मधुबनी : स्वीप/मीडिया प्रबंधन कोषांग के कार्यो की समीक्षा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 मार्च 2019

मधुबनी : स्वीप/मीडिया प्रबंधन कोषांग के कार्यो की समीक्षा

dm-inspact-svweep-dpro-cell-for-election-madhubani
मधुबनी  (आर्यावर्त संवाददाता) 16 मार्च, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित सूचना जनसंपर्क विभाग के कार्यालय में मीडिया कोषांग/स्वीप कोषांग(पी0डब्ल्यू0डी0) तथा एम0सी0एम0सी0 कोषांग के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर श्री दुर्गानंद झा,अपर समाहत्र्ता,मधुबनी, श्री विकाष कुमार,उप-निर्वाचन पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विजय कुमार पंडित,प्रभारी,सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी,श्री बुद्धप्रकाष,डी0सी0एल0आर0,सदर मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0 सी0 डी0 एस0,मधुबनी, श्रीमती पूनम कुमारी,सहायक निदेषक,सामाजिक सुरक्षा कोषांग,मधुबनी,श्री अभिषेक कुमार,समन्वयक,स्वीप कोषांग,श्री संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। समीक्षा के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा सभी पदाधिकारियों को अपने-अपने कोषांग से संबंधित कार्यो के संबंध में आवष्यक निदेष दिया गया। जिसमें स्वीप कोषांग को न्यूनतम मतदान प्रतिषत वाले मतदान केन्द्रों पर दिनांक 13.03.2019 से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करने का निदेष दिया गया। साथ ही स्वीप/पी0डब्ल्यू0डी आईकाॅन शम्स अली के द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम दिनांक 24.03.2019 से 27.03.2019 तक तथा निर्वाचन विभाग की मधुबनी जिला आईकाॅन सुश्री मैथिली ठाकुर द्वारा दिनांक 28.03.2019 से 01.04.2019 तक विभिन्न अनुमंडलों में जागरूकता रथ एवं नुक्कड़ नाटक की टीम के साथ कार्यक्रम का आयोजन कराने का निदेष दिया गया। दिनांक 13.03.2019 से जीविका समूहों के द्वारा प्रखंडवार निर्वाचन से संबंधित रचनात्मक कार्यक्रम का आयोजन करने एवं दिनांक 18.03.2019 से नगर परिषद क्षेत्र में ई-रिक्सा द्वारा निर्वाचन से संबंधित जागरूकता फैलाने का निदेष दिया गया। दिनांक 07.03.2019 से प्रखंडवार सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा प्रखंड मुख्यालय पर नुक्कड़ नाटक/खेल/रंगोली प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। पी0डब्ल्यू0डी0 मतदाताओं में जागरूकता लाने के उद्देष्य से एथलेटिक्स तथा ट्राईसाईकिल से संबंधित प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन दिनांक 01.04.2019 से आयोजित करने का निदेष दिया गया। साथ ही सभी प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर दिनांक 24.03.2019 को वृहत पैमाने पर वाकाथन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। प्रखंड/अनुमंडल/जिला स्तर पर महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु दिनांक 23.03.2019 को महिला खेल प्रतियोगिता यथा कबड्डी तथा फुटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित करने तथा एन0सी0सी0 कैडेट के माध्यम से विभिन्न प्रकार के निर्वाचन से संबंधित स्लोगन लिखी तख्ती के साथ रैली कार्यक्रम एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का निदेष दिया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा मीडिया प्रबंधन कोषांग के पदाधिकारियों को भी आवष्यक निदेष दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: