मधुबनी : हेमन ट्रोफी चयन के लिये चल रहा है कैम्प - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 मार्च 2019

मधुबनी : हेमन ट्रोफी चयन के लिये चल रहा है कैम्प


मधुबनी (आर्यावर्त संवाददाता) पण्डौल के कामेश्वर उच्च विद्यालय मैदान में मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के जिला टीम के चयन हेतु हेमन  ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला संघ ने जिला लीग प्रतियोगिता एवं पूर्व के प्रदर्शन के आधार पर 36 खिलाड़ियों का सूची प्रकाशित की गई थी और जिले से संबंध सभी क्लबों को कहा गया था ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और उनका नाम लिस्ट में नहीं आया उन्हें सचिव के द्वारा अग्रसारित कराकर क्लब भेज सकता है कुल 51 खिलाड़ी इस कंडीशनिंग कैंप में भाग ले रहे हैं और कैंप में चयनकर्ता जिला संघ के पदाधिकारी की मौजूदगी में चयन प्रक्रिया चालू है यह अगले 2 दिन और चलेगा और उसके बाद अंतिम टीम की घोषणा की जाएगी। बिहार की ओर से रणजी खेलने वाले उत्कर्ष भास्कर राज्य को प्रतिनिधित्व करने वाले कई खिलाड़ी जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं।  जिला संघ के सचिव काली चरण ने बताया की बिहार के अंतर जिला टूर्नामेंट हेमन ट्रॉफी 10 मार्च से घोषित की गई है और जिसमें जिला की टीम की अंतिम रूप रेखा तैयार की जा रही है। मौके पर उपाध्यक्ष अशोक क्षयादव  संयोजक नवीन गुप्ता राजेश रंजन उर्फ रिंकू जी, मुकेश ठाकुर , मिहिर चंद्र झा, जयप्रकाश झा, रविंद्र कुमार सिंह , ओंकार नाथ झा , सतीश कुमार , और नामित 51 खिलाड़ी मौजूद थे । 

कोई टिप्पणी नहीं: