बीबीसी की प्रियंका दुबे को चमेली देवी जैन पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2019

बीबीसी की प्रियंका दुबे को चमेली देवी जैन पुरस्कार

bbc-reporter-priyanka-dubey-chameli-devi-award
नयी दिल्ली, सात मार्च, बीबीसी संवाददाता प्रियंका दुबे को वर्ष 2018 के लिए उत्कृष्ट महिला पत्रकार का चमेली देवी जैन पुरस्कार देने का फैसला किया गया है।  मीडिया फाउंडेशन की ओर से बृहस्पतिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार बीबीसी के दिल्ली ब्यूरो में संवाददाता के रूप में काम कर रहीं प्रियंका दुबे को नौ मार्च को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया जाएगा। विज्ञप्ति में बताया कि दुबे को उनकी बहुआयामी, खोजी और जिज्ञासापरक रिपोर्टिंग के लिए चुना गया है। अपनी खबरों में उन्होंने ज्वलंत और जटिल सामाजिक तथा राजनीतिक मुद्दे उठाये हैं। इस साल पुरस्कार के निर्णायक मंडल में पूर्व संपादक भारत भूषण, न्यूज एक्स की राष्ट्रीय संपादक (समाचार) शीला भट्ट और इंडियन एक्सप्रेस की वंदिता मिश्रा शामिल रहे। पत्रकारिता में उत्कृष्टता के मानकों को बनाये रखने के लिए पिछले 37 साल से महिला पत्रकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता रहा है। स्वतंत्रता सेनानी और गृहिणी चमेली देवी जैन के नाम पर इस पुरस्कार की शुरूआत की गयी थी।  पुरस्कार प्रदान करने वाली संस्था मीडिया फाउंडेशन के प्रमुख इस समय ट्रिब्यून अखबार के पूर्व प्रधान संपादक हरीश खरे हैं। शनिवार को पुरस्कार वितरण समारोह के बाद पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी मीडिया फाउंडेशन से जुड़े रहे बीजी वर्गीज की स्मृति में व्याख्यान देंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: