महागठबंधन में सीटों के बँटवारे का घोषणा 17 मार्च को - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 मार्च 2019

महागठबंधन में सीटों के बँटवारे का घोषणा 17 मार्च को

decision-to-seat-sharing-in-mahagathbandhan-on-17th-march
नयी दिल्ली 13 मार्च, बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे को लेकर महागठबंधन की आज यहां हुई बैठक में सीटों पर आपसी सहमति बन गयी है और 17 मार्च को इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के आवास पर हुई बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी और सभी दल इससे संतुष्ट हैं।  बैठक में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा “महागठबंधन के सभी नेता आज यहाँ बैठक के लिए आये थे। हमने सीटों के बँटवारे पर चर्चा की। सीटों के बँटवारे को लेकर घटक के दलों के बीच कोई संशय नहीं है। हमारे बीच सब कुछ साफ है।” बैठक में श्री यादव के अलावा कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश सहनी तथा अन्य नेता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: