बेगुसराय : गायिका नीलम को किया गया सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 फ़रवरी 2019

बेगुसराय : गायिका नीलम को किया गया सम्मानित

singer-neelam-awarded-in-devriya
अरुण कुमार (आर्यावर्त) अभी अभी देवरिया से प्राप्त सूचना से ज्ञात हुआ कि,आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा आयोजित देवरिया महोत्सव 2018 में भोजपुरी गायन (जूनियर वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुरौली पैकौली की निवासी नीलम चौरसिया पुत्री श्री रामाधार चौरसिया अपने व्यक्तिगत कारण से अपना पुरस्कार मुख्य मंच से नही प्राप्त कर पाई थी, परिवारजनों के साथ आज दिनांक- 21 फरवरी को देवरिया महोत्सव कार्यालय भीखमपुर रोड पहुँचने पर समिति द्वारा प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। सुरौली पैकौली निवासी नीलम चौहान बब्बन सिंह इंटर कालेज हरैया में कक्षा 10 की छात्रा है, नीलम पिछले वर्ष आयोजित देवरिया महोत्सव 2018 में भोजपुरी गायन प्रतियोगिता  (जूनियर वर्ग)  में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने नीलम को शुभकामना देते हुए कहा कि समिति जिले के ग्रामीण क्षेत्र की नवोदित प्रतिभाओ को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हमेशा कार्य करती रहेगी उन्होंने बताया कि शीघ्र ही आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक प्रतियोगिताओ के आवेदन फार्म वितरित किये जायेंगे, इस अवसर पर उपस्थित गायिका नीलम के भाई बृजेश चौहान ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए समिति को धन्यवाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से पवन कुमार मिश्र , फडीन्द्र मणि , राजू मिश्र , बृजेश चौहान , सुशील पाठक, अमित मिश्र, बंशीधर मिश्र उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: