बिहार : उमीदद्वारों को चुनेंगे की किसे कहाँ से चुनाव समर में उतारना है - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

बिहार : उमीदद्वारों को चुनेंगे की किसे कहाँ से चुनाव समर में उतारना है

अंदर के मजमून में पायेंगे उन त्रिदेवों को जो लोक सभा के उमीदद्वारों को चुनेंगे की किसे कहाँ से चुनाव समर में उतारना है।
candidate-selection-bjp
अरुण कुमार (आर्यावर्त) बिहार भाजपा चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर माथापच्ची की गई। बैठक के बाद बिहार सरकार के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि चुनाव संबंधी निर्णयों के लिए प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, विधान - मंडल दल के नेता सुशील मोदी और विधान सभा में नेता प्रेम कुमार को अधिकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि ये तीनों लोग लोकसभा चुनाव से सम्बंधित क्षेत्र व उम्मीदवार चयन और साथ ही विधानसभा चुनाव की दो सीटों- नवादा व डेहरी को लेकर सभी निर्णय लेंगे। भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक जो आगामी16 मार्च और18 मार्च को होनी है उसके पूर्व यहां की प्रक्रिया पूरी कर ली जायगी।नन्द किशोर यादव ने आगे बताया कि बैठक में लोकसभा की 40 की 40 सीटें जीतने का संकल्प लिया गया। इससे जुड़ी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।  उन्होंने कहा कि कौन सी पार्टी किन सीटों पर कहां से लड़ेगी, कौन उम्मीदवार होगा इन सब विषयों पर बातचीत की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इन सबके बारे में अधिकृत तीनों नेता सभी सदस्यों से बात करके नामों का पैनल बनायेंगे और उसके बाद कोर कमिटी से चर्चा कर केन्द्रीय पार्लियामेंटरी बोर्ड को अवगत कराएँगे।इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित प्रदेश चुनाव समिति के सभी सदस्य शामिल हुए। इस बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं उजियारपुर सांसद नित्यानंद राय ने की।

कोई टिप्पणी नहीं: