सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 17 फ़रवरी

प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील ने किया ओला वृष्टि से प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण

किसानों को प्राकृतिक आपदा से नष्ट हुई फसल का मिलेगा मुआवजा - श्री अकील
जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में प्रभारी मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं
sehore news
गैस त्रासदी, राहत एवं पुर्नवास, पिछडा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण, सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा सीहोर जिले के प्रभारी मंत्री श्री आरिफ अकील रविवार को सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम मूण्डला एवं अन्य ग्रामों में हालही में हुई ओला वृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रभावित किसानों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही प्रक्रिया अनुसार सर्वे कराया जाएगा, इसके उपरांत प्रतिवेदन के आधार पर फसल को हुए नुकसान का उचित मुआवजा दिलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान प्रभारी कलेक्टर श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा, तहसीलदार जावर आदि अधिकारी मौके पर उपस्थित थे। प्रभारी मंत्री श्री अकील ने जनपद पंचायत कार्यालय आष्टा में कल्याणी योजना अन्तर्गत हितग्राही महिलाओं एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों से चर्चा की। उन्होंने शासन की योजनाओं का लाभ ले रहे हितग्राहियों अथवा ऐसे पात्र व्यक्ति जिन्हें विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, आदि का लाभ नहीं मिल पा रहा है कि समस्याएं सुन संबंधित अधिकारियों को निराकरण करने के निर्देश दिए। राशन के लिए पात्रता पर्ची से संबंधित प्रकरण एवं प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास के प्रकरणों की सुनवाई भी प्रभारी मंत्री द्वारा की गई।  जनसुनवाई के दौरान आष्टा के डूका ग्राम की ललिता बाई वृद्धावस्था पेंशन न मिलने की समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुई। इसी प्रकार आष्टा के विभिन्न ग्रामों के रहवासी अपनी समस्या लेकर प्रभारी मंत्री के समक्ष उपस्थित हुए। प्रभारी मंत्री ने समस्याओं से संबंधित विभाग के अधिकारियों को अतिशीघ्र प्रकरणों का निराकरण कर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।

सीहोर में अब गेंहू उपार्जन के 121 पंजीयन केन्द्र 9 मार्च तक कृषक करा सकते हैं पंजीयन

उप पंजीयक सहकारिता समिति श्री भूपेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रबी उपार्जन के अन्तर्गत गेंहू पंजीयन ‍के लिए अब जिले में 121 केन्द्र संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में 63 केन्द्रों पर पंजीयन होता था जिससे कृषकों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी। शासन ने कृषकों की समस्या को ध्यान में रखते हुए पंजीयन केन्द्रों में वृद्धि की है। ज्ञात हो कि गेंहू उपार्जन के लिए पंजीयन की तिथि 23 फरवरी से बढ़ाकर 9 मार्च कर दी गई है।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गयी है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर 12 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं।

नवीन मदरसे खोलने हेतु पंजीयन की तिथियां निर्धारित

नवीन मदरसों के ऑनलाईन पंजीयन हेतु तिथियां निर्धारित की गई है। आवेदक एम.पी.ऑनलाइन लिमिटेड के पोर्टल के सेवा केन्द्र कियोस्क पर 15 मार्च  तक आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया जनवरी माह से प्रारंभ हो चुकी है।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आवेदन 20 फरवरी तक आमंत्रित

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना हेतु अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों से आगामी 20 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। कार्यालय की वेबसाइट www.scwelfare.mponline.gov.in है। आवेदक अनुसूचित जाति का होना चाहिए। आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष होना चाहिए। आवेदक न्यूनतम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदक के पास जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, समग्र आईडी, शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट, मतदाता परिचय पत्र होना चाहिए। इस योजना के तहत 10 लाख से 2 करोड़ रूपये  तक का ऋण दिया जाना है। स्वीकृत ऋण का 15 प्रतिशत सब्सिडी अधिकतम 12 लाख रूपये है। ब्याज में 5 प्रतिशत अनुदान हैं।

आप कार्यकर्ताओं ने चौराहा पर जलाया पाकिस्तान का पुतला , शहीदों को दी कैंडिल मार्च निकालकर विन्रम पुष्पाजंली 

sehore news
सीहेार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रविवार रात 8 बजे कैंडल मार्च निकालकर कोतवाली चौराहा पर पुलवामा घटना में शहीद हुए वीर सैनिकों को इंजीनियर कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में पुष्पांजली आर्पित की गई। आप कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद हिन्दूस्तान जिंदाबाद के नारेबाजी कर पाकिस्तान के पुतले का दहन किया। बघेल ने कहा की आम आदमी पार्टी सेना के साथ है केद्र सरकार को अब पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों को मौत की नींद सुला देना चाहिए । प्रदर्शन में राजेश मालवीय, बंटी चौरसिया, रामचंद्र  कोटिया, राजेश विश्वकर्मा,अशोक बेरागी, मुख्तार हुसैन, सलीम खान, जावेद खान, सुनील अग्रवाल, आषीष कुशवाहा, विशाल मालवीय, जिशांत शाह, सईद शाह, राहुल जोशी, अभय जोशी, शाहरूख अंसारी, कासिम अली, दानिस अली, आबिद अली, मनोज मेवाड़ा, पुनम चंद्र मोर्य, याकूब कुरैशी आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: