नहीं बनने देंगे दो हिंदुस्तान : राहुल गाँधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मार्च 2019

नहीं बनने देंगे दो हिंदुस्तान : राहुल गाँधी

do-not-make-will-two-hindustan-rahul
रांची, 02 मार्च, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर उद्योगपतियों और पूंजीपतियों के हित के लिए काम करने का आरोप लगाते हुये अाज कहा कि वह दो हिंदुस्तान, एक उद्योगपति अनिल अंबानी और दूसरा गरीबों का बनाना चाहती हैं, जो कांग्रेस कभी नहीं होने देगी। श्री गांधी ने यहां रैली को संबोधित करते हुये कहा, “ये दो हिंदुस्तान बनाना चाहते हैं, एक अनिल अंबानी का और दूसर गरीबों का। हम दो हिंदुस्तान नहीं बनने देंगे। हमारा झंडा एक है, जो सभी भारतीयाें का है। यदि अनिल अंबानी और 15 उद्योगपितयों का कर्ज माफ होगा तो गरीब किसान, आदिवासी का भी ऋण माफ होगा। उनकी जमीन की रक्षा होगी, उनको रोजगार मिलेगा, अस्पतालों में उनका भी इलाज होगा तथा स्कूल और कॉलेजों में उनके भी बेटे.बेटियां पढ़ेंगी।” कांग्रेस अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनाव में किये गये वादों को पूरा करने का दावा करते हुये कहा कि इन तीन राज्यों के चुनाव प्रचार के दौरान उनकी पार्टी ने वादा किया था कि यदि उनकी सरकार बनी तो दस दिनों के अंदर किसानों के कर्ज माफ कर दिये जाएंगे। इन राज्यों में उनकी पार्टी की सरकार बनने के महज दो दिन के अंदर ही किसानों के कर्ज माफ कर दिये गये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साढ़े चार साल में तीन लाख पचास हजार करोड़ रुपये केवल 15 अमीरों के ऋण माफ किये हैं न कि किसानों के।  श्री गांधी ने कहा, “जैसे श्री मोदी ने इन उद्योगपितयों को लाखों करोड़ रुपये दिये हैं, वैसे ही कांग्रेस देश के हर गरीब व्यक्ति को न्यूनतम आय की गारंटी देगी। यानि हर गरीब को कम से कम आमदनी का पैसा उसके बैंक अकाउंट में सीधा कांग्रेस पार्टी डाल देगी, कोई सवाल नहीं, कोई जवाब नहीं, सीधा का सीधा आपके बैंक अकाउंट में पैसा। करो जो करना है आपको, बोल लो जो बोलना है, कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कांग्रेस का ऐतिहासिक काम होगा।”

कोई टिप्पणी नहीं: