पाकिस्तान ने चौकियों पर भारी गोलाबारी की, भारत ने दिया करारा जवाब - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2019

पाकिस्तान ने चौकियों पर भारी गोलाबारी की, भारत ने दिया करारा जवाब

pakistan-firing-on-border
जम्मू, 28 फरवरी, पाकिस्तानी सेना ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों पर भारी गोलाबारी कर फिर से संघर्षविराम का उल्लंघन किया, जिसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह लगातार सातवां दिन है जब पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। अधिकारियों ने बताया कि नौशेरा और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। उन्होंने दिन में अभी तक तीन बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।  रक्षा विभाग के पीआरओ ने कहा, ‘‘पाकिस्तान सेना ने राजौरी के नौशेरा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को दोपहर बाद करीब 2.14 बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया।’’  उन्होंने बताया कि इससे पहले दोपहर के करीब एक बजे कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने गोलाबारी की थी। अधिकारी ने कहा, ‘‘भारतीय सेना ने जोरदार और प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सेना ने कृष्णा घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को सुबह लगभग छह बजे अकारण ही मोर्टार दागने के साथ गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था।  मौजूदा स्थिति को देखते हुए, अधिकारियों ने राजौरी और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा के पास 5 किलोमीटर के दायरे में शैक्षणिक संस्थानों को अस्थायी रूप से बंद करने का आदेश दिया है।  पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के मद्देनजर सीमा से सटे इलाकों के निवासियों को अपने घरों के अंदर रहने और बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: