पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : योगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 मार्च 2019

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं : योगी

indiscipline-will-not-accepted-yogi
लखनऊ, सात मार्च, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संत कबीर नगर में भाजपा सांसद और विधायक के बीच हुई मारपीट की घटना पर बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। योगी ने यहां एक कार्यक्रम में कहा 'भाजपा एक अनुशासित पार्टी है। हम अनुशासनहीनता को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। कल (बुधवार) वाले मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' गौरतलब है कि संत कबीर नगर से भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल से इसी पार्टी के विधायक राकेश बघेल के बीच बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी। इस दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री आशुतोष टण्डन भी मौजूद थे। भाजपा को शर्मसार करने वाली इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि भाजपा इस बार उत्तर प्रदेश में अमेठी और आजमगढ़ समेत 74 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कि पिछले 23 महीनों के अपने कार्यकाल के दौरान उनकी सरकार ने प्रदेश की कानून—व्यवस्था को काफी बेहतर किया है। कुम्भ और प्रवासी भारतीय दिवस के सफल आयोजन से पता चलता है कि राज्य प्रशासन में कितना बड़ा बदलाव आया है। योगी ने पिछले महीने हुए पुलवामा आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर सियासत नहीं होनी चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं: