कांग्रेस रिमोट से चलाने वाला ‘‘कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर’’ चाहती है : नकवी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 मार्च 2019

कांग्रेस रिमोट से चलाने वाला ‘‘कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर’’ चाहती है : नकवी

congress-wants-remote-control-prime-minister-says-naqvi
नयी दिल्ली 25 मार्च, केंद्रीय मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने दावा किया कि कांग्रेस देश में "कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर" चाहती है लेकिन देश एक "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर" चाहता है । नकवी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ कांग्रेस ऐसा प्रधानमंत्री चाहती है जिसे वह "रिमोट" से चला सके।’’ उन्होंने कहा कि देश ऐसी स्थिति नहीं चाहता जहाँ 6 महीने एक प्रधानमंत्री रहे, तो अगले 6 महीने कोई दूसरा । देश "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर" चाहता है, "कॉन्ट्रैक्ट प्राइम मिनिस्टर" नहीं। नकवी ने जोर दिया कि देश को पता है कि "परफेक्ट प्राइम मिनिस्टर" नरेंद्र मोदी हैं जो देश की सुरक्षा-समृद्धि के संकल्प के लिए प्रतिबद्ध हैं । कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता प्रियंका गाँधी वाड्रा "पॉलिटिकल पर्यटन" (सियासी सैर) पर निकली हैं।नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहने वाले "गैंग" को यह हजम नहीं हो रहा है कि पिछले 5 वर्षों में देश की तरक्की के लिए काम हुए हैं । उन्होंने जोर दिया कि पिछले पांच वर्षो में आतंकवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है, "बिचौलियों का बंटाधार" हुआ है। इसी हताशा में कांग्रेस के कुछ नेता प्रधानमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं और देश की जनता सब देख रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं: