झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 18 मार्च

भाजपा विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकली नगर में विषाल गैर
भगोरिया पर्व की सभी को दी गई बधाई तथा विकास का संकल्प दुहराया ।
jhabua news
झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा रविवार को भगोरिया पर्व पर विशाल गैर निकाली गई  जिसमे झाबुआ विधानसभा क्षेत्र से 100 से अधिक ढोलों ने रंगा रंग मांदल एवं ढोल की थाप पर भगोरिया एवं होलिका पर्व को लेकर पारम्परिक लोक नृत्यों के साथ विशाल गेर निकाली । स्थानीय दिलीप क्लब पर करीब 1 घंटे तक आये हुए गा्रमीण अंचलो ं की ढोल पार्टियों द्वारा संगीत की लय एवं ताल मे पारम्परिक भगोरिया नृत्य की प्रस्तुति के बाद वहां से विशाल गैर विधायक गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकाली गई । गैर में हजारों की संख्या में गा्रमीण जनों ,महिलाओं के साथ ही भाजपा जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, प्रदेश कार्य समिति के सदस्य दौलत भावसार, शैलेष दुबे, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल,पूर्व जिलाध्यक्ष मनोहर सेठिया सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, कल्याणसिंह डामोर,ओपी राय, कमलेश दांतला, भूपेश सिंगोड, अंकुर पाठक, राजेन्द्र उपाध्याय, सूरिसंह हटिला, बबलु सकलेचा, रामेश्वर नायक, सुरेश चैहान, हरू भूरिया, राधेश्याम राठौर, सूरसिंह हटिला, कृष्णपालसिंह गांगाखेडी, पारस गादिया, विनोद पुरोहित, बलदेवसिंह, धनसिंह बारिया मुकेश अजनार, सहित बडी संख्या मे पार्टी कार्यकर्ता परम्परागत गैर मे शामील हुए । स्वयं विधायक गुमानसिंह डामोर ने भी गा्रमीणजनों के साथ ढोल बजा कर ख्ुाशियों में शामील हए । दिलीप क्लब पर गा्रमीण अंचलों से आये ढोल वादकों का साफा पहिनाकर स्वागत किया । इस अवसर पर भगोरिया पर्व की बधाई देते हुए विधायक गुमानसिंह डामोर ने पूरे अंचल के लोगों को हो लीकोत्सव एवं भगोरिया पर्व की बधाई देते हुए कहा कि भगोरिया पर्व हमारी आदिवासी संस्कृति की प्राचीन थाती है तथा इस लोक संस्कृति को बनाये रखने के लिये तथा परस्पर भाईचारे की भावना को प्रगाढता देने के लिये हम एक दूसरे की मदद के लिये आगे आये तथा नये समाज का निर्माण कर अंचल के विकास के लिये कंधे से कंधा मिला कर साथ चले । ढोल एवं मांदल की थाप के साथ विशाल गैर मुख्य बाजार से होते हुए राजवाडा चैक पहूंची तथा वहां से नगर में सभी को पर्व को बधाइ्रया देते हुए बस स्टेंड पर पहूंची जहां हजारों की संख्या में गा्रमीणजनों ने परम्परागत नृत्य एवं ढोल मांदल की धुन में पूरे वातावरण को भाईचारे से युक्त कर दिया । भाजपा की इस गैर ने नगर मे एक इतिहास स्थापित कर दिया ।

तीन दिवसीय विष्व शांति कल्याण महायज्ञ एवं रजत जयंती समारोह का हुआ प्रारंभ, भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

jhabua news
झाबुआ। शहर के समीपस्थ ग्राम अंतरवेलिया में महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती निराश्रित बाल आश्रम में तीन दिवसीय विष्व शांति कल्याण महायज्ञ एवं रजंत जयंती समारोह का शुभारंभ 17 मार्च, रविवार से हुआ। प्रथम दिन दोपहर 11 बजे से भव्य शोभा यात्रा (कलष यात्रा) निकाली गई। शोभा यात्रा दूधेष्वर महादेव मंदिर अंतरवेलिया से आरंभ हुई, जो पूरे गांव में होकर समापन आश्रम पर हुआ। शोभा यात्रा में आगे समस्त भगत-आर्य समाजजन अपने हाथों मंे झंडे-बेनर लेकर चले। पीछे बालिकाएं सिर पर कलष लेकर सम्मिलित हुई। इसके अलावा शोभायात्रा में कई गणमान्यजन एवं आर्य समाजजन तथा ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की।

प्रवचन एवं भजन-किर्तन का हुआ आयोजन
आश्रम पर पूज्य स्वामी साख्यायनंद सरस्वतीजी दिल्ली, पं. हीरालालजी बेरछा जिला शाजापुर, वैध धर्मवीर शास्त्री कानड़ आगर मालवा मप्र आदि शोभायात्रा पश्चात् उपस्थितजनों को प्रवचन एवं उपदेष दिए गए। साथ ही भजन-किर्तन का भी आयोजन हुआ। आर्य समाज की ओर से सभी अतिथियो का पुष्पमालाओं से स्वागत पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक एवं सत्यार्थ शास्त्री द्वारा किया गया वहीं इस अवसर पर विषेष रूप से आश्रम की उप प्रधान सुश्री मनीषा वैदिक, , कोषाध्यक्ष निर्भयसिंह आर्य आदि भी उपस्थ्थित रहे।

श्रद्धांजलि सभा एवं भोजन (प्रसादी) का होगा आयोजन
आयोजन संस्था के पं. आर्येन्द्रकुमार वैदिक ने बताया कि 18 मार्च, सोमवार को भी आश्रम पर यज्ञ, प्रवचन एवं भजनों का दौर चलेगा, जो देष के विभिन्न स्थानों से आए अतिथि विद्वानों द्वारा सपंन्न करवाया जाएगा। 19 मार्च, मंगलवार को अंतिम दिन दोपहर में विषेष कार्यक्रमों में सभी दान-दाताओं एवं सहयोगी का सम्मान के साथ स्व. सुश्री वंदना वैदिक एवं हेमेन्द्र नागर की श्रद्धांजलि सभा बाद भोजन (प्रसादी) का भी आयोजन रखा गया है।

विवादित नवीन संस्था काव्य सागर का गठन कर अवांछनीय गतिविधियों को दिया जा रहा अंजाम, जिला आजाद साहित्य परिषद् ने इस कृत्य की निंदा की

झाबुआ। इंदौर साहित्य सागर संस्था (रजिस्टर्ड) द्वारा वर्ष-2017 में 123 अंर्तराष्ट्रीय बहुकवियों की कृति ‘‘काव्य सागर’ का प्रकाषन ‘काव्य संदेष’ समाचार-पत्र. के काव्य संदेष विशेषांक के रूप में किया गया था। जिसका लोकार्पण समारोह 9 अप्रेल 2017 को वरिष्ठ साहित्यकारों द्वारा खचाखच भरे सभागृह में रचनाकारो की स्तृति-आरती के साथ भव्यतम सम्मान भी किया गया था। वहीं कृषि के शीर्षक ‘‘काव्य सागर’ नाम से नई संस्था के गठन से इन समस्त रचनाकारो का अपमान किया गया है। यह जानकारी जिला आजाद साहित्य परिषद् झाबुआ ने देते हुए इस धटना की कठोर निंदा की र्है। आजाद साहित्य परिषद् के जिलाध्यक्ष डाॅ. केके त्रिवेदी ने बताया कि यह एक बौद्धिक कृत्य है, जो क्षमा योग्य नहीं है। साहित्य संगम संस्था इंदौर की काव्य कृति के नाम का दुरूपयोग करत हुए काव्य सागर के नाम नवीन संस्था का गठन किया गया है, जो गलत है। संरक्षक विरेन्द्र मोदी ‘दर्द’ ने कहा कि काव्य सागर कृति के इस शीर्षक का दुरपयोग इंदौर के कतिपय साहित्यलोलुप तत्वों द्वारा कर संस्था की बिना अनुमति के ही विवादित नवीन संस्था का गठन करना अवांछनीय गतिविधियों को अंजाम देने के सामने है। परिषद् के सचिव शरतचन्द्र शास्त्री एवं कार्यक्रम संयोजक यषवंत भंडारी ने कहा कि इस संस्था के गठन से कृति के रचनाकारो अपितु संस्था का भी घोर अपमान हुआ है। इस कृत्य से प्रदेष-देष के साहित्यकों में भ्रम की विकट स्थिति भी निर्मित हुई है।

जिला आजाद साहित्य परिषद् ने निंदा प्रस्ताव पास किया
परिषद् के जिला उपाध्यक्ष पं. गणेषप्रसाद उपाध्याय एवं वरिष्ठ साहित्यकार पीडी रायपरिया ने कहा कि निष्चित की यह एक दूषित, घृणित एवं औछी साहित्यिक गतिविधि है। वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. गीता दुबे, प्रकाष त्रिवेदी, प्रवीण सोनी, डाॅ. अंजना मुवेल, जयेन्द्र बैरागी आदि ने कहा कि आजाद साहित्य परिषद् एकमत होकर इस संबंध में निंदा प्रस्ताव पारित करता है, इस इस कृत्य की घोर निंदा करता है।

‘‘आओ खेले फाग कान्हा संग ....’’संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती द्वारा होली गीत (फाग गीत) प्रतियोगिता 19 मार्च को दत्त मंदिर में

झाबुआ। संकल्प ग्रुप एवं संस्कार भारती शाखा झाबुआ द्वारा फाग उत्सव के उपलक्ष में 19 मार्च, मंगलवार को दोपहर 2 बजे से स्थानीय दत्त काॅलोनी स्थित दत्त मंदिर पर होली गीत (फाग गीत) प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय ‘‘आओ खेले फाग कान्हा संग’’ रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समूहों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। संकल्प ग्रुप संयोजक एवं संस्कार भारती अध्यक्ष श्रीमती भारती सोनी ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में अधिक से अधिक संख्या में समूह में सम्मिलित होकर संस्कृति के संरक्षण के इस रंग-बिरंगे उत्सव का आनंद गीतों के माध्यम से लेकर प्रतियोगिता को सार्थक रूप प्रदान कर एकात्मकता का परिचय दे।

कंडो की होली जलाएंगे, पर्यावरण बचाएंगे आतंकवाद मिटाएंगे ...., 20 मार्च को करेंगे चायनीज सामानों का बहिष्कार
पुलवामा आतंकी हमले में 44 शहीद सैनिकों को दी जाएगी भावभीनी श्रद्धांजलि
jhabua news
झाबुआ। लक्ष्मीनगर विकास समिति झाबुआ ने इस वर्ष अनूठी पहल करते हुए होलिका दहन के अवसर पर 20 मार्च को आतंकवाद एवं चायनीज सामान के साथ कंडो की होली जलाने का निर्णय लिया है। साथ ही समिति ने देष के जम्मू-कष्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 44 सैनिकों के श्रद्धांजलि स्वरूप होली मिलन समारोह निरस्त कर दिया है। यह जानकारी देते हुए लक्ष्मीनगर विकास समिति अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव अमित शर्मा ने बताया कि देष में हुई इस बड़ी आतंकवादी घटना से पूरा देष आक्रोषित है तथा पाकिस्तान एवं आतंकवाद का पूरजोर विरोध भी कर रहे है। इस घटना से आहत लक्ष्मीनगर विकास समिति ने आतंकवाद व जैष के सरगना मसूद अजहर को अंर्तराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित होने से बचाने वाले चीने के सामानो की होली जलाने का संकल्प 16 मार्च, शनिवार शाम 4 बजे होली का डांडा गाड़ते समय लिया।

सैनिकों के सम्मान में धुलेडी एवं होली मिलन समारोह निरस्त
समिति के राजू गुप्ता एवं संजय सिकरवार ने बताया कि प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले होली मिलन समारोह को भारत के 40 वीर सपूतों के शहीद होने के चलते निरस्त किया गया है। समिति धुलेंडी पर्व भी नहीं मनाएगी। समिति के सदस्य उन घरों में जाकर शोक निवारण के लिए तिलक लगाकर प्रयास करेंगे, जहां गत वर्ष कोई शोक हुआ है।

पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाएं
समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप सोलंकी एवं मुकेष बैरागी ने बताया कि 16 मार्च को शाम 4 बजे पं. राजेष शर्मा द्वारा पूजा-अर्चना कर होलिका का डांडा गाड़ दिया गया। इस दौरान लक्ष्मीनगरवासियों ने ‘‘भारत माता की जय’’, वंदे मातरम् के जयघोष लगाने के साथ पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के भी नारे लगाते हुए चायनीज सामान के विरोध का संकल्प भी लिया ।

कंडो से जलेगी आतंक की होली
समिति के रमेष महोदिया ने बताया कि लगभग 2000 कड़ों से आतंकवाद की होली का दहन किया जाएगा। 20 मार्च को सुबह 7 से 9 बजे तक महिलाएं पूजा-अर्चना करेगी एवं ठीक 9 बजे दहन किया जाएगा। होली का डांडा गाड़ते समय लक्ष्मीनगर नगर के एसएम सिरोटिया, गिरवेन्द्र भदौरिया, भांजीलाल राठौर, विजेन्द्र  चैहान, यषवंत व्यास, राघवेन्द्र भदौरिया, निखिल चैहान, मोहकसिंह राठौर सहित बड़ी संख्या में बच्चें उपस्थित थे।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल फेसबुक लाइव के माध्यम से मतदाताओ से करेगे सीधा संवाद

jhabua news
झाबुआ । संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिजीत अग्रवाल 18 मार्च सोमवार को ष्सायं 5.00 बजे सीईओ मध्यप्रदेष के फेसबुक पेज बीपम िम्समबजवतंस वििपबमत डंकीलं चतंकमेीपर लाइव होकर प्रदेष के मतदाताओं से सीधा संवाद करेगे। फेसबुक लाइव के माध्यम से श्री अग्रवाल भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाताओं की सुविधा के लिए किये जा रहे प्रयासों  के बारे में जानकारी देगे। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया संबंधी प्रष्नो के जवाब भी देगे। प्रष्न पूछने के लिए लाईव के दौरान /बमवउचमसमबजपवदे फेसबुक पेज के कमेंट बाॅक्स में जाकर अपने प्रष्न लिखे।

उपभोक्ता दिवस पर उपभोक्ताओ को किया गया जागरूक

jhabua news
झाबुआ । खाद्य विभाग द्वारा विष्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस 15 मार्च 2019 का गरिमामयी आयोजन जिला सहकारी केन्द्रीय बैक झाबुआ के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। आयोजन में मुख्य अतिथि वक्ता जिला उपभोक्ता फोरम की सदस्यता श्रीमति किरण षर्मा, अध्यक्षता श्री वरिष्ठ महाप्रबंधक श्री पीएन यादव, विषिष्ट अतिथि जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुकुल त्यागी, जिला प्रबंधक श्री छगनलाल मुॅगड, मध्यप्रदेष वेयरहाउस कारर्पोरेषन मेघनगर के प्रबंधक श्री प्यारेलाल हटिला, नापतौल विभाग के नापतौल निरीक्षक श्री एलएस खाण्डवी की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में नापतौल विभाग, खाद्य विभाग व जिला थोक उपभोक्ता भण्डार गैस एजेंसी झाबुआ आदि के द्वारा प्रदर्षनी लगाई गई। इस अवसर पर जिला विपणन कार्यालय के फर्टिलाइल्ड एवं पेस्टीसाइठ के विषेषज्ञ श्री हरेलाल बिरले द्वारा आम किसान बन्धुओं को नकली एवं निम्न गुणवत्ता के खाद बीज से सावधानी आदि के संबंध में विस्तार से बताया। श्री छगनलाल मुॅगड जिला प्रबंधक द्वारा डबल फोर्टीफाइड नमक के बारे में सारगर्भिगत जानकारी दी। षासन द्वारा आयरन से युक्त नमक का सभी षासकीय उचित मूल्य दुकानो पर 01 रूपये किलोग्राम के बारे में समझाया। कार्यक्रम में नापतौल के श्री खाण्डवी द्वारा नापतौल संबंधी ठग्गी से व्यावहारिक विधि के जरिए बचाव की जानकारी दी गई। जिला उपभोक्त फोरम आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। आम उपभोक्ता सादे कागज पर लिखकर अपना आवेदन फोरम पर मय पक्के बिल के साथ जमा कर सकते है। अधिक से अधिक ग्रामीण उपभोक्ता आगे आकर फोरम के जरिए न्याय पा सकते है। उन्होने अधिक से अधिक उपभोक्ता जागरण षिविर आयोजित कर आमजन को जोडने की आवष्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में खाद्य विभाग के कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेष तोमर द्वारा भी आम आदिवासिायों को कानूनी जानकारी अर्जित करने पर जोर दिया। सीसीबी बैंक के श्री नितिन जौहर द्वारा बैंक संबंधी व साइबर क्राइम से होने वाली धोखाधडी के बारे में सावधानी रखने हेतु जोर दिया। कार्यक्रम में सभी का पुष्पहारों से सुस्वागत कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रामा श्री परमार, सहायक खाद्य अधिकारी श्री भीमसिंह डुडवे, मांगीलाल नायक, रामसिंह हटिला, बैक के पाण्डे जी, अषोक षर्मा, श्रीमती अल्का वसुनिया, माली वसुनिया, भगवान सिंह नायक, हेमेन्द्र चैहान, बलवन्त हाडा, प्रेम सिंगाड, कन्हैयालाल पुरोहित, मोहन षर्मा, पल्लु वसुनिया, बाधु सिंह डामोर, संजय पांचाल ने सभी का पुष्पहारों से स्वागत किया। कार्यक्रम में आभार कनिष्ठ खाद्य अधिकारी झाबुआ द्वारा किया गया।

खाद्य विभाग द्वारा गैस सिलेण्डर एवं नकली मावा किया गया जप्त

झाबुआ । मुखबीर की सूचना पर कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा के निर्देश पर एडीएम श्री एसपीएस चैहान के निर्देशन में, जिला खाद्य अधिकारी श्री मुकुल त्यागी के मार्गदर्शन में व श्री अनिल भाना एसडीएम मेघनगर के नेतृत्व में तहसीलदार मेघनगर अजय चैहान पटवारी आनंद मेडा, खाद्य विभाग के सभी कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सवे सिंह गामड, धर्मेन्द्र सिंह ,सुरेश तोमर, शंकाष परमार आदि एवं खाद्य औषधि प्रशासन के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री पंकज अंचल ,नापतौल विभाग के एलसी खाण्डवी, बाबुलाल मेसन के संयुक्त दल ने राजेन्द्र जैन पिता सुजानमल जैन के होटल जैन स्वीट्स बस स्टेण्ड मेघनगर के गोदाम दशहरा मैदान के सामने स्थित गोदाम पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यावाही के दौरान गोदाम से बडी मात्रा में अवैध रूप से रखे पाये गये गैस सिलेण्डर जो 11 घरेलु गैस सिलेण्डर ,11 व्यावसायिक सिलेण्डर को  आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के विभिन्न प्रावधानों के तहत जप्ती की कार्यवाही की गई । खाद्य एवं प्रशासन के पंकज अंचल द्वारा मावा ,बर्फी के सेम्पल लिये गये ,नापतौल विभाग के श्री खाण्डवी जी द्वारा इलेक्ट्रानिक तौलकाॅटा जप्त किया गया। टीम द्वारा रेल्वे स्टेशन स्थित शिवशक्ति रेस्टोरेण्ट, रतलामी सेव एवं स्वीट्स, श्रीराम आश्रय रेस्टोरेण्ट रंभापुर रोड, आर्शीवाद नाश्ता सेण्टर भेरूनाथ नाश्ता सेण्टर ,निलेश नमकीन भण्डार, नरेश नाश्ता सेण्टर, माॅगीलाल  कचैरी सेण्टर, प्रलय सिंह स्वीट्स मेघनगर ,छगन कचैरी सेण्टर ,अशोक नाश्ता पाॅइन्ट आदि पर सघन जांच की गई। दल द्वारा राणापुर भगोरिया मेला में भी खुले में बिकने वाली खाद्य सामग्री को ढंकवाया गया एवं समझाईश दी गई ।

भगोरिया मे पारम्परिक परिधान में नुक्कड नाटक दलो ने प्रस्तुती दी,
ग्रामीणो ने झूले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लियासाथ ही ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझीष्सेल्फी लेकर अपनी फोटो देख मुस्कुराये
jhabua news
झाबुआ । आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 में षतप्रतिषत मतदान हो इसलिये स्वीप गतिविधि अतर्गत झाबुआ जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में लगने वाले भगोरिया हाट बाजारो में स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है। भगोरिया हाट में पारम्परिक परिधान में सज धज कर आये ग्रामीणो ने झुले चकरी एवं कुल्फी का आन्नद लिया एवं भगोरिया में निर्वाचन कार्यालय द्वारा लगाये गये स्टाल पर जाकर ईवीएम मषीन का बटन दबाकर वोट डालने की प्रक्रिया समझी।  जिले में आज झाबुआ, रायपुरिया, काकनवानी एवं ढोल्यावाड के भगोरिया में आये ग्रामीणो को बताया गया कि मतदान प्रकोष्ठ मे प्रवेश करते समय पीठासीन अधिकारी बैलेट यूनिट को वोट डालने के लिए तैयार करेंगे। बैलेट यूनिट मे अपने पसंद के प्रत्याशी के नाम और चुनाव चिन्ह के सामने वाले नीले बटन को दबाना होगा। जिस प्रत्याशी को वोट दिया है उसके नाम, चुनाव चिन्ह के सामने वाली लाइट लाल जलेगी। प्रिंटर एक बैलेट पर्ची प्रिंट करेगा जिसमें पसंद के प्रत्याशी के सरल क्रमांक, नाम और चुनाव चिन्ह अंकित होगा। बैलेट पर्ची सात सेकण्ड के लिए दिखेगी उसके बाद कट कर प्रिंटर के ड्राप बाक्स मे गिर जाएगी और एक बीप की आवाज सुनाई देगी। प्रिंट पर्ची को ग्लास मे से देखा जा सकता है। बैलेट पर्ची नही दिखने एवं बीप की आवाज नही आने पर पीठासीन अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है। वोटिंग मषीन पर ग्रामीणो ने ईव्हीएम मशीन में बटन दबाकर अपना वोट डाला एवं व्हीव्हीपीएटी मशीन से देखा कि उन्होने जिस प्रत्याशी को मत डाला है उसे ही उसका मत मिला है। भ्ज्ञगोरिया हाट में नुक्कड नाटक दलो द्वारा पारमपरिक परिधान पहन कर नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदान के महत्वपूर्ण को बताया गया। भगोरिया स्थल पर सेल्फी पांइट बनाया गया भगोरिया में आये ग्रामीणो ने सेल्फी खिचवाई और अपना फोटो देख कर आन्नद की अनुभूति की। भगोरिया स्थल पर मतदाता जाकरूकता संबंधी होर्डिग लगाकर मतदान के लिये प्रेरित किया गया।

मतदान के लिये चलाया गया हस्ताक्षर अभियान
भगोरिया स्थल पर आगामी लोक सभा निर्वाचन 2019 के लिये होने वाले मतदान के लिये मतदाताओ को जागरूक करने के लिये हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट, रजला एवं कुन्दनपुर में, लगेगा भगोरिया हाट  18 मार्च सोमवार को रम्भांपुर, पेटलावद, मोहनकोट, कुन्दनपुर, रजला एवं ढोचका में, 19 मार्च मंगलवार को पिटोल, खरडू, थांदला, तारखेडी, बरवेट, एवं अन्धारवाड में, 20 मार्च बुधवार को कल्याणपुरा, ढेकल, माछलिया, मदरानी, करवड, बोडायता, उमरकोट एवं रोटला में भगोरिया हाट भरेगा। निर्वाचन कार्यालय झाबुआ द्वारा स्टाल लगाकर ईवीएम एवं वीवीपेट मषीन का प्रदर्षन कर मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया जायेगा।

कॉन्टेक्ट सेंटर 1950 पर फोन कर जिले के मतदाता निर्वाचन संबंधी  किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त एवं शिकायत कर सकते हैं

झाबुआ । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जिला स्तरीय कॉन्टेक्ट सेंटर की स्थापना की गई है। कॉन्टेक्ट सेंटर पर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल या लैंड लाईन फोन से 1950 लगाकर निःशुल्क बात कर सकता है। इस कॉन्टेक्ट सेंटर का उद्देश्य जिले के समस्त मतदाताओं को मतदान से संबंधित समस्त जानकारी की प्रदायगी है। 1950 पर फोन करके जिले का कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में नाम जुडवाने संबंधी जानकारी, मतदाता सूची में अपने नाम की जानकारी प्राप्त करना, अपने मतदान केन्द्र की जानकारी प्राप्त करना, इसके अतिरिक्त अन्य सभी प्रकार की जानकारी जो निर्वाचन से संबंधित है 1950 पर फोन करके प्राप्त की जा सकती है। 1950 पर फोन करके निर्वाचन से जुडी हुई शिकायतों को भी दर्ज कराया जा सकता है। जनसामान्य के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा घर बैठे अपनी समस्या के समाधान हेतु 1950 की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस सुविधा का उपयोग करके जनसामान्य आसानी से चाही गई जानकारी प्राप्त कर सकते है।

टी एल बैठक सोमवार को 11 बजे से

 झाबुआ । प्रति सप्ताह होने वाली टी एल बैठक सोमवार को प्रातः 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे आयोजित की जाएगी। कलेक्टर श्री प्रबल सिपाहा ने सभी अधिकारियो को उपस्थित रहने के लिए निर्देषित किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: