कुछ लोगों को मेरे काम से ईर्ष्या : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019

कुछ लोगों को मेरे काम से ईर्ष्या : मोदी

some-people-are-jealous-of-my-work-modi
कुरुक्षेत्र, 12 फरवरी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने परोक्ष रूप से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि मुँह में सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों को उनके काम से  से ईर्ष्या हो रही हैं और ऐसे लोग लगातार उनकी आलोचना कर रहे हैं।  श्री मोदी ने यहां देश के अनेक राज्यों से आयीं महिला सरपंचों और पंचों को ‘स्वस्थ भारत अभियान’ के तहत उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा,“ देश का इतिहास कुछ लोगों के लिए वर्ष 1947 से शुरू होता है और सिर्फ यह एक ही परिवार तक है लेकिन देश का सही इतिहास तो अब लिखा जा रहा है। ” उन्होंने कहा कि कुछ भ्रष्ट लोगों ने ‘महामिलावट’ वाला गठबंधन बनाया है और सारे भ्रष्टाचारी नेता इसमें शामिल है। घोटालों में लिप्त नेताओं को जांच एजेंसियों के काम पसंद नहीं आ रहे हैं और अब उनके पसीने छूट गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: