बिहार : आज की बन्दी कुछ हद तक सफल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 मार्च 2019

बिहार : आज की बन्दी कुछ हद तक सफल

bihar-bandh-successfull
अरुण कुमार (आर्यावर्त) 13 प्वाइंट रोस्टर को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों ने आज भारत बंद का ऐलान किया है।भारत बंद का असर बिहार के जिलों में दिखा वहीं राजधानी पटना में इसका कोई खास असर नहीं दिखा है।नवादा में महागठबंधन के कार्यकर्ता ने प्रजातंत्र चौक से लेकर NH 31 को जाम कर दिया।नह-31 में बेगूसराय काफी प्रभावित रहा,राजेन्द्र ओवर व्रीज से लेकर हर हर महादेव और आगे खगड़िया,नौगछिया आदि तक सड़क तो सड़क रेलवे ट्रेक भी को भी बाधित पाया गया।आरजेडी के जिलाध्यक्ष और नेताओं ने अपने कार्यालय से जुलूस निकालकर शहर के विभिन्न चौक को जाम कर दिया है।भारत बंद के दौरान विपक्षी पार्टी ने जहानाबाद NH 83 एबम NH 110 को पूरी तरह बंद कर दिया है।वहीं जहानाबाद स्टेशन पर बंद समर्थकों ने रेलवे ट्रैक पर आगजनी कर थोड़ी देर के लिए ट्रेन को भी बाधित किया। अरवल में भी बंद समर्थकों द्वारा सड़क जाम और आगजनी करने की सूचना मिल रही है। बंद को लेकर राजधानी पटना में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।बंद समर्थकों से निपटने के लिए भारी संख्या में सड़कों पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं: