बिहार : शैल विद्यापीठ विद्यालय का शुभ उद्घाटन समारोह सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 फ़रवरी 2019

बिहार : शैल विद्यापीठ विद्यालय का शुभ उद्घाटन समारोह सम्पन्न

shail-vidyapith-inaugrated
अरुण कुमार (आर्यावर्त्त)  खगड़िया जिला मुख्यालय के विश्वनाथ नगर बलुआही शिवमंदिर के समीप स्थित एनएच 31के पास आज सोमवार अर्थात 25फरवरी को शैल विद्यापीठ विद्यालय का उद्घाटन खगड़िया के पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव तथा नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी के द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उद्घाटन के पूर्व विद्यालय की निदेशिका श्रीमति रागनी सिन्हा के द्वारा नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी,पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव,नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल,नगर पार्षद रणवीर कुमार,चंद्रशेखर कुमार, जितेंद्र गुप्ता,नवीन तुलस्यान,लीना श्रीवास्तव, बबीता देवी,रुपा कुमारी, लूसी खातून,शिवराज यादव सहित तमाम अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया गया।तत्पश्चात नगर सभापति श्री मति सीता कुमारी द्वारा विद्यालय परिसर में स्वर्गीय शैल देवी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।पूर्व नगर सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि विद्यालय के खुलने से शिक्षा का माहौल कायम होगा।   वर्तमान समय में लोगों के बीच शिक्षा के प्रति जागरुकता आई है।समाज के तमाम वर्ग के लोग चाहते हैं कि उनका बच्चा बढ़िया से बढ़िया शिक्षण संस्थान यानी स्कूल में पढ़े और अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी ग्रहण करें।उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में खगड़िया के एक से दो ही विद्यालय ऐसे हैं, जहां बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परोसी जा रही है।शेष विद्यालय के संचालक तो महज पैसा बटोरने में लगे हैं।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय के संचालक की पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण शिक्षा परोसना है।इस विद्यालय में फिलहाल एक से पांच तक के पढ़ाई की व्यवस्था की गई है।आने वाले समय में कक्षा छह की पढ़ाई भी शुरु की जाएगी।इतना ही नहीं,मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए भी फाउंडेशन कोर्स की शुरुआत की जायेगी।श्री यादव के मुताबिक विद्यालय प्रबंधन द्वारा तमाम आगंतुकों से एक पेज पर सलाह लिया गया है कि किस तरह की व्यवस्था की जाय कि बच्चों को अच्छी से अच्छी व्यवस्था दी जा सके।नगर सभापति श्रीमति सीता कुमारी ने कहा कि इस विद्यालय के खुलने से नगर परिषद क्षेत्र के साथ- साथ शहर से सटे पंचायतों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिल सकेगी।उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को आने-जाने में भी सुविधा होगी।क्योंकि विद्यालय बस स्टैंड और एन एच 31 के समीप है।खगड़िया वासी अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलवाने के लिए परेशान रहते हैं।लेकिन बेहतर विद्यालय नहीं रहने के कारण अच्छी शिक्षा नहीं दे पाते हैं मौके पर विश्वनाथ सिन्हा, संजय सिन्हा, डॉ० संतोष कुमार सिन्हा,पूर्व मुखिया अशोक सिंह,पूर्व मुखिया निरंजन चौधरी,पूर्व नगर पार्षद जावेद अली,समाजसेवी संजीव प्रकाश उर्फ पप्पू सिंह, कुंजबिहारी पासवान,बबलू कुमार,नितिन कुमार चुन्नू, जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अनिरुद्ध जलान, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मोहम्मद नसीम उर्फ लंबू जी,जाप कोषाध्यक्ष आमिर खान,तरुण ठाकुर, गांधी पार्क के अध्यक्ष महेश्वर प्रसाद सिंह,बिनोद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: