शुरुआती झंझावातों के बाद मैथिली सिनेमा भी अब इतिहास रचने को तैयार है।मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के पचास वर्षों के इतिहास में पहली बार सिनेपेक्स इंडिया द्वारा आगामी 3 फरवरी को मुंबई के मीरा रोड स्थित पार्क व्यू होटल परिसर में "स्थापना दिवस" समारोहपूर्वक मनाए जाने की तैयारी चल रही है।अयोजनसमिति से जुड़े सदस्यों अमित ठाकुर उर्फ कुमार भैया, आमिर चौधरी एवम अमित चौधरी ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा कि भारतीय सिनेमा के एक सौ छह वर्षों से ज़्यादा के इतिहास में देश के विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों ने जहाँ कीर्तिमान स्थापित किया तो वहीँ अपनी समृद्ध सांस्कृतिक विरासत के लिए संसार प्रसिद्ध मैथिली भाषा की फिल्में आज भी संघर्ष के दौर से गुज़र रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है किन्तु अब मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री को अपनी परंपरा एवम विरासत के अनुकूल सम्मान दिलाने के प्रयास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा जाएगा।इसी कड़ी में पहली बार मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा जिसकी परंपरा आगे भी जारी रखी जायेगी।अयोजनसमिति के सदस्यों ने कहा कि उक्त अवसर पर मैथिली सिनेमा में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिन्हित "नौ सितारों" को सम्मानित भी किया जाएगा।सम्मानित किए जाने वालों में मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री के "भीष्म पितामह" कहे जाने वाले मुरलीधर मिझार, सुपरहिट फिल्म "सस्ता जिनगी महग सिनुर" फेम मैथिलीस्टार ललितेश झा,"कखन हरब दुख मोर" फेम अभिनेता फूल सिंह,चर्चित फिल्म एडिटर विभूति भूषण,"गजराज" फेम दिग्गज अभिनेता राजीव सिंह,सुपरस्टार राहुल सिन्हा,"सजना के अंगना में सोलह सिंगार" फेम राखी त्रिपाठी,सुप्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता ललन सिंह एवम मैथिली फ़िल्म "लव यू दुल्हिन" फेम बॉलीवुड एक्टर अमिय अमित कश्यप हैं।अयोजनसमिति के सदस्यों ने मैथिली सिनेमा को आगे बढ़ाने के लिए "तबियत से पत्थर" तो उछाल दिया है अब देखना है कि "आसमां में सुराख़" हो पाता है या नहीं।
शुक्रवार, 1 फ़रवरी 2019
Home
बिहार
मनोरंजन
सिनेमा
मुंबई में पहली बार होगा "मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री" का स्थापना दिवस समारोह,सम्मानित होंगें "नौ सितारे"
मुंबई में पहली बार होगा "मैथिली सिनेमा इंडस्ट्री" का स्थापना दिवस समारोह,सम्मानित होंगें "नौ सितारे"
Tags
# बिहार
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें