झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 मार्च 2019

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 29 मार्च

राहुल बताएं आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी ?-गुमानसिंह डामोर
कांग्रेस की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा को बताया चुनावी शिगूफादेश का अंतरिक्ष महाशक्ति बनना हर देशवासी के लिए गौरव की बात- ओम प्रकाष शर्मा 
झाबुआ । देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गाँधी ने कहा था कि हम देश से गरीबी हटाएँगे। स्व.राजीव गाँधी ने कहा था कि हम देश के हर गरीब परिवार के एक सदस्य को नौकरी देंगे और अब राहुल गाँधी कह रहे हैं कि हम हर गरीब व्यक्ति को 72000 रु. सालाना देंगे। राहुल गांधी बताएं कि आखिर कब तक कांग्रेस देश की जनता से झूठे वादे करती रहेगी ? यह बात विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस पार्टी के कथित बयानों को लेकर कही । उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की न्यूनतम आय गारंटी घोषणा कर्जमाफी की तरह सिर्फ चुनावी शिगूफा है । श्री डामोर मेघनगर में नमो अगेन अभियान के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, जिला महामंत्री प्रफुल्ल गादिया, भूपेश सिंगोड, मंडल अध्यक्ष कल्याणपुरा भूरू चैहान, मनोज अरोडा सहित बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे । अभियान के  दौरान सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने संकल्प लिया कि लोकसभा 2019 के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने के लिये पूरा देश एकजुट है तथा देश मे हुए सर्वांिगण विकास एवं देश की सुरक्षा के लिये नरेन्द्रमोदी के नेतृत्व में सरकार बनना तय है । उन्होने कहा कि कमल ही हमारा चुनाव चिन्ह है और इसे पूरे अंचल के लोगों का आशीर्वाद बना हुआ है।  कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया का इस बार जाना तय है तथा लोकसभा में भाजपा प्रचंड मतों से अपना सांसद निर्वाचित करेगी । विधायक गुमानसिंह डामोर ने कांग्रेस के झूठ के पुलिंदे को बेनकाब करते हुए कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने मध्यप्रदेश की जनता से वादा किया था कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वे प्रदेश के किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे किन्तु कांग्रेस की कथसनपी एवं करनी मेब डा अंतर है । उन्होने कहा कि यदि 10 दिनों के अंदर कर्ज माफ नहीं हुआ तो श्री राहुल गांधी मुख्यमंत्री को ही बदल देंगे ऐसा सार्वजनिक तौर पर कहा था। लेकिन आज वे अपने वादे को भूल चुके हैं। उन्होने कहा कि प्रदेश के बेरोजगार युवाओं से भी 4000 रूपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन हमेशा की तरह उनका यह वादा भी सिर्फ झूठ का पुलिंदा ही निकला। विधायक गुमानसिंह डामोर ने कहा कि शिवराजसिंह चैहान ने मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना शुरू कर गरीब परिवार को 200 रूपए में बल्ब, टीवी और पंखा चलाने की सुविधा देने का काम किया था। लेकिन प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने इस योजना को बंद कर दिया है। श्री तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना के लाभार्थी व्यक्ति की यदि किसी कारण से मृत्यु हो जाये तो उस परिवार को 4 लाख रूपए तक की मदद भी प्रदान की जाती थी। कांग्रेस सरकार ने आते ही इस योजना को बंद कर दिया। कांग्रेस सिर्फ नारों में गरीब हितैषी बनती है, जबकि हकीकत में कांग्रेस ने हमेशा भाजपा सरकार द्वारा गरीबों के हित में चलाई जा रही योजनाओं को बंदकर गरीबों पर अत्याचार किया है। विधायक झाबुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने पांच वर्ष में जीरो टाॅलरेंस की नीति पर भ्रष्टाचार पर प्रहार किया है। यूपीए सरकार के समय देश घोटालों के कारण बदनाम हुआ करता था। कांग्रेस के कार्यकाल में बोफोर्स, कोयला, टूजी, 3जी से लेकर उनके जीजाजी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए थे। आज कांग्रेस नेतृत्व का पूरा परिवार इन्हीं घोटालों के कारण जमानत पर है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन भी यूपीए के समय हुए घोटालों की देन है। जिन लोगों ने गठबंधन किया है, उन पर भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप है। किसी पर चिटफंड घोटाला तो किसी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज है। कुल मिलाकर यह गठबंधन ठगबंधन है, जिसे जनता इस चुनाव में पूरी तरह नकार देगी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का अंतरिक्ष महाशक्ति बनना हर देशवासी के लिए गौरव की बात है। हमारे वैज्ञानिकों ने यह साबित कर दिया है कि अब दुनिया में एक नए शक्तिशाली भारत का उदय हो रहा है। भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा अंतरिक्ष में स्थापित उपग्रह को मिसाइल द्वारा मार गिराने के मिशन की कामयाबी पूरे देश के लिये गौरव की बात है । रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन के वैज्ञानिकों ने बुधवार को किए गए एक परीक्षण में पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित एक उपग्रह को एंटी सैटेलाइट मिसाइल द्वारा मार गिराया। यह मिसाइल उड़ीसा के डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से दागी गई थी और इसने सिर्फ तीन मिनट में अपने लक्ष्य को मार गिराया। इस सफल परीक्षण के साथ ही भारत ऐसी क्षमता रखने वाला दुनिया का चैथा देश बन गया है। भारत से पहले यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के पास ही थी। इस सफलता पर देश के वैज्ञानिकों और देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की बदौलत अब भारत अंतरिक्ष में अपनी संपत्तियों की रक्षा में सक्षम देश बन गया है। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित इस मिसाइल ने भारतीय वैज्ञानिकों की प्रतिभा के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी की मेक इन इंडिया पहल की सार्थकता को भी साबित किया है।

वीपीएल के आयोजन को लेकर सकल व्यापारी संघ की महत्वपूर्ण बैठक 30 मार्च को, प्रतिवर्ष किया जाता है भव्य स्तर पर आयोजन

jhabua news
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले व्यापारी प्रीमियर लीग (वीपीएल) के भव्य स्तर पर आयोजन हेतु महत्वपूर्ण बैठक 30 मार्च, शनिवार को शाम 7.30 बजे से स्थानीय पैलेस गार्डन पर रखी गई है। यंह जानकारी देते हुए सकल व्यापारी संघ के सचिव पंकज जैन ‘मोगरा’ ने बताया कि इस विषेष बैठक में व्यापारी संघ द्वारा आगामी वीपीएल का आयोजन कब किया जाए, इस पर चर्चा करने के साथ इसकी विस्तृत रूपरेखा भी तैयार की जाएगी। श्री मोगरा ने आगे बताया कि व्यापारी प्रिमीयर लीग का आयोजन व्यापारी संघ द्वारा शहर के व्यापारियांे में देष के प्रसिद्ध राष्ट्रीय खेल क्रिकेट के प्रति रूझान को बढ़ाने एवं व्यापार से थोड़ा समय थकान दूर करने के लिए रात्रि में यह आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर किया जाता रहा है।

भव्य स्तर पर होता है आयोजन
यह व्यापारी संघ का भव्य आयोजन होने के साथ इसके माध्यम से व्यापारियों को अपनी छुपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर भी प्राप्त होता है। इस हेतु आयोजित बैठक में सकल व्यापारी संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के अलावा खेल प्रषिक्षकों, व्यापारी कप्तान-खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है।

दशा माता पर्व से पूर्व वार्ड पार्षद ने करवाई दोनो पूजन स्थलों पर सफाई, काॅलेज रोड़ पर दो स्थानों पर होगी पीपल के वृक्षों की पूजन

jhabua news
झाबुआ। दषा माता पर्व 30 मार्च को है। प्रतिवर्ष दषा माता पर्व पर शहर के काॅलेज मार्ग पर दो स्थानों आजाद वाटिका एवं नसिया भवन के समीप पीपल के वृक्षों की काॅलेज मार्ग, राजवाड़ा, भोजमार्ग, मालीसेरी गली सहित मुख्य बाजारों की महिलाएं पूरी आस्था एवं श्रद्धा के साथ पूजन-पाठ करती है। जिसे देखते हुए वार्ड क्र. 1 के पार्षद पपीष पानेरी द्वारा दोनो पूजन स्थलों पर विषेष साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। पार्षद के इस कार्य की महिला श्रद्धालुओं ने प्रसंषा की है। पार्षद श्री पानेरी को उक्त वार्ड की महिलाओं ने इस संबंध में अवगत करवाया। जिस पर वार्ड पार्षद श्री पानेरी ने तत्काल गंभीरता दिखाते हुए नपा सीएमओ एलएस डोडिया एवं सेनेट्री प्रभारी कमलेष जायसवाल को सूचित किया। सेनेट्री प्रभारी श्री जायसवाल एवं सहायक स्वच्छता निरीक्षक टोनी मलिया के नेतृत्व में सफाई अमले द्वारा आजाद वाटिका में स्थित पीपल के वृक्षों के आसपास सहित पूरे गार्डन की विषेष सफाई करने के साथ ही नसिया भवन के पास वर्षों पुराने पीपल के वृक्ष, जहां महिलाओं श्रद्धालुओं की पूजन-पाठ के लिए लंबी कतारे लगती है, अलसुबह से लेकर दोपहर तक भीड़ देखी जाती है, यहां कई दुकाने भी लगती है। उक्त स्थान पर साफ-सफाई करवाकर व्यवस्थित किया गया। बाद निकले कूड़े-कचरे को नपा की टीम ने ट्रेक्टर में भरकर अन्यत्र स्थान पर फिंकवाया। वार्ड पार्षद एवं नगरपालिका द्वारा आस्था के पर्व पर महिलाओं की सुविधाओं को देखते हुए उठाए गए इस कदम हेतु आभार व्यक्त किया है।

हार्ट चैकअप शिविर 31 मार्च रविवार को

झाबुआ। जिला पेंशनर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि रिदम हार्ट इस्टीट्यूट दाहोद एवं माॅ त्रिपुरा हाॅस्पीटल बीलीडोज झाबुआ के सहयोग से 31 मार्च रविवार को प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक माॅ त्रिपुरा हाॅस्पीटल के नवनिर्मित भवन में हार्ट चैकप शिविर का आयोजन किया जा रहा हे। जिसमें रिदम हार्ट संस्था की टीम डाॅ. अरविन्द शर्मा, डाॅ. आनंद आहुजा, डाॅ. निरव भालानी, डाॅ. चिराग शेठ, डाॅ. अनंत अग्रवाल, डाॅ. कौशल गांधी, डाॅ. संकेत सरैया, डाॅ. सुरेन्द्र पुनिया के अलावा डाॅ. लोकेन्द्रसिंह राठौर द्वारा अपनी सेवाये दी जायेगी। मात्र 50 रूपये में कार्डियोग्राम , ब्लड प्रेशर एवं शुगर की जांच कर परामर्श दिया जायेगा। श्री राठौर ने जिले के सभी पेंशनरो एवं वरिष्ठ नागरिको से इस शिविर का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

सेल्फी पाईंट पर सेल्फी लेकर दिया जा रहा मतदान करने का संदेष

jhabua news
झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान दिनांक 19 मई 2019 की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार मतदाताओं को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने का आह्वान किया जा रहा है। मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिला प्रषासन ने जगह-जगह सेल्फी पांईट तैयार कराए है। इन सेल्फी पाइंट पर आमजन द्वारा उत्साह पूर्वक मतदाता जागरूकता के लिए सेल्फी लेकर मतदान करने का संदेष दिया जा रहा है।

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने लिया मतदान करने का संकल्प

झाबुआ ।लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिले में स्वयं सहायता समूहो की महिलाओ द्वारा भी बैठके आयोजित कर ग्रामीण महिलाओ को मतदान दिनांक 19 मई 2019 मतदान करने के लिए संकल्प लेकर सभी से मतदान करने का आहवान किया जा रहा है।

एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा चैक पोस्ट पर वाहनो की तलाषी जारी
       
 झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 की तिथियां घोषित होने के साथ ही एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट सक्रिय हो गये है। एसएसटी दल एवं फ्लाइंग स्काॅट द्वारा झाबुआ जिले की चैक पोस्ट से गुजरने वाले प्रत्येक वाहन की तलाषी ली जा रही हैं।

स्वीप गतिविधियो के लिए  प्रषिक्षण 29 से 31 मार्च तक

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के तहत मतदाता जनजागरूकता अभियान के लिए जिले में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाकर आमजन को मतदान की जानकारी दी जा रही है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा के मार्गदर्षन एवं दिषा निर्देषानुसार लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिषत बढाने के लिए विधानसभा स्तर पर षासकीय सेवको को स्वीप गतिविधियो के लिए 29 से 31 मार्च तक दोपहर 1ः00 बजे से सायं 4 बजे तक प्रषिक्षण दिया जाएगा।

कटे, फटे व गुम हुए मतदान कार्ड दोबारा मुफ्त बनाये जायेंगे, 30 मार्च तक बीएलओ या ईआरओ को करें आवेदन

झाबुआ । लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान वोटर स्लिप के साथ मतदाता द्वारा अपना मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र प्रस्तुत करना है। जिन मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र 10-15 साल पूर्व बने थे पुराने है यदि वह खराब हो गए है या गुम हो गए हो ऐसे मतदाता अपने डुप्लीकेट ईपिक कार्ड बनवा सकते है। कलेक्टर द्वारा कलेक्ट्रेट में इस कार्य के लिए एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। बीएलओ मतदान केन्द्र पर डुप्लीकेट ईपिक के लिए आवेदन लेंगे तथा निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। संबंधित ईआरओ द्वारा प्राप्त आवेदनों पत्रों का निराकरण कर 1 अप्रैल 2019 को डुप्लीकेट ईपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से कराया जायेगा। यह कार्ड मुफ्त बनाये जायेंगे।

ई.व्ही.एम. तथा व्ही.व्ही.पेट का प्रथम रेन्डमाइजेशन 30 मार्च को

झाबुआ 28 मार्च 2019/ लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का प्रथम रेन्डमाइजेशन 30 मार्च को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति में किया जावेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिपाहा ने राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों को इस रेन्डमाइजेशन के दौरान उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया है। उक्त कार्य के दौरान सभाकक्ष में मोबाईल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक 30 मार्च को

झाबुआ ।  लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए मीडिया प्रतिनिधियो की बैठक 30 मार्च को दोपहर 1ः00 बजे से कलेक्टर कार्यालय मे कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रबल सिपाहा की उपस्थिति में आयोजित की जाएगी।

गर्मीयों में लू से बचाव तथा इनके प्राथमिक उपचार के लिये आवश्यक सलाह

झाबुआ । स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले की आम जनता को गर्मी में लू से बचाव और इनके प्राथमिक उपचार के लिए सलाह दी गई है कि सीधी धूप मे जाने से बचे। घर के अंदर हवादार, ठंडे स्थान पर रहे। पंखे का उपयोग करे, अधिक तापमान होने पर ठंडे पानी से नहाये तथा कूलर या एयरकंडिशन का प्रयोग करे। हल्के रंग के ढीले व पतले वस्त्रो का प्रयोग करे। धूप मे जाने से पहले सिर को छाते, कपडे अथवा टोपी से ढके। जूते- चप्पल तथा नजर के काले चश्मे का प्रयोग करे। भोजन करके एवं पानी पीकर ही बाहर निकले। पानी का अधिक मात्रा मे सेवन करे तथा प्यास लगने का इंतजार न करे। अधिक से अधिक पेय पदार्थ (नान अल्कोहाॅलिक) जैसे नींबू पानी, लस्सी, छाछ, जलजीरा, आम पना, दही नारियल पानी आदि का सेवन करे। फल तथा सब्जी जिनमें पानी की मात्रा अधिक होती है (तरबूज, खरबूज, खीरा, अनानास, संतरा, अंगूर आदि) का अधिक मात्रा मे सेवन करे। शिशूओ तथा बच्चो, 60 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरूषों, घर के बाहार काम करने वाले, मानसिक रोगियों तथा उच्च रक्तचाप वाले मरीजों का विशेष ध्यान रखें। बंद गाडी के अंदर का तापमान बाहर से अधिक होता है इसलिए कभी भी किसी को बंद, पार्किंग मे रखी गाडी में अकेला ना छोडे। यदि बाहर कार्य करना अति आवश्यक हो तो- बाहरी गतिविधिया सुबह व शाम के समय मे ही  करे। अत्याधिक शारीरिक श्रम वाली गतिविधियाॅ दिन के अधिकतम तापमान वाले घंटो मे न करे। बहुत अधिक भीड, गर्म घुटन भरे कमरों, रेल, बस आदि की यात्रा गर्मी के मौसम मे अत्यावश्यक होने पर ही करे। यदि कोई व्यक्ति लू तापघात से प्रभावित होता है, तो उसका तत्काल निचे दिये गये तरीके से उपचार करे । रोगी को तत्काल छायादार जगह पर कपडे ढीले कर लिटा दे एवं हवा करे। रोगी को होश मे आने पर, आने की दशा मे उसे ठण्डे पेय पदार्थ जीवन रक्षक घोल, कच्चा आम का पना आदि दे। प्याज का रस एवं जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण हेतु मला जा सकता है। रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये यदि संभव हो ,तो उसे ठण्डे पानी से स्नान कराये या उसके शरीर पर ठण्डे पानी की पट्टीयाॅ रखकर पूरे शरीर को ढॅक दे। इस प्रक्रिया को तब तक दोहराए जब तक की शरीर का ताप कम नही हो जाता है। उपरोक्त उपचार से यदि मरीज ठीक नही होता है, तो उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्था मे उपचार करवाये।

मार्च के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय व्यवस्था के निर्देश जारी, 29 मार्च तक ही देयक स्वीकार किये जायेंगें

झाबुआ ।संचालनालय कोष एवं लेखा में मार्च 2019 के अंतिम कार्य दिवसों में कोषालय में देयकों की प्रस्तुति एवं भुगतान की व्यवस्था के संबंध में निर्देश जारी किये हैं। जारी निर्देशानुसार दिनांक 29.03.2019 को सायं 5ः30 बजे के पश्चात कोषालय में कोई देयक स्वीकार नहीं किये जायेगंे। उक्त अवधि के पश्चात केवल वित्त विभाग/आयुक्त कोष एवं लेखा की अनुमति से ही देयक प्राप्त किये जा सकेंगें। दिनांक 31.03.2019 को कोषालय आंतरिक कार्य एवं भुगतान करने हेतु सायं 6 बजे अथवा कार्य समाप्ति तक खुले रहेंगें। इसके साथ ही एजेन्सी बैंक दिनांक 31.03.2019 को खुले रहेंगे तथा शासकीय राजस्व प्राप्त करेंगें।

01 अप्रैल से प्रारंभ होगा नवीन षिक्षण सत्र

झाबुआ । सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने समस्त प्राचार्य एवं विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को निर्देष जारी कर नवीन षिक्षण सत्र 01 अप्रैल 2019 से प्रारंभ करने के निर्देष दिये है। जारी निर्देष में छात्रावास एवं आश्रमों में नवीनीकरण प्रवेष प्रक्रिया प्रारंभ कर कार्यवाही पूर्ण कर ली जाये। प्रवेष प्रक्रिया में निवासरत् छात्रों का प्रोफाईल रजिस्ट्रेषन आॅनलाईन की कार्यवाही 30 अप्रैल 2019 तक पूर्ण करने के निर्देष भी दिये गये है।

जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा छठी की परीक्षा 6 अप्रैल को

झाबुआ ।  जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के प्राचार्य श्री अब्दुल हमीद ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 छठी की प्रवेष परीक्षा झाबुआ जिले के 7 परीक्षा केन्द्रो पर 06 अप्रैल 2019 को आयोजित की जायेगी। कक्षा छठी में प्रवेष परीक्षा के लिए प्रवेष-पत्र नवोदय विद्यालय समित की वेबसाइट www.nvsadmissionclasssix.in या navodaya.gov.in  से डाउनलोड किये जा सकते है। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपने पंजीकरण संख्या को यूजरनेम एवं जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके लाॅगिन करके प्रवेष-पत्र डाउनलोड कर सकते है। अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय झाबुआ-1 के कर्यालय से संपर्क कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: