कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को, घोषणापत्र को दिया जायेगा अंतिम रूप - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 मार्च 2019

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक सोमवार को, घोषणापत्र को दिया जायेगा अंतिम रूप

congress-working-committee-meeting-on-monday-for-manifesto
नयी दिल्ली, 24 मार्च, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) की सोमवार को होने वाली बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के घोषणापत्र को अंतिम रूप दिया जायेगा। सूत्रों के अनुसार अकबर रोड स्थित पार्टी के मुख्यालय में सीडब्ल्यूसी की बैठक में घोषणापत्र की विषय वस्तु पर विचार विमर्श किया जायेगा। सीडब्ल्यूसी पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है। सीडब्ल्यूसी की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी, अहमद पटेल, ए के एंटनी, गुलाम नबी आजाद, पी.चिदंबरम, मल्लिकार्जुन खड़गे, अंबिका सोनी और आनंद शर्मा मौजूद रहेंगे। पूर्व मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया, ओमान चांडी, तरुण गोगोई और हरीश रावत भी बैठक में शामिल होंगे। पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बैठक में मौजूद रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र पी चिदंबरम की अध्यक्षता वाली एक समिति ने तैयार किया गया है। इस समिति में कुछ अन्य सदस्य भी शामिल हैं। पार्टी के शीर्ष नेताओं ने घोषणापत्र को एक व्यापक दस्तावेज बनाने का वादा किया है जिसमें सभी वर्गों के विचार शामिल होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: