मधुबनी : 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2019

मधुबनी : 30 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन

madhubani-road-safty-week
मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) : 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के चैथे दिन शुक्रवार को अति उत्साह के माहौल में जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन यथा रैली,जन-जागरूकता हेतु नुक्कड़ सभा आदि का आयोजन किया गया।  श्री सुजीत कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी एवं मे0 शिवशक्ति ऑटोमोबाईल्स के संयुक्त तत्वावधान में समाहरणालय के समीप जन सभा के माध्यम से लोगों को हेलमेट पहनने तथा सीट बेल्ट लगाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बस पड़ाव,मधुबनी के समीप अमन पीस फाउंडेशन के सहयोग से वाहन चालकों को वाहन सुरक्षित परिचालन का तरीका बताया गया। साथ ही सभी चालकों को आगामी 09 फरवरी 2019 को स्थानीय विद्यापति टावर के समीप नेत्र जांच करवाने एवं निःशुल्क चश्मा प्राप्त करने हेतु अधिकाधिक संख्या में विशेष नेत्र जांच शिविर में भाग लेने की अपील की गयी।  इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी,मधुबनी ने कहा कि सभी वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे कि कम-से-कम दुर्घटना हो। साथ ही सभी दुपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से हेलमेट का उपयोग करें साथ ही चारपहिया वाहन चालक अनिवार्य रूप से सीट वेल्ट का उपयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी दुपहिया वाहन एजेंसी के संचालकों को निदेश दिया गया है कि वे बिना हेलमेट खरीदें गाड़ी की डिलीवरी नहीं करें। साथ ही सर्विसिंग के लिए लेकर आने वालें दुपहिया वाहन चालक के हेलमेट की जांच कर ही उनकी गाड़ी का सर्विसिंग करें। इस क्रम में हेलमेट नहीं पहनने वाले 22 दुपहिया वाहन चालकों से लगभग 6,000 रूपये जुर्माना की वसूली भी की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: