मधुबनी : डीएम ने सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ राशि जमा करने की अपील - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 फ़रवरी 2019

मधुबनी : डीएम ने सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ राशि जमा करने की अपील

----जिला नजारत,मधुबनी में चेक/डाॅफ्ट एवं नकद राशि जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त करें

madhubani-dm-apeal-donate-for-army-welfare
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) :  जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कर्मचारियों से अपने एक दिन का वेतन के बराबर राशि तथा आम लोगों एवं से इच्छानुसार राशि भारत के शहीद सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ जमा करने की अपील की गयी है। उन्होंने कहा है कि सैनिकों के परिवारों के सहायतार्थ राशि संग्रह कर बैंक डाॅफ्ट/चेक के माध्यम से जो बिहार स्टेट एक्स-सर्विसमैन बेनेवोलेंट फंड के पक्ष में देय होगा तथा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सेक्रेटेरिएट शाखा,पटना-15 में भुगतेय होगा। जिसका खाता संख्या-10839123753 तथा IFSC CODE-SBIN0000153 में जमा करने के लिए अपना बैंक डाॅफ्ट तथा चेक जिला नजारत,मधुबनी में जमा करें। साथ ही जो कोई व्यक्ति नगद राशि देना चाहते है,वे राशि के साथ पूरी विवरणी मोबाईल नंबर सहित जिला नजारत,मधुबनी में जमा कर प्राप्ति रसीद प्राप्त कर सकते है। दान दी गयी यह राशि इनकम टैक्स छुट दावे के लिए मान्य है। यह राशि पूर्णतः बिहार के महामहिम राज्यपाल महोदय के नियंत्रणाधीन है तथा इस राशि का उपयोग शहीद सैनिक एवं अर्धसैनिक बलों के परिवार एवं घायल जवानों के सहायतार्थ किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: