झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 03 मार्च

देष के विकास,समृद्धि एवं सुरक्षा के लिये मोदीजी है तो सब कुछ मुमकिन है-  सुहाष भगत
लोकसभा चुनाव मे भाजपा की प्रचंड जीत दर्ज कराने के लिये भाजपा ने निकाली विशाल महा संकल्प रैली
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा युवा मोर्चा के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर 12-30 बजे से स्थानीय मरीमाता चैराहा से विधानसभा स्तरीय कमल  संकल्प महारैली का आयोजन प्रदेश भाजपा महामंत्री सुहाष भगत एवं संभागीय संगठन मंत्री जयपालसिंह चावडा के नेतृत्व में निकाली गई जिसमे सैकडो  की संख्या में पूरे विधानसभा क्षेत्रों के सातों भाजपा मंडल से भाजपा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने भाग लिया। इसके पूर्व मरीमाता चैराहे पर आयोजित कार्यकर्ताओं की सभा में प्रदेश संगठन मंत्री सुहाष भगत एवं संभागीय संगठन मंत्री श्री चावडा का गमछा डाल कर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम शर्मा द्वारा स्वागत किया गया । रैली मे शामील हुए सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश भाजपा संगठन मंत्री सुहाष भगत ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश के साथ आज झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को फिर से देश की बागडोर सौपने तथा प्रचंड विजय के साथ केन्द्र में फिर से मोदीजी के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिये जनजागृति के लिये वाहन रैलियों का आयोजन किया जारहा है। इस रैली के माध्यम से प्रत्येक कार्यकर्ता विजय के संकल्प के साथ गा्रम गा्रम तक पहूंच कर घर घर तक केन्द्र की मोदी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही देश की सुरक्षा को लेकर हाल मे उठाये गये कदमों के कारण पडौसी देश पाकिस्तान को जो नसीहत दी जारही है तथा विश्वस्तर पर हमे व्यापक समर्थन मिला है की जानकारी देकर पूरे विधानसभा से लोकसभा चुनाव मे कमल चुनाव चिन्ह को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाने के लिये अपनी भूमिका निभाना है । उन्होने  कहा कि झाबुआ की सीट को हमे अनिवार्य रूप से विजश्री दिलाने के लिये कठोर परिश्रम करना है । झाबुआ यदि हम विजय करते है तो प्रदेश की सभी 29 सीटों पर हमारी जीत निश्चित है। श्री भगत ने कहा कि देश के विकास एवं सुरक्षा के लिये मोदीजी है तो सब कुछ मुमकिन है ।आज पूरे देश में मोदीजी के नेतृत्व में भारत की साख बढी है  । मोदीजी ने कहा था कि यदि आतकवादी को प्रश्रय देने वाले पाकिस्तान नेहमारे 40 सैनिक मारे तो हमने  400 मार कर इसका बदला लिया है। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को सिफ 48 घंटे मे पाकिस्तान से वापस भारत मे लाना मोदी जी की कुटनीतिक सफलता है। ऐसा पूर्व में कभी नही हुआ है। बालाकोट मे एयरस्ट्राईक करके पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डो  को नेस्तनाबूद करना हमारी सेना की सफलता है। उन्होने आगे कहा कि इस रैली का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र मे मोदी के नेतृत्व मे सरकार बनाना और देश को समृद्धि की दिशा मे तेजी से ले जाना है । आज हम सभी को विजय संकल्प लेकर अपने अपने क्षेत्र में जाकर भाजपा के पक्ष मे वातावरण बना कर लोगों को मोदीजी को विजयी बनाने के लिये प्रेरित करना है। श्री भगत ने दावा किया कि पूरे देश मे मोदीजी 300 से अधिक सीटो पर विजयश्री हांसील करके केन्द्र में फिर से सरकार बनाने जारहे है। इस अवसर पर विधायक गुमानसिंह डामोर, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,  जिला भाजपाध्यक्ष ओम शर्मा, पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष शैलेष दुबे ने भी संबोधित करते हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा की इस सीट को प्रचंड मतों से जीतने का भरोसा व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन प्रवीण सुराणा ने किया । विधायक गुमानसिंह डामोर ने विधानसभा स्तरीय संकल्प रैली को सफल बनाने के लिये सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । मरीमाता चैराहे से श्री भगत एवं श्री चावडा स्वयं भी  इस विशाल बाईक रैली में शामील हुए । भारत माता की जय, के नारों से पूरा नगर गुंजायमान होगया । बाईक रैली मरीमाता चैराहे से बस स्टेंड, मेन मार्केट, कमल टाकीज, सुभाष मार्ग,  कालेज मार्ग, राजवाडा चैक, लक्ष्मीबाई मार्ग, रूनवाल बाजार, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, कालका माता मंदिर रोड, डीआरपी लाईन,राजगढ नाका होते हुए वरूण पेट्रोल पंप पर इसका समापन हुआ । रैली में पूर्व जिला भाजपाध्यक्ष मनोहर सेठिया, दौलत भावसार, भाजयुमो जिलाध्यक्ष भानु भूरिया, ओ पी राय, बबलु सकलेचा, इरशाद कुरैशी जुनेद खान, भूपेश सिंगोड, विमल दाणी, पपीश पानेरी, अजय सोनी, पूर्वेश कटारिया, अंकुर पाठक, सायरा खान, निर्मला अजनार, संगीता पलासिया, रश्मी गोस्वामी, अर्पित कटकानी, शरमा भूरिया, विवके मेडा, नरेन्द्र राठौरिया, नाना राठा ैर, अंकुर पाठक सहित  सैकडो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे ।

टादिवासी परिवारों के विस्थापन रोकने के लिये सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय पर पुनव्रिचार के लिये सांसद भूरिया ने महामहिम राष्ट्रपति को भेजा अनुरोध पत्र

झाबुआ । सांसद कांतिलाल भूरिया ने महामहिम राष्ट्रपतिजी को पत्र लिख कर आदिवासी परिवारों के विस्थापन को रोकने के लिये प्रभावी कार्यवाही करने का अनुरोध किया । जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी  देते हुए बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के  दिनांक 13-2-19 के आदेश के तहत यह सर्व विदीत ऐतिहासिक तथ्य है कि देश के आदिवासी वास्तविक देशज है और अनादिकाल से उनके वन अधिकारों को सुरक्षित रखा गया है । वर्ष 2006 में तत्कालीन यूपीए सरकार ने केन्द्रीय जनजातीय अधिकारिता मंत्री रहते हुए इसी मंशा के साथ हमारे द्वारा वन अधिकार कानून 2006 को लागू किया गया था । इस कानून के माध्यम से आदिवासी परिवारों के वन अधिकारों को  संरक्षित एव सुरक्षित किया गया था ।श्री भूरिया ने आगे लिखा कि उल्लेखनीय है आदिवासी संस्कृति में भी वन सरंक्षण के कार्य को महत्वपूर्ण स्थान  दिया गया । जंगल मे रहने वाले आदिवासियों ने जल जंगल जमीन को अपनी जीवन शैली  में सर्वोच्च महत्व दिया है । एवंइसके सरंक्षण के लिये अतुलनीय योगदान दिया है । मननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा 13 फरवरी 2019 के निर्णय के कारण 16 राज्यों के 11 लाख 27 हजार 466 आदिवासी परिवारों की विस्थापन जेसी स्थिति पैदा हो गई है ।एवं यह देश के संविधान द्वारा आदिवासियों के वन अधिकारों के भावना के विरूद्ध  है हम  भारत के आदिवासी केन्द्र सरकार द्वारा हमारा पक्ष सर्वोच्च न्यायालय मे मजबुती से  न रखने का मजबुत विरोध व्यक्त करते है। और महामहिम से निवेदन है कि देश के सभी आदिवासी परिवारों के वन अधिकारों को सुरक्षित करते हुए उपरोक्त संदर्भित निर्णय के संबंध एक पुनर्विचार याचिका तुरंत केन्द्र सरकार द्वारा उच्चतम न्यायालय मे लगाई जावे । इस संवैधानिक परिस्थितियों के तुरंत निराकरण के लिये उचित निर्देश जारी करने की कृपा करें ।

’पांचों देव जगायेंगे सुख समृद्धि लाएंगे, हलमा जागृति यात्रा का हुआ आगमन

jhabua news
पिटोल । शिवगंगा झाबुआ द्वारा आयोजित 11 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाली हलमा जागृति यात्रा 25 फरवरी दोपहर 2ः00 बजे पिटोल पहुंची जिसमें पिटोल सहित आसपास के ग्रामीण मातृशक्ति गेती  फावड़ा तगारी लेकर पीटोल नगर में सैकड़ों की संख्या में भ्रमण पर निकले और जल जंगल जमीन बचाने के नारों के साथ भारत माता के जयघोष के नारे भी लगा रहे थे शिवगंगा बाबा देव जमी माता माता वन जल हण माता गौमाता संवर्धन से समृद्धि लाने का प्रयास कर रहे हैं इन्हें मुख्य उद्देश्य को लेकर यात्रा थांदला पेटलावद झाबुआ मेघनगर उदयगढ़ आदि क्षेत्रों जाकर जन जागरण करेंगी इस यात्रा को शिवगंगा के प्रमुख पद्मश्री महेश शर्मा के निर्देशन में उनके कार्यकर्ताओं द्वारा हलमा का मूर्त रूप दे रहे हैं आज यात्रा गांव कालिया बड़ा के सावन माता वन पर रुकेगी और कल गांव घटिया की ओर प्रस्थान करेगी ।

टिमरवानी से लेकर कोकावद षिव मंदिर तक विहिप धर्म प्रसार द्वारा निकाली जाएगी भव्य वाहन रैली
समाधि स्थल पर जिले के आदिवासी संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी, महाषिवरात्रि पर्व पर सत्संग, भजन और भंडारे का होगा आयोजन
jhabua news
झाबुआ। जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से लेकर कालीदेवी के ग्राम कोकवद षिव मंदिर तक 3 मार्च, रविवार को विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार विभाग द्वारा भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी। जिसमें सैकड़ों की संख्या में विहिप धर्म प्रसार के पदाधिकारी-कार्यकर्तागण तथा ग्रामीणजन सम्मिलित होंगे। यह वाहन रैली कोकावद षिव मंदिर पर पहुंचने पर यहां जिले के आदिवासी संत स्व. खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की उनके समाधि स्थल पर स्थापना की जाएगी। अगले दिन 4 मार्च को महाषिवरात्रि पर्व मनाते हुए षिव मंदिर में सत्संग, भजन एवं भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। यह जानकारी देते हुए विष्व हिन्दू परिषद् धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने बताया कि विहिप के प्रांत उपाध्यक्ष एवं जिले के आदिवासी संत खुमसिंह महाराज के देवलोकगमन से पूरे जिले में आदिवासी समाज सहित विहिप संगठन को भी एक अपूरणीय क्षति हुई। संत खुमसिंह महाराज महान संत होकर समय‘-समय पर हिन्दू जागरण, धर्म जागरण के साथ आदिवासी समाज में व्याप्त बुराईयों एवं कुप्रथाओं को दूर करने के लिए संघर्षषील रहते थे। उनके देवलोकगमन के बाद विषाल अंतिम यात्रा निकालकर कोकावद षिव मंदिर के समीप उन्हें समाधि दी गई।

विशाल वाहन रैली निकाली जाएगी
इसी क्रम में विहिप धर्म प्रसार द्वारा 2 मार्च, रविवार को दोपहर 12 बजे जिले के थांदला के ग्राम टिमरवानी से एक भव्य दो पहिया वाहन रैली निकाली जाएगी, जो थांदला, मेगनगर, फुलमाल तिराहा, झाबुआ के मेघनगर नाका, विजय स्तंभ तिराहा, बस स्टेंड फव्वारा चैक, मेन बाजार, थांदला गेट, बाबेल चैराहा, आजाद चैक, नेहरू मार्ग, डीआरपी लाईन तिराहा, राजगढ़ नाका, अनास नदी, किषनपुरी, गडवाड़ा, मोहनपुरा, देवझिरी होते हुए कालीदेवी पहुंचेगी। जहां से शाम करीब 6 तक ग्राम कोकावद पहुंचकर यहां सभीजनों द्वारा षिव मंदिर में दर्षन उपरांत संत खुमसिंह महाराज की समाधि स्थल पर पहुंचकर संत स्व. खुमसिंह महाराज की प्रतिमा की स्थापना की जाएगी।

बांसवाड़ा (राजस्थान) में तैयार की गई प्रतिमा
यह प्रतिमा बांसवाड़ा (राजस्थान) में तैयार की गई है। सुंदर प्रतिमा को तैयार करने में करीब एक महीने का समय लगा है। संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा करीब सवां 3 फिट की होकर उसमें संत खुमसिंह महाराज बैठे हुए आषीर्वाद प्रदान कर रहे है। यह प्रतिमा यहां स्थापित होने के बाद उनके मानने वाले अनुयायी समाधि के दर्षन करने के साथ संत खुमसिंह महाराज की प्रतिमा के भी दर्षन कर सकेंगे।

महाषिवरात्रि पर्व पर होंगे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
विहिप धर्म प्रसार के जिला मंत्री राजू निनामा ने आगे बताया कि प्रतिवर्ष महाषिवरात्रि पर्व पर कोकदाव षिव धाम पर प्रतिवर्ष विहिप के प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं धर्म प्रसार जिला प्रमुख संत खुमसिंह महाराज के नेतृत्व में यहां उत्सव मनाया जाता था। इस वर्ष भी महाषिवरात्रि पर्व पर सत्संग, भजन के साथ भंडारे का भव्य आयोजन रखा गया है। इसके साथ ही दिनभर मंदिर में दर्षन-पूजन का क्रम भी चलेगा। महाषिवरात्रि पर्व पर कोकावद षिव मंदिर पर झाबुआ जिले सहित समीपस्थ गुजरात एवं राजस्थान राज्य के विभिन्न शहरों से भी यहां संत एवं भक्तजन बड़ी संख्या में आकर लाभ प्राप्त करेंगे।                                                                        

प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय पर महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा, संस्था परिसर में झांकी, ध्वजारोहण और षिव बाबा को लगाया जाएगा भोग

झाबुआ। शहर के समीपस्थ प्रजापिता ब्रहा्राकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय ग्राम गोपालपुरा में 4 मार्च सोमवार को महाषिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया जाएगा। मुख्य रूप से सुबह संस्था परिसर में झांकी दर्षन के साथ ध्वजारोहण और षिव बाबा को भोग लगाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए बीके ज्योति दीदी ने बताया कि सुबह 9 बजे से ‘‘षिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य एवं षिव और शंकर में महान अंतर’’ पर सुंदर झांकी भ्राता-बहनों के दर्षन के लिए रहेगी। 9.30 बजेे संस्था परिसर में ध्वजारोहण विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजेवियों के साथ बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा किया जाएगा। पश्चात् षिव संदेष के बने ब्लूनस हवा में उड़ाएं जाएंगे। बीके जयंती दीदी एवं ज्योति दीदी द्वारा उपस्थित सभीजनों को मेडिटेषन करवाकर षिव बाबा के चित्र पर भोग लगाया जाएगा एवं बाबा के चित्र पर सभी द्वारा पुष्प अर्पण कर दर्षन किए जाएंगे। तत्पष्चात् दीदी द्वारा महाषविरात्रि पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी। अंत में सभी को महाप्रसाद (भोग) का वितरण होगा। इसके साथ ही शाम को भी मेडिटेषन (राजयोग) रखा गया है।

इन संस्थाओं पर भी होगा आयोजन
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि महाषिवरात्रि पर्व गोपालपुरा संस्था के साथ झाबुआ के आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित संस्था के केंद्र, कल्याणपुरा, मेघनगर, थांदला, थांदला रोड़, पेटलावद, टिकड़ीमोती, रानापुर आदि संस्थाओं पर भी यह पर्व मनाते हुए विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। बीके जयंती दीदी एवं बीके ज्योति दीदी ने जिले के सभी भ्राता-बहनों से अपने समीपस्थ ब्रहा्राकुमारी केंद्रों पर पहुंचकर होने वाले आयोजनों में सहभागिता हेतु आव्हान किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: