बोइंग 737 मैक्स विमान का निर्माण रहेगा जारी, आपूर्ति रुकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 मार्च 2019

बोइंग 737 मैक्स विमान का निर्माण रहेगा जारी, आपूर्ति रुकी

boeing-737-max-will-continue-to-manufacture-aircraft-supply-stops
वाशिंगटन, 15 मार्च, अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने कहा है कि कंपनी 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर फिलहाल लगी रोक के बावजूद इसका निर्माण जारी रखेगी लेकिन नये विमानों की आपूर्ति फिलहाल नहीं की जाएगी।  बोइंग ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि बोइंग ने 737 मैक्स विमानों के परिचालन पर लगी अस्थायी रोक के कारण इसकी आपूर्ति रोक दी है लेकिन हम इसका निर्माण जारी रखेंगे। गौरतलब है कि इंडोनेशिया में हुई विमान दुर्घटना के पांच महीनों के भीतर ही बोइंग 737 मैक्स का एक और विमान रविवार को इथोपिया में हादसे का शिकार हो गया जिसके बाद अमेरिका के नियामक फेडरल विमानन प्राधिकरण (एफएए) ने बुधवार को बोइंग को इसके परिचालन पर रोक लगाने का आदेश दिया था।  दोनों विमान उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इन दोनों हादसों में कुल 346 यात्री और चालक दल के सदस्यों की मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: