कोलकाता में केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

कोलकाता में केंद्रीय बलों ने किया रूट मार्च


central-para-military-conducts-rout-march-in-kolkata
कोलकाता 18 मार्च,केंद्रीय बलों ने लोकसभा चुनाव से पहले लोगों में विश्वास बहाली के उपाय के तहत पश्चिम बंगाल में कोलकाता के विभिन्न इलाकों में सोमवार को रूट मार्च किया। केंद्रीय बलों की एक टुकड़ी ने कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ मिलकर उत्तर कोलकाता के विभिन्न इलाकों में मार्च किया। केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां शुक्रवार तक राज्य में पहुंच चुकी हैं और 11 अप्रैल से शुरू होने रहे सात चरणों के मतदान से पहले कोलकाता के विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही हैं। शनिवार को अपने मार्च के दौरान, केंद्रीय बलों के कर्मियों ने लोगों के घरों के दरवाजे खटखटाए और उन्हें कहा कि वे गुंडों से नहीं डरें। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को कहा कि केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को लोगों को ‘सुरक्षा का एहसास कराने के नाम पर’ पर उन्हें ‘आतंकित’ नहीं करना चाहिए। भाजपा ने आरोप लगाया कि टीएमसी केंद्रीय बलों की मौजूदगी से डर गई है क्योंकि चुनाव में गड़बड़ी करने उसकी योजना पर पानी फिर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं: