राँची : उर्सुलाईन धर्मबहनें आठवें प्रोविन्स चैप्टर में सि॰ सुचिता शालिनी खलखो पर विश्वास जताया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

राँची : उर्सुलाईन धर्मबहनें आठवें प्रोविन्स चैप्टर में सि॰ सुचिता शालिनी खलखो पर विश्वास जताया

सिस्टर लगातार दूसरी बार प्रोविंशिएल सुपीरियर पद पर हुई काबिज
sister-shalini-khalkho-trusted-ranchi-chapter
राँची, 5 फरवरी। राँची उर्सुलाईन प्रोविन्स की धर्मबहनों का आठवाँ अधिवेशन राँची में समाप्त हो गया। यह अधिवेशन 29 जनवरी से 4 फरवरी तक चला। इस अधिवेशन में मुख्य रूप से उर्सुलाईन धर्मसंघ की सुपीरियर जेनेरल, सिस्टर बिमला मौजूद रहीं। इनके साथ अन्य प्रतिनिधिगण शामिल होकर विभिन्न विषयों पर मनन-चिन्तन की। अन्ततः मनन-चिन्तन के गर्भ से सामने निकला राँची प्रोविन्स की नयी प्रान्तीय अध्यक्ष। राँची उर्सुलाईन धर्मबहनें आठवें प्रोविन्स चैप्टर में सि॰ सुचिता शालिनी खलखो पर विश्वास जताया। सिस्टर लगातार दूसरी बार प्रोविंशिएल सुपीरियर पद पर हुई काबिज।

आठवाँ राँची उर्सुलाईन प्रोविंस चैप्टर समाप्त
नयी संचालक टीम के गठन के साथ टिल्डोंक उर्सुलाईन धर्मबहनों के राँची प्रोविंस का आठवाँ प्रोविंस चैप्टर आज समाप्त हुआ। वर्तमान टीम में दो नये चेहरों के साथ शेष सदस्यायें पिछली टीम से ही चुनी गईं। पूर्ववर्ती टीम की नेत्री (प्रोविंशल सुपीरियर), सि॰ सुचिता शालिनी खलखो दुबारा उसी पद पर चुनी गईं। चुनाव प्रक्रिया की समाप्ति पर हम सब ने उल्हातु स्थित माता मरियम के तीर्थस्थल जाकर “ईश्वर की माता और प्रज्ञा के सिंहासन” की वात्सल्यपूर्ण मध्यस्थता की याचना की। इस दौरान हमने महामहिम तेलेस्फोर पी॰ कार्डिनल टोप्पो से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद भी लिया। वे राँची के महाधर्माध्यक्ष पद से सेवानिवृत होकर अब उक्त तीर्थस्थल पर निवास करते हैं। मैं सभी मित्रों और शुमचिन्तकों का हार्दिक आभार मानती हूँ। मेरा विश्वास है कि मेरे इस नये कार्यकाल में भी आप सबका सहृदय साथ बना रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: