मधुबनी : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में MLC सुमन महासेठ पर प्राथमिकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 मार्च 2019

मधुबनी : आचार संहिता उल्लंघन के मामले में MLC सुमन महासेठ पर प्राथमिकी


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) 16,मार्च, लोक सभा आम निर्वाचन,2019 के क्रम में जिले में विभिन्न थानों में आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। श्री संजय कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका एवं श्री अरूण कुमार,नगर थानाध्यक्ष,मधुबनी के द्वारा दिनांक 16.03.2019 को गस्ती के क्रम में मिथिला वाटिका संकट मोचन मंदिर के समीप स्थित श्री नीरज झा के घर के सामने श्री नीरज झा के ही नवनिर्मित विवाह भवन में जोर-जोर से होली गीत बजाया जा रहा था। साथ ही मिथिला वाटिका के बाहर सैकड़ों मोटरसाइिकिल बाहर खड़ा था। भीतर जाकर देखने पर पाया गया कि श्री सुमन महासेठ,सदस्य विधान परिषद,बिहार अपने सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन कर रहे थे। पदाधिकारियों द्वारा आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन के अनुपालन का अनुरोध किया गया।  वहां माननीय द्वारा आदर्ष आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने एवं डी0जे0 बजाते रहने को कहा एवं पुलिस पदाधिकारियों को डी0जे0 जब्त करने से मना किये। एक अन्य कार्यक्रर्ता श्री मृत्युंजय कुमार कुंदन पिता-स्व0 कपिलदेव राय,साकिन-केषवनगर थाना-राजनगर के द्वारा भड़काउ सांप्रदायिक बयान दिया गया। श्री विषाल कुमार,जोनल पदाधिकारी,एवरेस्ट कंपनी का भी कार्यक्रम में सहयोग था। श्री मनोज कुमार चैधरी,पिता-स्व0बालेष्वर चैधरी,ग्राम-गढ़िया,पो0विठुआर द्वारा भी पदाधिकारियों के विरोध में नारा लगाया गया। श्री संजय कुमार दास,प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका के द्वारा श्री सुमन महासेठ,सदस्य,बिहार विधान पार्षद एवं इनके करीब 500 कार्यक्रताओं को आदर्ष आचार संहिता का उल्लंघन,डी0जे0 बजाना,कार्यक्रताओं को भोजन करवाना,सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने साथ ही आयोजन की कोई विधिवत अनुमति भी आयोजक द्वारा नहीं मांगी गयी। जिसे लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका द्वारा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं मिथिला भवन,गंगासागर पोखर के समीप काफी संख्या में ए0टी0टी0यू0 का झंडा एवं बैनर लगा पाया गया। पूछताछ करने पर यह आयोजन श्री नारायण पूर्वे ग्राम-धकजरी,थाना-बेनीपट्टी, द्वारा करवाया जा रहा है। इस आयोजन की कोई विधिवत अनुमति आयोजक द्वारा सक्षम प्राधिकार से नहीं ली गयी थी। आयोजन स्थल पर सैकड़ों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे। साथ ही काफी संख्या में झंडा भी जब्त किया गया। जिसको लेकर आदर्ष आचार संहिता उल्लंघन,सरकारी भवन का दुरूपयोग एवं विरूपण को लेकर नगर थाना,मधुबनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी,रहिका द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: