सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 फ़रवरी 2019

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 18 फ़रवरी

प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित लालाखड़ी में बोनस वितरण ।

sehore news
सीहोर ! दिनांक 18.02.2019 को प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी संस्था मर्यादित लालाखेड़ी के बोनस वितरण समारोह माननीय श्री लक्ष्मीनारायण जी पटेल (वर्मा) के मुख्य आतिथ्य में श्री देवकरण सिंह वर्मा (पटेल) की अध्यक्षता में श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ श्री भवानी शकंर वर्मा सरपंच, तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी संघ, श्री मोरछले जी पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल, के विशेष आतिथ्य में कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यापर्ण कर किया, उपस्थित सभी अतिथियों एवं ग्रामीणजनों द्वारा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दी गई। श्री धरमसिंह वर्मा द्वारा कहा कि भारत के लिए यह बड़ी दुखद घटना है। दुग्ध उत्पादक सदस्यों का सम्मान साल भेंट कर किया गया और कहाकि सभी दुग्ध उत्पादक सदस्यगण एवं ग्रामीण भाईयों दुग्ध सहकारी संस्था में दूध प्रदाय करें ।  हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री कमलनाथ जी द्वारा 1 अप्रैल से सभी दुग्ध सहकारी संस्था के दूध प्रदायक सदस्यों को प्रति लीटर 5 रूपये अनुदान मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिये जाने की घोषणा की है। श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित करते हुए सभी ग्रामीणजनों से कहा कि सहकारी संस्था आपकी अपनी है आप सबको इन सहकारी संस्थाओं में समान अधिकार हैं, आप सहकारी संस्थाओं के माध्यम से संचालित योजनाओं का लाभ लें । श्री मोरछले पर्यवेक्षक दुग्ध संघ भोपाल द्वारा भोपाल सहकारी दुग्ध संघ द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया । अंत में श्री सन्तोष वर्मा सचिव दुग्ध संस्था लालाखेड़ी द्वारा उपस्थित अतिथियों एवं दुग्ध प्रदायक सदस्यों का आभार प्रकट किया गया ।

आज निकाला जाएगा भव्य रविदास जयंती चल समारोह , वरिष्ठ विधायक पूर्व मंत्री बिसाहुलाल सिंह होंगे शामिल

सीहोर। जाटव समाज के द्वारा मंगलवार को शहर में भव्य रविदास जयंती चल समारोह निकाला जाएगा। पूर्व मंत्री वरिष्ठ आदिवासी विधायक बिसाहुलाल सिंह चल समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा, पूर्व विधायक रमेश सक्सेना करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर करेंगे। चल समारोह मंगलवार सुबह ११ बजे बाल बिहार मैदान पुरानी कलेक्ट्रेट से शुरू होगा।  चल समारोह शहर के प्रमुख से होता हुआ रविदास मंदिर अम्बेडकर नगर पहुंचेगा। संतश्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा। चल समारोह समापन के बाद रविदास मंदिर परिसर में सामाजिक सभा का आयोजन होगा। चल समारोह अध्यक्ष प्रवेश परिहार,आयोजन समिति सदस्य पार्षद आरती खंगराले, नरेंद्र खंगराले, शुभम कचनेरिया, मदन जाटव, शोभाराम अहिरवार, पन्नालाल खंगराले, रामदुलारे सोनकर, ब्रजेश चौधरी, गुमान सिंह जाटव, लतीफउर्रहमान, राहुल जाटव, सन्नी जाटव, धनराज जाटव, हरिओम जाटव संतोष अहिरवार दर्शन सिंह वर्मा, डॉ अनीस खान, सुरेश साहू, महेंद्र सिंह मिंदी अरोरा, मुमताज भाई, रामू चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, शरद वर्मा, निशांत पिंक्की वर्मा, श्यामलाल महोबिया ने कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। 

ग्राम पंचायत में जनसमस्या निवारण, सदभावना शिविर का आयोजन

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 फरवरी को इछावर तहसील के ग्राम पंचायत कनेरिया में जनसमस्या निवारण, सदभावना शिविर एवं हितग्राही मूलक योजनाओं के संबंध में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में समस्त विभागों के खण्ड एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित होना है। कलेक्टर के निर्देशानुसार समस्त विभागों के विकासखंड अधिकारी/मैदानी अधिकारी 19 फरवरी को प्रात:9 बजे से उपस्थित रहेंगे। अधिकारी/कर्मचारी सभी ग्रामीणों से संपर्क कर योजना की जानकारी देंगे एवं कोई पात्र हितग्राही किसी कारणवश पूर्व में किसी शासकीय योजना से वंचित है तो संबंधित हितग्राही को योजना का लाभ दिलाए जाने की कार्यवाही संपादित करें तथा योजना का लाभ नियमानुसार उसी दिन देने का प्रयास करें। सभी विभाग प्रमुख आवश्यक प्रचार-प्रसार सामग्री भी उनके पास उपलब्ध हो तो उनको साथ में रहेंगे। सामुदायिक योजना एवं निर्माण कार्य कराए जाने वाले विभाग ग्राम में उपस्थित रहकर जनप्रतिनिधियों/जनसमूह से चर्चा कर उनकी सामूहिक आवश्यकता एवं विभागीय प्रावधान अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चत करें।  

जिला स्तरीय बाल श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक संपन्न 

श्रम पदाधिकारी सुश्री प्रियंका बंशीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जिला बाल श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरुण कुमार विश्वकर्मा ने की। बैठक में अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया कि श्रम विभाग (नोडल) के माध्यम से जनजागरण अभियान 21 फरवरी को सीहोर एवं आष्टा नगरीय क्षेत्र में चलाया जाए। उन्होंने जनजागरुकता अभियान में स्कूल एवं कॉलेज के विद्यार्थियों को शामिल कर और अधिक प्रभावी बनाएंगे। शालात्यागी बच्चों की सूची प्राप्त कर इस क्षेत्र में प्रभावी कार्यवाही की जाए। अनुभाग स्तर पर भी बंधक श्रम सतर्कता समिति का गठन किया जाए।श्रम पदाधिकारी द्वारा श्रम टास्क फोर्स एवं बंधक श्रम सतर्कता समिति के सदस्यों से अपील की गई कि वे बलाक स्तरीय जनजागरण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी सहभागिता प्रदान करें। अध्यक्ष द्वारा दोनों समितियों के सदस्यों के सुझाव लिए गए एवं बात पर बल दिया गया कि इस तरह की शिकायतों का निराकरण प्रभावी रूप से होना चाहिए।

आयुष्मान भारत के अंतर्गत निःशुल्य स्वास्थ्य शिविर में हुआ
251 हितग्राहियों का उपचार, बुदनी में आयोजित किया गया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
sehore news
आयुष्मान भारत निरामयम् मध्यप्रदेश योजना के अंतर्गत शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बुदनी में ब्लाक स्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 251 हितग्राहियों का पंजीयन विभिन्न बीमारियों के उपचार एवं जांच हेतु किया गया। जिसमें 54 हितग्राही गंभीर बीमारी एवं अन्य जरूरी उपचार के चिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भोपाल तथा जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया। शिविर में जिला चिकित्साल सीहोर सहित विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 2011 की सामाजिक-आर्थिक जनगणना में चिन्हित परिवारों तथा संबल योजना के चिन्हित परिवारों एवं कार्ड धारियों को प्रतिवर्ष 5 लाख रूपए तक का निःशुल्क सुरक्षा कवच उपलब्ध कराया गया है। जिला स्वास्थ्य अधिकार डॉ.टी.आर.उईके ने जानकारी दी कि निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में निःसंतानता के 03 हितग्राही चिन्हित किए गए वहीं केंसर 05, आंखों से संबंधित बीमारियों के 9, थाईराइड 1, मधुमेह 1, मनोरोगी 1, बच्चेदान के ऑपरेशन वाले 03, हार्निया 01, हृदय रोग से संबंधित 05, रीढ़ की हड्डी 02, दांत के उपचार से संबंधित 02, जोड़ों में दर्द 02, लीवर समस्या 01, स्त्रीरोग 10, आंख कान नाक 02 एवं अन्य बीमारियों के 06 इस तरह कुल 54 मरीज हिन्हित किए गए जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया है। शिविर में जिला चिकित्सलय के विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ बीके चतुर्वेदी, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.राकेश खरे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसरूल्लागंज से स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ.रूकमणी गुलहारिया, सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ.सुधीर विजय वर्गीय, बीएमओ डॉ.व्ही.देशमुख, आरबीएसके चिकित्सा अधिकारी डॉ कमल मालानी, डॉ.राशि तिवारी, डॉ.नेहा कहार, डॉ.अजय अवस्थी, डॉ.हेमन्द्र बैन, डॉ.निर्मला शुक्ला ने अपनी सेवाएं दी वहीं शिविर की व्यवस्था में बीईईस श्री टीआर यादव, आयुष्मान क्योस्क समन्वयक श्री संदीप कुमार, आयुष्मान मित्र श्री सुरेश वर्मा, श्री दीपक सर्राठे, बीसीएम श्री रूपसिंह सोलंकी, श्री दीपक मालवीय का विशेष सहयोग रहा।

निजी क्षेत्र में दिव्यांगों को रोजगार प्रदान करने पर मिलेगी वित्तीय सहायता  

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक श्री राजेश अग्रवाल ने बताया कि जिले के दिव्यांगजनों को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जिले में स्थापित विभिन्न औद्योगिक इकाईयों के साथ बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें जिले के दिव्यांगजनों को प्रायवेट सेक्टर में दिव्यांगजन अधिकारी अधिनियम 2016 की धारा 35 के अन्तर्गत उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।

लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची होगी सूचना पटल पर चस्पा 

सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के निर्देशानुसार लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूचना के लिये हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत और नगरीय निकाय के वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जायेगी। विभिन्न पेंशन योजनाओं में आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिक व नगर परिषद् एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा पेंशन पोर्टल पर स्वीकृत नवीन पेंशन प्रकरणों एवं प्रतिमाह पेंशन प्रपोजल की स्वीकृति के आधार पर प्रतिमाह की 1 तारीख को राज्यस्तर से पेंशन का भुगतान संबंधित हितग्राही के खाते में किया जा रहा है। सफल एवं असफल भुगतान की संख्यात्मक जानकारी एवं सूची को पेंशन पोर्टल पर प्रदर्शित किया जा रहा है। पेंशन हिताग्राहियों को पेंशन का लाभ प्राप्त हो रहा है, इसकी सूचना हितग्राहियों को हो सके, इस हेतु प्रतिमाह लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची को ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय के पटल पर चस्पा किया जाना आवश्यक है, जिससे कि जनसामान्य भी उसके क्षेत्र में लाभान्वित पेंशन हितग्राहियों की सूची को सूचना पटल पर देख सके। पेंशन हितग्राहियों की सूची ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, नगरीय निकाय के यूजर पर उपलब्ध कराई गई है। पेंशन पोर्टल से हितग्राहियों की सूची को प्राप्त किया जाकर सूची का प्रिन्ट कर ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया जायेगा। पालन प्रतिवेदन जिले के संयुक्त अथवा उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण द्वारा संचालनालय को प्रेषित किया जायेगा।

कृषि विपणन पुरस्कार योजना अन्तर्गत कूपन ड्रा का कार्यक्रम 22 फरवरी को

सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति श्री करुणेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को दोपहर 2 बजे कृषि विपणन पुरस्कार योजना 2018 के अन्तर्गत कूपनों के ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन कृषि उपज मंडी समिति सीहोर के मंडी प्रांगण में आयोजित होगा। कार्यक्रम के दौरान प्रथम योजना 1 फरवरी 2018 से 31 जुलाई 2018 एवं द्वितीय योजना 1 अगस्त 2018 से 31 जनवरी 2019 तक की अवधि में जारी कूपनों के ड्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। सहायक संचालक कृषि उपज मंडी समिति द्वारा समस्त कृषकों, कृषक संगठनों के सभी पदाधिकारियों, कृषक सदस्यों, कृषक प्रतिनिधियों तथा अनुज्ञाप्तिधारी व्यापारी संघ के पदाधिकारियों, हम्माल, तुलावट एवं व्यापारियों से अपील की गई है कि उक्त ड्रा खोलने का कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होना सुनिश्चत करें।

मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजनांतर्गत पंजीयन प्रारम्भ. जिले में प्राप्त हुए 1 हजार 596 आवेदन

मध्यप्रदेश शासन द्वारा शहरी युवाओं को प्रशिक्षण एवं रोजगार के माध्यम से स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना लाई गई है। योजना हेतु पंजीयन युवा स्वाभिमान पोर्टल पर प्रारम्भ हो गये हैं। योजनांतर्गत 2 लाख से कम वार्षिक आय वाले, 21 से 30 वर्ष आयु के शहरी युवा बेरोजगार लाभान्वित होंगे। नगरीय निकायों में 21 फरवरी से प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। योजनांतर्गत युवाओं को 4 हजार रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। योजना की अधिक जानकारी एवं पंजीयन हेतु yuvaswabhimaan.mp.gov.in पर लॉगिन अथवा मोबाइल एप मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना डाउनलोड कर सकते हैं। सहायक परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वाभिमान योजनान्तर्गत जिले की नगरीय निकायों में कार्या की उपलब्धता एवं कार्य सूची तैयार कर ली गई है। जिसमें जिले में कुल कार्य की उपलब्ध्ता 4 हजार 533 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 1 हजार 596 दर्ज की गई है। जिले में नगर पालिका सीहोर में कार्य की उपलब्धता संख्या 1021 एवं प्राप्त आवेदनों की संख्या 717, नगरपालिका आष्टा में कार्य की उपलब्धता 530 प्राप्त आवेदनों की संख्या 330, नगरपरिषद जावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदन 88, नगरपरिषद कोठरी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 67, नगरपरिषद इछावर में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 106, नगर परिषद नसरुल्लागंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 71, नगर परिषद रेहटी में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 86 एवं नगरपरिषद शाहगंज में कार्य की उपलब्धता 426 प्राप्त आवेदनों की संख्या 35 है।

कोई टिप्पणी नहीं: