना रहे है।श्री डामोर ने कमल दीपावली का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमीत शाह ने देश की सुरक्षा एवं अखंडता के लिये जो कदम उठाये उससे देश का सिर गर्व से उपर उठ गया है। उन्होने 14 फरवरी को पुलवामा घटना पर दल विशेष द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित नही करने का जिक्र करते हुए इसे पाकिस्तान को समर्थन देने वाला बताया । सेना की तीनों टूकडियों को उन्हो ने सेल्यूट करते हुए भारत की इस जीत को  देश का गौरव बताया । राजबाड़ा चैक पर भाजपा एवं अभाविप के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में खूब आतिशबाजी की। भारतीय जनता पार्टी संगठन के द्वारा तय कार्यक्रम ‘‘कमल ज्योति संकल्प अभियान’’ के तहत सैकडो दीपक लगा कर खुशियों का इजहार भी किया गया । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने भी संबोधित करते हुए 14 फरवरी को पुलवामा घटना का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री द्वारा मुहतोड जवाब दिये जाने के संकल्प को पूरा करने की बात कहते हुए कहा कि पाकिस्तान में घुस कर आतंकवादियों का अंत करने मे  भारत की वायु सेना ने कामयाबी हांसील करके देश का सिर गर्व से उपर कर दिया है।पाकिस्तान को अब सबक ले लेना चाहिये  िकवे आंख उठा कर अब नही देखें । प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत पूरी तरह सुरक्षित है और इस उपलब्धि पर पूरा देश जष्न मना रहा है। इस अवसर पर अभियान प्रभारी अजय पोरवाल ने भी संबोधित करते हुए दुगने उत्साह के साथ कमल दीपावली मनाने का उत्साह बताते हुए भारत की सेना को सेल्यूट करते हुए खुशिया जाहिर की । कार्यक्रम को पूर्व सैनिक  लक्ष्मणसिंह नायक ने भी संबोधित करते हुए भारतीय सेना को विश्न की सबसे श्रेष्ठ सेना निरूपित किया । कार्यक्रम का संचालन  बबलू सकलेचा ने किया तथा आभार भूपेश सिंगोड ने माना । इसके बाद राजगढ नाका स्थित दीनदयाल प्रतिमा पर कमल दीपावली के तहत दीपक लगाये जाकर खुशियों का इजहार किया ।

कोई टिप्पणी नहीं: