बिहार : पूनम देवी के नेतृत्व में प्रगति बचत समूह गठित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 फ़रवरी 2019

बिहार : पूनम देवी के नेतृत्व में प्रगति बचत समूह गठित

saving-unit-by-punam-devi
डूमर,03 फरवरी। इस पंचायत के वार्ड तीन में रहते हैं आवासीय व खेतिहर भूमिहीन। कोई बेहतर ठिकाना नहीं रहने के कारण 60 परिवार बड़ी नहर की चाट में रहते हैं।  आज चौदह सदस्यीय प्रगति बचत समूह गठित की गयी।इसमें अधिकांश महादलित व अल्पसंख्यक हैं। सभी ने मिलकर पूनम देवी को समूह की अध्यक्ष मनोनीत किया है। सचिव गुलशन खातून और कोषाध्यक्ष पेरिया खातून को मनोनीत किया है।  प्रगति बचत समूह की पदाधिकारियों ने प्रगति ग्रामीण विकास समिति के जिला समन्वयक को अधिकृत किया है कि समेली प्रखंड के बीडीओ के नाम से आवेदन तैयार करें और चौदह सदस्यों को जीविकोपार्जन करने के लिए सिलाई मशीन,बकरी, गाय, मोमबत्ती, अगरबत्ती  आदि के लिए अनुदान उपलब्ध कराएं। समूह की बैठक में शामिल होने वालों में शैरूण  खातून, पेरिया खातून,मुस्मात हसीना, सोनी देवी,कारी खातून आदि थे।

कोई टिप्पणी नहीं: