मुंबई 11 मार्च, बॉलीवुड अभिनेत्री प्रनूतन बहल अपनी दादी नूतन से तुलना किये जाने को लेकर डरी हुयी है। दिवंगत अभिनेत्री नूतन की पोती और अभिनेता मोहनीश बहल की पुत्री पनूतन बहल फिल्म नोटबुक से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। उनके ऑपोजिट डेब्यू कर रहे हैं जहीर इकबाल। इन दोनों ऐक्टर्स को सलमान खान लॉन्च कर रहे हैं। प्रनूतन को अपनी दादी पर गर्व है लेकिन तुलना को लेकर थोड़ी नर्वस हैं। फिल्म नोटबुक जल्द रिलीज होने जा रही है। प्रनूतन को जहां अपने पिता और दादी पर गर्व है वहीं उन्हें अपनी दादी से तुलना को लेकर भी डर है। प्रनूतन ने हाल ही में कहा था कि उन्हें नूतन से तुलना होने का डर है। उन्होंने बताया था कि उनकी दादी काफी ग्रेसफुल थीं और वह उनकी बराबरी कभी नहीं कर पाएंगी। प्रनूतन ने बताया था कि उनकी तुलना दिवंगत अभिनेत्री से करना ठीक नहीं लेकिन वह इसे कॉम्प्लिमेंट के तौर पर लेती हैं।
सोमवार, 11 मार्च 2019
दादी नूतन से तुलना किये जाने को लेकर डरी हुयी है प्रनूतन बहल
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
सिनेमा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें