न्यूनतम आय योजना पर भाजपा फैला रही भ्रम : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

न्यूनतम आय योजना पर भाजपा फैला रही भ्रम : कांग्रेस

bjp-spreading-illusions-on-minimum-income-plan-congress
नयी दिल्ली, 26 मार्च, कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर गरीबों के लिए न्यूनतम आय योजना (न्याय) को लेकर भ्रम पैदा करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस योजना को गरीबों के कल्याण की किसी भी अन्य स्कीम को बंद किये बिना अलग से लागू किया जाएगा और इसके तहत सालाना दी जाने वाली 72 हजार रुपए की राशि परिवार की महिला के खाते में जमा करायी जाएगी। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर अमीरों का हितैषी होने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की गरीबी उन्मूलन की दुनिया की सबसे बड़ी योजना का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने देश के पांच करोड़ गरीब परिवारों के 25 करोड़ लोगों के हित को साधने वाली न्यूनतम आय गारंटी देने वाली योजना की घोषणा कर ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपए की राशि मिलेगी और यह राशि परिवार की महिला के खाते में जमा होगी। कांग्रेस अध्यक्ष की परिकल्पना की यह योजना देश के सभी गरीबों की मुफलिसी को खत्म करने की योजना है। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी गरीबी-उन्मूलन योजना का विरोध कर रही है। प्रवक्ता ने कहा कि यह विडम्बना है कि श्री मोदी ने अपने पूंजीपति मित्रों का 3.17 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है लेकिन श्री गांधी यदि गरीबों को छह हजार रुपए प्रति माह देने की योजना की बात करते हैं तो उसका विरोध किया जाता है। उन्होंने कहा कि गरीबों को हर साल 72 हजार करोड़ रुपए देने की इस योजना का विरोध कर भाजपा ने अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय दिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं: