बिहार : 23 मार्च को जारी होगा भाकपा-माले का चुनाव घोषणापत्र - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

बिहार : 23 मार्च को जारी होगा भाकपा-माले का चुनाव घोषणापत्र

20 मार्च को सिवान जिला कमिटी की होगी बैठक.
cpi-ml-menufesto-on-23rd-march
भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की शहादत दिवस के मौके पर 23 मार्च को भाकपा-माले का घोषणापत्र जारी किए जाने की संभावना है. घोषणापत्र केंद्रीय स्तर पर हिंदी व अंग्रेजी में जारी होगा. पार्टी घोषणापत्र के अलावा ‘जनता का घोषणापत्र’ भी बड़े पैमाने पर छपवाये जाएंगे और जनता के सवालों पर ही भाकपा-माले अपने पूरे चुनाव अभियान को संचालित करेगी.  इन घोषणापत्रों को व्यापक जनता तक पहंुचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में मोदी सरकार को सत्ता से बाहर रखने और संघ गिरोह के फासीवादी हमले से भारत बचाने के लिए हम पूरे राज्य में जबरदस्त अभियान चलायेंगे. बिहार में हम चुनिंदा 6 सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े कर रहे हैं बाकि सीटों पर वाम व अन्य विपक्षी पार्टियों का समर्थन किया जाएगा ताकि भाजपा व राजग के प्रत्याशियों की हार सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि इस सिलसिले में विस्तृत चर्चा आगामी 17 मार्च को पटना में पार्टी की होने वाली राज्य स्थाई समिति की बैठक में होगी. चुनाव के सिलसिले में 20 मार्च को सिवान जिला कमिटी की बैठक होगी जिसमें माले राज्य सचिव कुणाल और पोलित ब्यूरो सदस्य काॅ. धीरेन्द्र झा हिस्सा लेंगे. जबकि 18 मार्च को आरा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता कन्वेंशन का आयोजन होगा, जिमसें माले महासचिव काॅ. दीपंकर भट्टाचार्य शामिल होंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: