पूर्णिया : गली नाली निॆश्चय योजना के क्रियान्वयन में लाएं गतिशीलता : बीडीओ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 मार्च 2019

पूर्णिया : गली नाली निॆश्चय योजना के क्रियान्वयन में लाएं गतिशीलता : बीडीओ

- अमौर प्रखंड में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड कर्मियों व कार्यपालक सहायकों की बैठक आयोजित
bdo-said-speed-work-in-saat-nischay-purnia
पूर्णिया : मुख्यमंत्री गली नाली निश्चय योजना के क्रियान्वयन में गतिशीलता लाएं और मिशन के रूप कार्य करें सभी कर्मी। उक्त बातें अमौर प्रखंड के बीडीयो सह अनुश्रवण इकाई अध्यक्ष रघुनंदन आनंद ने प्रखंड पंचायत प्रतिनिधि भवन में आयोजित प्रखंड कर्मियों की साप्ताहिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत ग्राम पंचायतों के माध्यम से 100 से अधिक आबादी वाले सभी टोलों को एकल संपर्क प्रदान करने के लिॆए बारहमासी सड़कों का निर्माण किया जाना है तथा वार्डों के माध्यम से पेवर ब्लाक ईंट सोलिंग निर्माण के छोटी छोटी नाली गली निश्चय योजनाएं चरणबद्ध रूप से क्रियान्वित की जानी है। नाली गली निश्चय योजाना का संचालन ऐसे टोलों में किया जाए। एक से अधिक दर्जनों परिवार योजना से लाभान्वित हो सके। बैठक में बीडीओ ने गली नाली योजना का क्रियान्वयन मिशन के रूप में कार्य करने, अभिलेखों का नियमित रूप से संधारण करने, पंचायतों को कलस्टर के अंतर्गत तिथिवार औचक निरीक्षण करने, गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने तथा निर्माण कार्य में प्रगति लाने का निर्देश बैठक में उपस्थित सभी प्रखंड कर्मियों को दिया। बैठक में पंचायत राज पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद यादव, प्रभारी कनीय अभियंता सुनिल कुमार, निर्देश कुमार, प्रखंड समन्वयक संजय कुमार एवं प्रखंड के सभी पंचायत सचिव, पर्यवेक्षक, कार्यपालक सहायक एवं प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: