अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिये दीपिका ने रखी शर्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 मार्च 2019

अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिये दीपिका ने रखी शर्त

deepika-keeps-condition-to-play-amrita-pritam
मुंबई, 28 मार्च,  बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण ने कवियत्री अमृता प्रीतम का किरदार निभाने के लिये शर्त रखी है। बॉलीवुड फिल्मकार संजय लीला भंसाली गीतकार साहिर लुधियानवी और कवियत्री अमृता प्रीतम के जीवन पर फिल्म बनाने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अभिषेक बच्चन साहिर का किरदार निभाएंगे। वहीं, अमृता प्रीतम के रोल में तापसी पन्नू नजर आएंगी। लेकिन अब चर्चा है कि फिल्म में तापसी की जगह दीपिका पादुकोण नजर आ सकती हैं। चर्चा है कि दीपिका ने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त भी रखी है। कहा जा रहा है कि फिल्म में दीपिका, अमृता प्रीतम का रोल निभा सकती हैं। संजय लीला भंसाली भी पद्मावत फिल्म के बाद एक बार फिर दीपिका के साथ फिर काम करना चाहते हैं। अमृता के रोल के लिए दीपिका भी गंभीरता से विचार कर रही हैं। दीपिका ने फिल्म करने से पहले एक शर्त रखी है कि फिल्म का नाम साहिर लुधियानवी से बदलकर दोनों यानी साहिर और अमृता के नाम पर रखा जाए। बताया जाता है कि भंसाली ने इसके लिए अपनी हामी भर दी है। भंसाली ने कहा, “साहिर साहब हमारे सबसे प्रतिभाशाली कवि गीतकारों में से एक थे। उनके छंद आज भी प्रेरणादायक हैं। ऐसे में उनकी लव स्टोरी को बड़े पर्दे पर दिखाना बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए मैं इसे जल्दबाजी में नहीं बनाना चाहता हूँ।”

कोई टिप्पणी नहीं: