नयी दिल्ली 13 मार्च, बिहार में लोकसभा सीटों के बँटवारे को लेकर महागठबंधन की आज यहां हुई बैठक में सीटों पर आपसी सहमति बन गयी है और 17 मार्च को इसकी घोषणा कर दी जाएगी। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल के आवास पर हुई बैठक में सभी घटक दलों के नेताओं के बीच सीटों के बंटवारे पर सहमति बन गयी और सभी दल इससे संतुष्ट हैं। बैठक में शामिल होने के बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने कहा “महागठबंधन के सभी नेता आज यहाँ बैठक के लिए आये थे। हमने सीटों के बँटवारे पर चर्चा की। सीटों के बँटवारे को लेकर घटक के दलों के बीच कोई संशय नहीं है। हमारे बीच सब कुछ साफ है।” बैठक में श्री यादव के अलावा कांग्रेस के बिहार के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल, हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के नेता एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा, विकासशील इंसाफ पार्टी के मुकेश सहनी तथा अन्य नेता मौजूद थे।
गुरुवार, 14 मार्च 2019
महागठबंधन में सीटों के बँटवारे का घोषणा 17 मार्च को
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें