बिहार : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने शिवानंद भाई का आदमकद प्रतिमा का अनावरण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 फ़रवरी 2019

बिहार : पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने शिवानंद भाई का आदमकद प्रतिमा का अनावरण

ग्रामभारती सह सर्वोदय आश्रम के संस्थापक थे शिवानंद भाईप्रथम पुण्य तिथि पर याद किए जेपी सेनानी
shivanand-bhai-statue-inaugrated
जमुई। जमुई जिले के सिमुलतला में स्थित ग्रामभारती सह सर्वोदय आश्रम में शुक्रवार को लोगों का जमावाड़ा रहा। इस ग्रामभारती सह सर्वोदय आश्रम के संस्थापक शिवानंद भाई की प्रथम पुण्य तिथि है। इस अवसर पर अवसर पर शिवानंद भाई का आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके पूर्व आगत गणमान्य लोगों ने प्रतिमा पर फूल एवं माला अर्पित किए। मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह, शिवानंद भाई की पत्नी सरला बहन,खुरंडा पंचायत के पूर्व मुखिया बालदेव यादव आदि ने पुष्प अर्पितकर श्रद्धांजलि दिए।

प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर विख्यात सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद भाई के मूर्ति का अनावरण पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह ने किया। इस अवसर पर आगे पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस तरह देश गांधी को भूल रहा है उसी तरह यह क्षेत्र शिवानंद भाई को भूल रहा है। झाझा,सोनो एवं चकाई प्रखंड में उन्होंने पर्यावरण ,जल संरक्षण,गरीब,असहाय एवं दलितों के लिए जो लड़ाई लड़ी वह उनकी महानता को दर्शाता है। स्व.भाई शिवानंद ने खून-पसीना बहा कर हमेशा समाज को कुछ देने का काम किया है। जो भी सपना अधूरा है उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। वर्ष 1974 के आंदोलन में एक सक्रिय नेता के रूप में अपना योगदान दिया था। 19 महीने जेल में रहे थे। कार्यक्रम का शुभारंभ रेडियो स्टेशन के गायक चन्द्रदेव सिंह चंदन के सर्वप्रथम प्रार्थना भजन के साथ हुआ। वहं बा  कार्यक्रम का संचालन  ग्राम भारती के संचालक कुमार विमलेश एवं डाॅ. मनोज झा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम को बिहार सर्वोदय मंडल के पूर्व अध्यक्ष तपेश्वर भाई, बिहार सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष कुमार कलिका, बिहार प्रदेश लोक समिति के मंत्री सौदागर जी,कर्नल बीबी सिंह, झारखंड सर्वोदय मंडल के संयोजक कुमार रंजन,सिमुलतला आवासीय विघालय के प्राचार्य डाॅ. राजीव रंजन, पूर्व प्राचार्य डाॅ. शंकर कुमार एवं कुमार संतोष ने संबोधित किया। मौके पर साईमन घोष,पूर्व मुखिया बालदेव यादव, सूर्या वत्स,डाॅ. सुधांशु कुमार, प्रकाश पंडित,गब्बर सिंह, सरपंच श्रीधर पंडित, राधेकांत यादव, पूर्व मुखिया चमकीला देवी के साथ झाझा,चकाई एवं सोनो प्रखंड के सर्वोदयी नेता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: