मिशन शक्ति से भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी, देश चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बना : भाजपा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 मार्च 2019

मिशन शक्ति से भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी, देश चौथी अंतरिक्ष महाशक्ति बना : भाजपा

country-becomes-fourth-space-super-power
नयी दिल्ली 27 मार्च, भारत द्वारा अंतरिक्ष में एंटी सैटेलाइट मिसाइल से एक लाइव सैटेलाइट को मार गिराए जाने की उपलब्धि का भाजपा नेताओं एवं केंद्रीय मंत्रियों ने स्वागत करते हुए बुधवार को कहा कि ‘मिशन शक्ति’ से न केवल भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी है बल्कि देश अंतरिक्ष के क्षेत्र में चौथी महाशक्ति बन गया है । भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ यह सभी भारतीयों के लिए गर्व का क्षण है, निर्णायक नेतृत्व मजबूत देश का निर्माण करता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं मिशन शक्ति से जुड़े सभी वैज्ञानिकों को बधाई देता हूं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यह सुनिश्चित करने के लिये धन्यवाद देता हूं कि भारत अपने लोगों के हितों एवं सभी मोर्चों पर सुरक्षा मजबूत कर रहा है। ’’शाह ने कहा कि मिशन शक्ति के साथ भारत ने प्रमुख अंतरिक्ष ताकत के तौर पर अपनी मौजूदगी दर्ज की है । ए..सैट एंटी सैटेलाइट हथियार भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा में एक बड़ा कदम है जिससे एक लाइव सैटेलाइट को निशाना बनाया गया है ।मिशन शक्ति की सफलता पर वैज्ञानिकों को बधाई देते हुए गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, ‘‘ पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस एंटी सैटेलाइट मिसाइल से न केवल भारत की सुरक्षा क्षमता बढ़ी है बल्कि अब हमारा देश अंतरिक्ष में यह उपलब्धि हासिल करने वाला चौथा ‘स्पेस पावर’ बन गया है ।’’ सिंह ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ मिशन शक्ति’ की सफलता के लिए डीआरडीओ और इसरो के वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई। भारत को मिली यह सफलता हमारे देश के वैज्ञानिकों की प्रतिभा और क्षमता के साथ-साथ 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रबल इच्छाशक्ति और उनके कुशल नेतृत्व का परिणाम है।’’ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा ‘‘ ऐतिहासिक 'मिशन शक्ति' को सफल बनाने के लिए हमारे वैज्ञानिकों और देश की जनता को बधाई। हमने एक लो ऑर्बिट सैटेलाइट को मार गिराया है, जिसका मतलब है कि हम देश पर आने वाले किसी भी प्रकार के खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं।’’ गडकरी ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत की सैन्य और स्पेस क्षमता का यह उत्कृष्ट उदाहरण है। हमारे वैज्ञानिकों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि हमारा देश सक्षम हाथों में है।’’ केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत ने आज अपना नाम ‘स्पेस पावर’ के रूप में दर्ज करा दिया है। अब तक दुनिया के 3 देशों अमेरिका, रूस, और चीन को यह उपलब्धि हासिल थी। अब भारत चौथा देश है, जिसने आज यह सिद्धि प्राप्त की है । केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मिशन शक्ति हमारे वैज्ञानिकों की इच्छाशक्ति और राष्ट्रीय सुरक्षा की प्रतिबद्धता का उदाहरण है। ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, वैज्ञानिकों और देशवासियों को इसकी बधाई । ’’

कोई टिप्पणी नहीं: