कमलनाथ ने देशभक्ति के मामले में भाजपा पर किया हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019

कमलनाथ ने देशभक्ति के मामले में भाजपा पर किया हमला

kamal-nath-criticise-bjp-on-patriotism
भोपाल, 01 फरवरी,  मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज यहां वंदे मातरम् गायन को नए स्वरूप में प्रारंभ होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला बोलते हुए कहा कि जिस दल ने आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया, वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाने चला है। श्री कमलनाथ ने यहां मीडिया से चर्चा में कहा कि देशभक्ति हमारे रग रग में है। इसके लिए हमें किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि वो भाजपा, जिसके एक भी सदस्य ने आजादी के आंदोलन में शिरकत नहीं की, वो हमें देशभक्ति का पाठ पढ़ाना चाहती है।  श्री कमलनाथ ने कहा कि हमने वंदे मातरम् गायन को एक नए स्वरूप में प्रारंभ किया है। जब हमने वंदेमातरम् गायन को नए स्वरूप में लागू करने की घोषणा की थी, तब भाजपा उन्हें देशभक्ति का पाठ पढ़ा रही थी।  इसके पहले वंदे मातरम् गायन आज यहां नए स्वरूप में शुरू हुआ। सैकड़ों आम लोग, सरकारी अधिकारी और कर्मचारी यहां पुलिस बैंड की धुन पर शौर्य स्मारक से जुलूस की शक्ल में राज्य मंत्रालय तक पहुंचे। यहां पर पुलिस बैंड की धुन पर राष्ट्र गान और राष्ट्र गीत का गायन हुआ।  इस बीच प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सिंह सलूजा ने एक बयान में कहा कि आज से वंदे मातरम् गायन के नए स्वरूप में भाजपा का एक भी व्यक्ति नहीं दिखा। यह शर्मनाक है।  दरअसल पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल में वंदे मातरम् का गायन यहां निश्चित अंतराल के बाद राज्य मंत्रालय के समक्ष होता था। श्री कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की नयी सरकार ने इसे नए स्वरूप में प्रारंभ करने का निर्णय लिया था। इस पर आज से अमल शुरू हो गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: