बिहार : ए.एन.एम. और वेतनादि बनाने वाले सहायकों के बीच जोर आजमाइस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

बिहार : ए.एन.एम. और वेतनादि बनाने वाले सहायकों के बीच जोर आजमाइस

ए.एन.एम. नहीं चाहते हैं सहायकों को कार्य सेवा दें, वहीं सहायक नहीं बख्शने के मूड में 
aanm-and-salary-staff-tussle-bihar
पटना,14 मार्च। गर्दनीबाग में है असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय। इस समय डाक्टर प्रमोद झा, असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी हैं। इनके अधीन 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र है। 23 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीन उप स्वास्थ्य केन्द्र और अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र है। इसमें प्रशिक्षित ए.एन.एम. कार्यशील हैं। इनको दो शीर्ष में विभक्त किया गया है। एक है 2210 और द्वितीय 2211 । शीर्ष 2210 में विभक्त ए.एन.एम. एवं अन्य को बिहार सरकार से वेतनादि मिलता है। इनको कुछ माह के अन्तराल पर वेतनादि मिलते ही रहता है। वहीं शीर्ष 2211 में विभक्त केवल ए.एन.एम. को केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा वेतनादि दिया जाता हैं। ये लोग परिवार कल्याण केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत आते हैं। इन लोगों को एक से लेकर डेढ़ साल का वेतनादि का भुगतान नहीं किया गया है। अब केन्द्रांश और राज्यांश की ओर से राशि विमुक्त कर दी गयी है। शीर्ष 2211 के बिल बनाने वाले और दलाल किस्म के सहकर्मी ए.एन.एम. से कार्य सेवा शुल्क देने को बाध्य कर रहे हैं। कार्य सेवा शुल्क नहीं देने वाले ए.एन.एम.को धमकाया जा रहा है कि 5 हजार रू. नहीं देने पर वेतनादि नहीं बनाएंगे। इस पर संबंधित विभाग को कड़ा कदम उठाने की जरूरत है। 

बताते चले कि मुख्य व्यय शीर्ष 2211 परिवार कल्याण केन्द्र प्रायोजित योजनान्तर्गत शीर्ष 00 लघु शीर्ष 101 ग्रामीण परिवार कल्याण सेवाएं 0205 स्वास्थ्य तथा चिकित्सा षिक्षा में मानव संसाधन उपशीर्ष विपत्र कोड 20-2211001010205 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए केन्द्रांश के तहत वेतन भत्ते एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। प्राप्त आवंटन है 353,423,506 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 115,595,00 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 237,828,506 रूपये मात्र है। शेष राशि 0 रूपये मात्र है। उसी तरह राज्यांश के तहत वेतन एवं अन्य मद में प्राप्त आवंटन के आलोक में अतिरिक्त उपावंटन किया गया है। कुल प्राप्त आवंटन 238,285,000 रूपये मात्र। पूर्व में आवंटित राशि 56,285,000 रूपये मात्र। वर्तमान में उपावंटित राशि 182,000,000 रूपये मात्र। शेष राशि 0 रूपये मात्र।  प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांश में कुल योग मोकामा को 8161574, पंडारक को 3394347, बाढ़ को 7141108, बख्तियारपुर को 5008695, फतुहा को 7008695 , दनियावा को 1343296, सम्पतचक को 11245603, फुलवारीशरीफ को 15568431 , सदर प्रखंड को 23683527, दानापुर को 18409459, पुनपुन को 17518695, धनरूआ को 8433605 , मसौढ़ी को 29555786  , मनेर को 3347824, बिहटा को 70239086, विक्रम को 3991937, पालीगंज को 34467207, नौबतपुर को 6008695 , दुल्हिनबाजार को 7863493 , बेल्छी को 821195, अथमलगोला को 2308695 , घोसवरी को 1848848 और खुशरूपुर को 458710  ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केन्द्रांष में कुल योग मोकामा को 2776195, पंडारक को 10420520, बाढ़ को 3629285 , बख्तियारपुर को  9934750, फतुहा को 8044750 , दनियावा को 277480, सम्पतचक को 11256658, फुलवारीशरीफ को 7256883, सदर प्रखंड को 10091487, दानापुर को 10571449 , पुनपुन को 2544750, धनरूआ को 15071487, मसौढ़ी को 12841217,मनेर को 8839901, बिहटा को 12778941, विक्रम को 8875166 , पालीगंज को 6545779, नौबतपुर को 13948364 , दुल्हिनबाजार को 7202443 , बेल्छी को 104450, अथमलगोला को  819750, घोसवरी को 4454771 और खुशरूपुर को 3722524। बता दें कि ए.एन.एम. के साथ काम करते हैं और उनको सरकारी वेतन मिलता है। फिर ऐसे लोग ए.एन.एम. के वेतन में सेंधमारी करने का उपाय खोज निकाले हैं। इनका कहना है कि अभी कम राशि विमुक्त की गयी है। और अधिक लाने के लिए कार्यालय में खर्च करना पड़ता है। इस लिए प्रति ए.एन.एम. पांच हजार रू. दें। बता दें कि एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कम से कम 30 ए.एन.एम. कार्यरत हैं। बैठे-बैठे 1 लाख 50 हजार रू. कमा लेंगे। उसी के अनुसार अन्य केन्द्रों की संख्या से प्राप्त राशि में बढ़ोतरी हो सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं: