मधुबनी : 50 हजार या उससे अधिक नकद राशि के साथ पाये जाने पर कारवाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

मधुबनी : 50 हजार या उससे अधिक नकद राशि के साथ पाये जाने पर कारवाई

----बैंकर्स पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन
action-will-be-taken-if-get-more-then-5000
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता) पूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने को लेकर समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में बैंकर्स के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान वैसे सभी बैंक खातों के विषय में जानकारी देनी होगी,जिसमें पिछले दो महीने में कोई समव्यवहार(लेन-देन) नहीं हुआ है। उसमें यदि एक लाख या उससे अधिक की राशि जमा या निकासी की जाती है,तो उसकी सूचना व्यय अनुश्रवण कोषांग को अवश्य दें। दो महीने मे अगर खाता से समव्यवहार(लेन-देन) नहीं हुआ है एवं किसी एक खाते से बहुत सारे खातें में आर0टी0जी0एस0 हो रहा है,तो उसकी भी सूचना व्यय अनुश्रवण कोषांग को देनी है। यदि 10 लाख रूपये या उससे से अधिक की निकासी या जमा की जाती है,तो इसकी सूचना आयकर विभाग को अवश्य दें। साथ ही अभ्यर्थी या उसके आश्रितों के खाते में 1 लाख या उससे अधिक की राशि जमा और निकासी की जाती है,तो इसकी सूचना भी व्यय अनुश्रवण कोषांग को दिया जाना है। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा नगर भवन, मधुबनी के परिसर स्थित  ई0वी0ए0 वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया तथा पदाधिकारियों को बताया गया कि वाट्सन उच्च विद्यालय,मधुबनी से ई0वी0एम0 मतदान दल को जो वितरण किया जाना है,उसके संबंध में वितरण काउंटर बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग,कार्य प्रमंडल मधुबनी को आवश्यक निदेश दिया गया। पुनः मतदान के पश्चात पोल्ड बी0यू0सी0यू0 एवं वीवीपैट को संग्रह करने हेतु बज्रगृह बनाने हेतु निदेश दिया गया। भूमि सुधार उप समाहत्र्ता-सह-नोडल पदाधिकारी,ई0वी0एम0 कोषांग से समन्वय स्थापित कर कार्यपालक अभियंता,भवन निर्माण प्रमंडल,मधुबनी को कार्य संपन्न करने हेतु निदेश दिया गया। तत्पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा डी0आर0डी0ए0 स्थित सभागार में स्टैटिक सर्विलांस की टीम के दंडाधिकारियों/पुलिस पदाधिकारियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित किया गया।  श्री तेज कुमार,नोडल ऑफिसर,झंझारपुर तथ श्री देवानंद शर्मा,राज्यकर संयुक्त आयुक्त,मधुबनी-सह-नोडल पदाधिकारी,अभ्यर्थी व्यय अनुश्रवण प्रबंधन कोषांग प्रशिक्षण के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा सभी सर्विलांस टीम के पदाधिकारियोें/पुलिस पदाधिकारियों को बताया गया कि आयकर अधिनियम के तहत 50 हजार या उससे अधिक नकद राशि के साथ पाये जाने पर पर्याप्त साक्ष्य नहीं होने पर जब्त करने की कार्रवाई का निदेश दिया गया। साथ ही पैसा प्राप्त करने या किसी ने दिया है,तो उस पैसा के उपयोग के बारे में बताना होगा। स्टैटिक सर्विलांस टीम के द्वारा शराब,आर्म्स इत्यादि की बरामदगी हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: