गोरखपुर, छह फरवरी, पड़ोस के संत कबीर नगर जिले के दो गाँवों में चार लोगों की मौत के बाद महिलाओं ने बुधवार को शराब विक्रेताओं के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस अधीक्षक हरगोविंद मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं और मौत की असली वजह रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगी। मंगलवार की रात तरया सुजान थाना क्षेत्र के जभी दयाल गांव में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक मौत कुशीनगर जिले के कान्हवालिया गांव में हुई। गांव की महिलाओं द्वारा शराब विक्रेताओं के खिलाफ प्रदर्शन के बीच पुलिस ने बुधवार को शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे। महिलाओं का आरोप है कि शराब विक्रेता जहरीली शराब बेच रहे हैं। गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दो अन्य गंभीर हालत में भर्ती कराये गए हैं। इस घटना के बाद स्थानीय महिलाओं ने अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए व्यापक प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मंगलवार रात तरया सुजान गांव के पांच मजदूर शराब पीने गए। वापस लौटने पर उन्होंने उल्टी दस्त की शिकायत की। मृतकों के नाम देबा निषाद :55:, हीरा लाल निषाद :33:, अवध किशोर निषाद :55:, चंचल चौहान :45: हैं।
बुधवार, 6 फ़रवरी 2019
चार मौतों के बाद महिलाओं का प्रदर्शन
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें