झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 फ़रवरी 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 फ़रवरी

नव निर्मित मंदिर मे कि शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा

jhabua news
पारा --यहा से करिब 8 किलो मीटर दुर ग्राम पंचायत अम्बा के महुडा फलिये मे सोमवार को संतो कि उपस्थिति मे विधि विधान के साथ नव निर्मित शिव मंदिर मे शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा की गई।   प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम आम्बा के महुडा फलिए मे हिंदू धर्म रीति रिवाज के अनुसार नव निर्मित शिव मदिर मे भगवान भोलेनाथ के साथ साथ शिव परिवार भगवान गणेश जी, माता पार्वती , भगवान कार्तिकेय व नंदी की मूर्तियों की विधि विधान के साथ स्थापना की गई ं। मुर्ति स्थापना का कार्य उज्जेन से आए पण्डित राजेश शर्मा व साथी पण्डितो ने मिलकर समवेद स्वर मे मंत्रो उच्चार करके करवाया। इस दोरान कार्यक्रम मे परम पूज्य संत श्री गंगाराम जी महाराज गुजरात व संत श्री कानू जी महाराज सेमलिया रहे। सभी देव प्रतिमाओ कि प्राण प्रतिष्ठा षोडषो उपचार ,नवग्रह पुजन व हवन के साथ की गई । जिसके पश्चात महाआरती कि गई।जिसमे बडी संख्या मे आम्बा सहीत आसपास के गांव ढोचका छापरी हेडी पिथनपुर बावडी,पलासडी कलमोडा घावलीया झुमका पारा आदी सहीत कई गांवो के श्रद्धालुओ धर्म लाभ लिया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद मे उपस्थित संत कानु जी महाराज का सत्संग हुआ जिसमें महाराज  जी ने सभी भक्तजनों को धार्मिक भावनाओं के प्रति काम करने के लिए आग्रह किया व गांव गांव में सेवा भाव और धर्म जागरण एवं समाज सेवा करने का रास्ता बताया । कार्यक्रम मे अमझेरा पिपली जिला धार की आई भजन मण्डली ने भी सभी तरह के भ्ज्ञजनो की शानदार प्रस्तुति दि जिसे उपस्थित श्रद्धालु मंत्र मुग्ध हो गए। पश्चात भण्डारे का आयोजन भी किया गया था। उपस्थित भक्तो ने भगवान भोलेनाथ जय कारे के साथ भोजन महा प्रसादी ग्रहण की भण्डारे के कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। जिसमें सरपंच  सज्जन सिंह अमलियार एवं तड़वी अन सिंह भूरिया सुपर सिंह अमलियार मगन भगत उपसरपंच सगन भगत कमलेश मावी विजय मावी अर्जुन बबेरीया दिनेश गामड विजन मावी नाना वाखला नेम सिह रेसिग मावी कान्तु मचार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर आयोजित आभार रैली झाबुआ जिले से हजारों की संख्या में दिनांक 08 फरवरी 2019 जंबुरी मैदान भोपाल पहूूॅचेगें 

झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राहूल गाॅंधी जी म.प्र. में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के उपलक्ष्य में भोपाल के जंबुरी मैदान पर दिनांक 08 फरवरी 2019 शुक्रवार को दोपहर 01ः00 बजे आभार सम्मेलन मुख्य अतिथि के तौर पर पधार रहें    हैं । इस अवसर पर क्षैत्रिय सांसद कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में रतलाम झाबुआ अलिराजपुर क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग भोपाल कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि झाबुआ जिले से भी कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भोपाल जाकर कार्यक्रम में सम्मिलित होगे । विधायक वालसिंह मेडा, वीरसिह मेडा, कांग्रेस नेता डाॅ विक्रांत भूरिया, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेशचन्द्र जैन, कोषाध्यक्ष प्रकाश रांका, प्रवक्ता आचार्य नामदेव, शाबिर फिटवेल, जिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एन.एस.यू.आई. विभिन्न मोर्चा संगठन के पदाधिकारी जिले से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकताओं को भोपाल कार्यक्रम सम्मिलित होने की अपील की हैं । 

आदिवासी संत खुमसिंह महाराज के निधन पर कोकावद स्थित निवास स्थान पर पहूॅचकर दी सांसद कांतिलाल भूरिया ने श्रद्धांजलि 

झाबुआ । आदिवासी संत एवं समाज सुधारक खुमसिंह महाराज जी के निधन पर सांसद कांतिलाल भूरिया, विधायक वालसिंह मेडा, समाजसेवी प्रकाश रांका, फतेंिसह भाबर ने उनके निवास स्थान कोकावद पहूॅचकर दी श्रद्धांजलि एवं शोक संतप्त परिवार को ढाढस बंधाया । इस अवसर पर सांसद भूरिया ने श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा कि खुमसिंह महाराज ने अपना जीवन आदिवासी समाज को सुधारने में लगा दिया, उनके निधन पर आदिवासी समाज को अपूर्णिय क्षति हुई हैं । उन्होंने समाज सुधारने और लोगो शराब, छुडवाने, पर्यावरण संरक्षण, एवं धर्म के प्रति जो कार्य किये हैं, उन्हें समाज हमेश स्मृतियों में याद रखेगा । भूरिया ने  इस अवसर पर खुमसिंह महाराज की स्मृति में कोकावद में सांसद निधि से एक सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा की हैं । उक्त जानकारी जिला कांग्रेेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने दी  ।

106 वाहन चालको का नेत्र परीक्षण कराया गया, चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाये जाने हेतु समझाइश दी

jhabua news
झाबुआ । पुलिस अधीक्षक  विनीत जैन ने बताया है कि 30 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान आज दिनांक 05.02.2019 को कुल 106 वाहन चालको के डॉ. डी.के. अग्रवाल, चिकित्सा सहायक जिला चिकित्सालय झाबुआ से नैत्र परिक्षण कराया गया एवं चार पहिया वाहन चालको को सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने एवं यातायात के नियमों का पालन करने की समझाईष दी गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि कल दिनांक 06.02.2018 चार पहिया वाहनों में रिफ्लेक्टर लगाया जायेंगे।

कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने जनसुवाई में सुनी आमजन की समस्याएॅ
       
jhabua news
झाबुआ । शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन आज 29 जनवरी को जिले के विभिन्न विभागो सहित कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। कलेक्टर कार्यालय में जनसुनवाई में समस्या लेकर आये आवेदको से कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने आवेदन लिये एवं समस्या का त्वरित निराकरण हो पाये इसलिये संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये। जनसुनवाई मे देवेंद्र पिता अमरसिंह कसोडिया निवासी कालीदेवी ने समग्र पोर्टल पर जाति गलत दर्ज हो जाने की शिकायत की एवं समग्र पोर्टल पर जाति सही करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम आमली फलिया के वरसिंह फलिया के ग्रामीणो ने नवीन हेंडपंप खनन करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग नानसिंह पिता छितू निवासी ग्राम मोहनपुरा ने स्वरोजगार हेतु आवेदन दिया। ग्राम अगेरा तहसील राणापुर के मुजाल्दा फलिये के ग्रामीणो नवीन आंगनवाडी केंद्र खुलवाने के लिये आवेदन दिया। जितेंद्र पिता विनोद निवासी मेघनगर ने रोजगार प्रदाय करवाने हेतु आवेदन दिया। नरवेसिंह पिता भाना निवासी माछलिया तहसील रामा ने पुत्री गजरी की मृत्यु सर्पदंश से हो जाने पर सहायता राशि प्रदान करवाने के लिये आवेदन दिया। ग्राम कंुभाखेडी तहसील पेटलावद के ग्रामीणो ने गांव की नदी पर पुल निर्माण करवाने एवं गांव से सेमलिया पाडा फाटा तक पहुंच मार्ग हेतु सडक निर्माण करवाने के लिये आवेदन दिया। नेमला पिता खुमसिंह निवासी ढोचका तहसील रामा ने आगजनी से घरेलू सामान एवं मवेशी जल जाने से मुआवजा राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिया। मानसिंह पिता जवा परमार निवासी रोटला तहसील रामा ने कर्जमाफी योजना की सूची मे उसका नाम नही होने की शिकायत की एवं कर्जमाफी योजना मे कर्जमाफ करवाने के लिये आवेदन दिया। दिव्यांग राजेश पिता नेपाल निवासी ग्राम बाछीखेडा तहसील पेटलावद ने स्वरोजगार योजनांतर्गत लाभांवित करवाने के लिये आवेदन दिया। मूलचंद बैरागी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक कन्या माध्यमिक विद्यालय पेटलावद ने जनवरी 2016 से सातवे वेतनमान की  राकेश पिता नाथू निवासी आमली फलिया तहसील झाबुआ ने ईंट भट्टा व्यवसाय हेतु स्वीकृत ऋण राशि का भुगतान बैंक आॅफ इंडिया राजवाडा शाखा द्वारा नही किये जाने की शिकायत की एवं ऋण राशि का भुगतान करवाने के लिये आवेदन दिये।

दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही लिये आवेदन
दिव्यांगजनों को अपनी समस्याएॅ बताने के लिए सीढिया चढकर ऊपर जनसुवाई कक्ष तक नहीं आना पडे।ं इसलिए कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने कलेक्टर कार्यालय में आवेदन लेकर समस्या बताने आये दिव्यांग आवेदको से प्रथम तल पर ही आवेदन प्राप्त किये एवं समस्या के निराकरण के लिए प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय विभाग को निर्देशित किया।

लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत सिविल सर्जन को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
       
झाबुआ । म0प्र0 लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के तहत दिनांक 20.1.2019 को वेबसाईट अवलोकन पर पाया गया कि जिला चिकित्सालय कार्यालय द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवा विकलांगता प्रमाण पत्र दिया जाना का 01 आवेदन निराकृत न किये जाकर अधिनियम की धारा 5 का उल्लंघन करते हुए समय सीमा से बाह्य लंबित प्रदर्शित हो रहा है। लंबित आवेदनो को निर्धारित समयावधि के पश्चात भी निराकरण नही किया गया है। अतएव लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 की धारा 5 का उल्लंघन किया जाने से सिविल सर्जन जिला झाबुआ के विरूद्ध लंबित प्रकरणो पर आवेदन प्रतिदिन 250 रूपये के मान से 1 हजार मात्र का अधिनियम की धारा 7 के तहत शास्ति अधिरोपित कर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने हेतु कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। समयावधि मे जवाब प्रस्तुत न होने की दशा मे सिविल सर्जन जिला झाबुआ के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी।

स्कूल/काॅलेजो मे 100 मीटर की परिधि मे तम्बाकू विक्रय ना हो-कलेक्टर
राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति की मासिक बैठक संपन्न
jhabua news
झाबुआ । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तर पर गठित समिति की मासिक बैठक का आयोजन आज कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा की अध्यक्षता मे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे किया गया। बैठक मे कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने निर्देश दिये कि शासन के जो भी निर्देश है उसके अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। तम्बाकू नियंत्रण के लिये ब्लाक स्तर पर भी एसडीएम की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित करवाये। काॅलेज प्राचार्य, एसी ट्रायबल, डीपीसी एवं जिला शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सभी स्कूलो/काॅलेजो मे 100 मीटर की परिधि मे कोई भी तम्बाकू उत्पाद विक्रय नही हो। नशीले एवं तम्बाकू उत्पाद विक्रय के प्रतिबंध के संबंध मे वाॅल पेटिंग करवाये। स्कूल/काॅलेजो मे निबंध प्रतियोगिता एवं अन्य प्रतियोगिता आयोजित करवाये। नुक्कड नाटक दलो के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार करवाये। बैठक मे सीएमएचओ डाॅ चैहान, एसडीएम झाबुआ श्री केसी परते, डिप्टी कलेक्टर श्री मालवीय, नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम डाॅ गर्ग सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे।

जिले मे मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत बच्चो का टीकाकरण सतत जारी
जिले मे अब तक 1,83,019 स्कूली बच्चे टीकाकृत
jhabua news
झाबुआ । मिजल्स रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत झाबुआ जिले में अभियान 15 जनवरी से चलाया जा रहा है। जिले के अन्य स्कूलो के साथ ही आज झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटिया एवं पेटलावद के प्रायवेट स्कूल के बच्चो को टीकाकृत किया गया। खसरा रूबेला रक्षक अभियान अंतर्गत पूरे जिले में 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों को टीकाकृत किया जा रहा है। सुक्ष्मकार्ययोजना के अनुसार सभी शासकीय व अशासकीय स्कूलों में अध्ययनरत कक्षा नसर्री से कक्षा 10 वी तक के बच्चों को दाहिनी बाजू में चमडी के भीतर दर्दरहित एवं सुरक्षित टीका प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मचारियों के माध्यम से समस्त स्कूलों में लगाया जा रहा है। जिले मे अब तक 183019 स्कूली बच्चो का टीकाकरण कार्य किया जा चुका है।

किसानों ने भरे फसल ऋण माफी के आवेदन पत्र
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी जय किसान फसल ऋण माफी योजना अंतर्गत ग्राम पंचायतो एवं बैंक शाखाओ मे बैंक रिकार्ड अनुसार बकाया ऋण धारको की सूचियां प्रदर्शित की गई। हरी सूची के ऋण खाताधारी किसानो ने हरे आवेदन पत्र एवं सफेद सूची के ऋण खाताधारी किसानो ने सफेद आवेदन पत्र भरे तथा जिन किसानो के सूचियो मे नाम नही पाये गये अथवा सूचियों मे दर्ज जानकारी त्रुटिपूर्ण रही उन्होने गुलाबी आवेदन भरे। प्राप्त समस्त आवेदन पत्रो को ऋण माफी के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। बैंक शाखा मे आॅनलाईन त्रुटि सुधार करने उपरंात पोर्टल पर प्रावधिक ऋण माफी की सूची तैयार की जायेगी। 18 से 20 फरवरी को प्रोविजनल ऋण माफी की सूची को प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता की जिला स्तरीय समितियो द्वारा स्वीकृति प्रदान की जायेगी। 22 फरवरी से जिला स्तरीय समिति द्वारा स्वीकृत प्रकरणो मे ऋण माफी की राशि ऋणखातो मे जमा कराया जाना प्रारंभ किया जायेगा।

रबी विपणन मौसम वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर गेहुॅ उपार्जन के पंजीयन की अंतिम तिथि 23 फरवरी
        
झाबुआ । जिले में रबी विपणन मौसम वर्ष 2019-20 समर्थन मूल्य पर गेहुॅ उपार्जन के पंजीयन केन्द्रो पर पंजीयन दिनांक 21.01.2019 से प्रारंभ कर दिया गया है, अंतिम तिथी दिनांक 23 फरवरी 2019 निर्धारित की गई है। जिले में इस कार्य हेतु  21 पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गये है। पंजीयन हेतु कृषक को मोबाईल नम्बर, आधारकार्ड, समग्र आई.डी., बेैंक पासबुक एवं भूमि की ऋण-पूस्तिका की छायाप्रति साथ में पंजीयन केन्द्र पर ले जाना आवश्यक है, एक मोबाईल नम्बर पर कृषक की (जिला एवं जिले के बाहर की) सम्पूर्ण भूमि का पंजीयन एक ही बार मंे होगा। एक बार पंजीयन होने के पश्चात पुनः पंजीयन नही होगा। कृषक योजना का लाभ लेने हेतु पंजीयन केन्द्रो पर जाकर पंजीयन करा सकते है।

जिले में इन 21 केन्द्रो पर हो रहा पंजीयन
जिले के 21 खरीदी केन्द्रो पर किसानो के पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। सहकारी विपणन संस्था मर्या0झाबुआ, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रानापुर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रजला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पारा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कालीदेवी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झाबुआ, सहकारी विपणन संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था कल्याणपुरा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मेघनगर, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था नौगांवा,  सहकारी विपणन संस्था मर्या0 थांदला, सहकारी संस्था थांदला, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खवासा, सहकारी विपणन संस्था मर्या0 पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था पेटलावद, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायपुरिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बामनिया, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था झकनावदा, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था सारंगी, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था करवड, सहकारी सेवा विपणन संस्था मर्या0 रानापुर, में किसानो का पंजीयन किया जा रहा है।

बिजली के अवैध उपयोग की सूचना देने पर मिलेगा पुरस्कार
       
झाबुआ । बिजली चोरी की रोकथाम के लिये इसके अवैध उपयोग की सूचना देने पर निर्धारित शर्तों के अधीन पारितोषिक देने की योजना को पुनरीक्षित किया गया है। सूचना के आधार पर राशि वसूली होने पर सूचनाकर्ता को 10 प्रतिशत राशि का भुगतान किया जायेगा। इस राशि की अधिकतम सीमा नहीं है।  बिजली के अवैध उपयोग/चोरी के संबंध में कम्पनी मुख्यालय एवं क्षेत्रीय मुख्यालयों के अलावा क्षेत्रीय महाप्रबंधकों को भी लिखित अथवा दूरभाष पर सूचना दी जा सकती है। सूचनाकर्ता की जानकारी गोपनीय रखने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की रहेगी। कम्पनी के अधिकारी-कर्मचारी को सूचनाकर्ता नहीं माना जायेगा। सूचना प्राप्त करने के लिये एक मोबाईल एप्लीकेशन तैयार की जा रही है। सूचनाकर्ता को प्रोत्साहन राशि का भुगतान कम्पनी मुख्यालय से किया जायेगा। प्रोत्साहन राशि सीधे सूचनाकर्ता के बैंक खाते में जमा की जायेगी। प्रकरण बनाने एवं राशि वसूली करने वाले विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी ढाई प्रतिशत राशि प्रोत्साहन के रूप में दी जायेगी।

सभी शस्त्र लायसेंसधारी यूआईएन नम्बर 31 मार्च तक लें

झाबुआ । भारत सरकार गृह मंत्रालय द्वारा शस्त्र लायसेंस की जानकारी कम्प्यूटर के माध्यम से भरने एवं मोनीटर करने के लिए एनडीएएल-एएलआईएस साॅफ्टवेयर बनाया है। समस्त लायसेंसधारी कलेक्ट्रेट झाबुआ (आम्र्स शाखा) में संपर्क स्थापित कर दस्तावेज प्रस्तुत कर अपना यूआईएन नम्बर लें। यूआईएन नम्बर जारी करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2019 रहेगी। एनडीएएल साॅफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस के लिए एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी करने का कार्य किया जा रहा है। 31 मार्च 2019 के बाद यूनिक यूआईएन क्रमांक नहीं होगा तो उनका शस्त्र लायसेंस रदद हो जाएगा। उल्लेखनीय है कि एनडीएएल साॅफ्टवेयर के माध्यम से सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को एक यूनिक यूआईएन क्रमांक जारी के अंतिम तिथि 31 मार्च 2018 थी।

विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये मिलेगी छात्रवृत्ति आॅफलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित

झाबुआ । राज्य शासन द्वारा हर वर्ष 20 ह¨नहार विद्यार्थिय¨ं का चयन कर उन्हें विदेश में 2 वर्ष के स्नातक¨त्तर अ©र श¨ध पाठ्यक्रम के लिये 40 हजार डाॅलर प्रति वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी। इसमें छात्रवृत्ति के रूप में वार्षिक 38 हजार डाॅलर के साथ 2 हजार डाॅलर किताब¨ं, आवश्यक उपकरण, टंकण, श¨ध प्रबंध की बाइडिंग सहित अन्य खचर्¨ं क¨ शामिल किया गया है। य¨जना शैक्षणिक सत्र 2019-20 से लागू करने का निर्णय लिया गया है। मध्यप्रदेश के ऐसे मूल निवासी प्रतिभावान स्नातक एवं स्नातक¨त्तर विद्यार्थी, जिन्ह¨ंने 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, अब विदेश में उच्च शिक्षा के लिये आवेदन कर सकते हैं। छात्रवृत्ति के आॅफलाइन आवेदन सम्पूर्ण दस्तावेज¨ं के साथ 10 फरवरी तक आमंत्रित किये गये हैं।

छात्रवृत्ति के लिये आवश्यक अर्हताएँ
विदेश अध्ययन के लिये आवेदक विद्यार्थी क¨ यू.जी./पी.जी. में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य ह¨गा। छात्रवृत्ति के लिये स्नातक¨त्तर विद्यार्थी की आयु 25 वर्ष तथा श¨ध उपाधि के लिये 35 वर्ष निर्धारित है। आवेदक के माता-पिता, अभिभावक, अभ्यर्थी की पत्नी/पति की समस्त स्र¨त¨ं से कुल वार्षिक आय 5 लाख से अधिक नहीं ह¨नी चाहिये। अभ्यर्थी क¨ जीआईई, जीएमएटी, टीअ¨एफईएल, आईईएलटीएस की अर्हता प्राप्त करना अनिवार्य ह¨गा। चयन समिति द्वारा मेरिट तथा शाॅर्टलिस्ट प्रत्याशिय¨ं के साक्षात्कार के आधार पर विद्यार्थिय¨ं का चयन किया जायेगा।आवेदक विद्यार्थी ऐसे देश में स्थित मान्यता प्राप्त संस्थान में अध्ययन जारी रख सकेंगे, जिनके साथ भारत सरकार के राजनयिक संबंध हैं। य¨जना में उल्लेखित पाठ्यक्रम के लिये विद्यार्थिय¨ं क¨ स्वयं प्रयास करने ह¨ंगे। विद्यार्थिय¨ं क¨ उस देश का वीजा स्वयं प्राप्त करना ह¨गा, जहाँ वह अध्ययन के लिये जा रहे हैं। वीजा जिस देश के लिये प्राप्त किया जायेगा, उसमें यह स्पष्ट उल्लेख ह¨ना चाहिये कि आवेदक विद्यार्थी अध्ययन के उद्देश्य से वीजा प्राप्त कर रहा है। छात्रवृत्ति, छात्र वीजा (स्टूडेंट वीजा) के आधार पर ही जारी की जायेगी।

उच्च शिक्षा अध्ययन के देश
विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये विद्यार्थी आॅस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, डेनमार्क, फिनलैण्ड, फ्रांस, हांगकांग, आयरलैण्ड, जापान, दक्षिण क¨रिया, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, नार्वे, रशिया, सिंगापुर, स्विटजरलैण्ड, ताईवान, यू.के. तथा अमेरिका की निर्धारित शिक्षण संस्थाअ¨ं में प्रवेश ले सकते हैं।

राज्य में शुरू ह¨गी रात्रिकालीन बस सेवा रू परिवहन मंत्री श्री राजपूत
ड्रायवर्स-कन्डॅक्टर्स के लिए ह¨गी यूनिफार्म रू आरटीअ¨ कार्यालय के भवन बनेंगे
 झाबुआ । परिवहन मंत्री श्री ग¨विन्द सिंह राजपूत ने कहा है कि यात्री बस चालक¨ं अ©र परिचालक¨ं के लिये यूनिफार्म क¨ आवश्यक घ¨षित किया जायेगा। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय¨ं के अपने भवन निर्मित करने, रात्रिकालीन बस सेवा प्रारंभ करने अ©र ग्रामीण परिवहन क¨ बढ़ावा देने के लिये सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की जाएंगी। साथ ही प्रदेश में निजी बस आॅपरेटर्स अ©र सूत्र सेवा के मध्य समन्वय स्थापित कर यात्रिय¨ं के हित में समाधान निकाला जायेगा। राज्य में नया एप बनाकर रेड बस, अ¨ला, उबेर आदि क¨ एक ही प्लेटफार्म पर समाहित करने, आमजन के हित में जीपीएस आधारित आॅट¨मेटिक व्हीकल ल¨केशन पद्धति लागू करने का प्रयास किया जायेगा। इससे नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विभिन्न वाहन¨ं पर नजर रखी जा सकेगी। स्कूली पाठ्यक्रम में यातायात सुरक्षा का अध्याय शामिल करने की पहल भी की जायेगी। श्री राजपूत ने प्रशासन अकादमी भोपाल में गत दिवस परिवहन विभाग के अधिकारिय¨ं अ©र बस आॅपरेटर्स की संयुक्त बैठक में यह जानकारी दी। प्रदेश के नागरिक¨ं क¨ अच्छी परिवहन सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये वर्तमान में लागू व्यवस्था में आवश्यक सुधार किये जायेंगे। उन्ह¨ंने बताया कि सुधार¨ं की प्रक्रिया प्रारंभ की जा चुकी है। प्राइवेट बस आॅपरेटर्स से संवाद की पहल भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है। आॅपरेटर्स के साथ हुई बातचीत में उनकी वास्तविक परेशानिय¨ं की जानकारी मिली है। सभी वर्ग की अलग-अलग दिक्कतें हैं। आमजन की समस्याअ¨ं क¨ ध्यान में रखते हुए परिवहन नीति में आवश्यक संश¨धन भी किये जायेंगे। इन्टर सिटी ट्रांसप¨र्ट अथाॅरिटी के कायर्¨ं, परिवहन प्रशासन क¨ सुदृढ़ करने, वाहन¨ं के फिटनेस प्रमाण-पत्र की व्यवस्था में सुधार, सुरक्षित वाहन चालन एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने अ©र वाहन¨ं के प्रदूषण की जाँच के लिये केन्द्र स्थापित करने सभी जिला मुख्यालय¨ं अ©र एक लाख से अधिक आबादी वाले शहर¨ं में बस अड्ड¨ं के निर्माण, नये मार्ग पर वाल्व¨ बस संचालन, नान स्टाप सेवा के रूट में वृद्धि, स्कूल बस¨ं/वाहन¨ं की सुरक्षा अ©र उनके चेकिंग अभियान के संबंध में चर्चा हुई। परिवहन मंत्री ने विभागीय अधिकारिय¨ं क¨ वचन-पत्र के पालन के प्रति गंभीर रहने अ©र नागरिक¨ं क¨ आवश्यक सुविधाएँ देने के लिये सक्रिय रहने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
        
झाबुआ । राज्य शासन ने मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार (वर्ष 2017-18) के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। यह पुरस्कार व्यक्ति, दल, संस्था पुरस्कार वर्ष 2018 में प्रदान किए जाने वाला पुरस्कार वित्तीय वर्ष (एक अपै्रल 2017 से 31 मार्च 2018) तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यो के लिए ही दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि छह फरवरी 2019 नियत की गई है। पुरस्कार के लिए श्रेणी ‘क’ राज्य स्तर पर और श्रेैणी ‘ख’ के प्रतिभागी के लिए संभाग स्तर पर संभागायुक्त की अध्यक्षता में एक स्क्रीनिंग समिति का गठन होगा। इसमें संभाग के पुलिस महानिरीक्षक, वन संरक्षक, संभाग में पदस्थ दो कलेक्टर जिन्हें संभागायुक्त सहयोजित करें, सदस्य होंगे। संभागायुक्त कार्यालय में पदस्थ उपायुक्त राजस्व अथवा विकास समिति के संयोजक सदस्य होंगे। प्राप्त प्रविष्टियों का परीक्षण कर संभाग स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी अधिकतम पांच प्रविष्टि को अपनी अनुशंसा सहित अपर मुख्य सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग को 15 मई 2019 तक प्रेषित करेगी। सामान्य प्रशासन विभाग ने यह स्पष्ट किया है कि अनुशंसा भेजते समय यह सुनिश्चित किया जाना होगा कि अनुशंसित प्रतिभागी के विरूद्व किसी प्रकार की विभागीय जांच, अपराधिक मामला, गंभीर आचरण की कोई शिकायत प्रचलित न हो।

कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्‍वाध्‍यायी हेतु आवेदन पत्र 15 फरवरी तक

झाबुआ । राज्‍य शिक्षा केन्‍द्र भोपाल के निर्देशानुसार इस वर्ष कक्षा 5वीं एवं 8वीं के स्‍वाध्‍यायी आवेदन पत्र 14 फरवरी 2019 तक क्षेत्र के संकुल प्राचार्यो (आहरण संवितरण अधिकारी) के यहां भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिए 30 रूपये तथा कक्षा 8वीं के लिये 50 रूपये शुल्‍क निर्धारित की गई है। विलंब शुल्‍क 100 रूपये के साथ 15 फरवरी तक आवेदन भरे जा सकेंगे। कक्षा 5वीं के लिये आवेदक को 15 फरवरी 2019 को 14 वर्ष की आयु पूर्ण करना अनिवार्य है। जबकि कक्षा 8वीं के लिये संबंधित को कक्षा 5वीं उर्त्‍तीण होकर दो वर्ष का शैक्षिक अंतराल का होना आवश्‍यक है।
स्‍वाध्‍यायी छात्रों का परीक्षा केन्‍द्र जिला स्‍तर पर रहेगा। इच्‍छुक छात्र-छात्राएं आवेदन भरने हेतु अपने क्षेत्र के संकुल प्राचार्य से संपर्क करें। स्‍वाध्‍यायी छात्रों की परीक्षाएं नियमित परीक्षार्थियों के परीक्षा कार्यक्रम अनुसार 28 फरवरी से प्रातः 8 बजे से प्रारंभ होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: